Sachin Tendulkar Biography in Hindi,
सचिन तेंदुलकर की जीवनी
Biography Of Sachine Tendulkar |
Sachin Tendulkar's birth, early life, family :-
सचिन तेन्दुलकर का जन्म, प्रारंभिक जीवन, परिवार :–
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को राजापुर के मराठी ब्राह्मण परिवार में दादर, मुंबई के निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था। सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर महाराष्ट्र के सबसे प्रसिद्ध उपन्यासकार थे और उनकी माँ रजनी एक बीमा एजेंट थीं। उनके पिता ने सचिन देव बर्मन के नाम पर उनका नाम सचिन रखा था, जोकि उनके पसंदीदा संगीत निर्देशक थे। सचिन अपने 4 भाई व बहन में सबसे छोटे हैं, उनके बड़े भाई नितिन व अ त और उसके बाद उनकी बहन सविता हैं। 1995 में सचिन तेंदुलकर का विवाह अंजलि तेंदुलकर से हुआ। सचिन के दो बच्चे हैं - सारा और अर्जुन।
Sachin Tendulkar Information in Hindi :-
सचिन तेंदुलकर की वनी एक नजर में :–
Full name of Sachin Tendulkar :-
सचिन तेन्दुलकर का पूरा नाम :- सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
Birth of Sachin Tendulkar :-
सचिन तेन्दुलकर का जन्म :- 24 अप्रैल, 1973, मुंबई
Sachin Tendulkar's father Name :-
सचिन तेन्दुलकर के पिता का नाम :- रमेश तेंदुलकर
Sachin Tendulkar's mother Name :-
सचिन तेन्दुलकर के माता का नाम :- रजनी तेंदुलकर
Sachin Tendulkar's wife's name :-
सचिन तेन्दुलकर की पत्नी का नाम :- अंजली तेंदुलकर
Name of Sachin Tendulkar's child :-
सचिन तेन्दुलकर के बच्चे का नाम :- अर्जुन तेंदुलकर, सारा
Master Blaster Sachin Tendulkar |
Sachin Tendulkar's Childhood :-
सचिन तेन्दुलकर का बचपन :-
सचिन ने अपने बचपन के कुछ साल बांदा ईस्ट के साहित्य सहवास सहकारी आवास सोसायटी में व्यतीत किए। सचिन वर्तमान की तुलना में अपने बचपन में बिल्कुल विपरीत थे, क्योंकि उन्हे स्कूल में लड़ाई करना या स्कूल में पहली बार आने वाले बच्चों का धमकाना पसंद था।
अपनी किशोरावस्था में सचिन जॉन मैकनेरो, जो अमेरिका के प्रमुख टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं, के बहुत बड़े प्रशंसक थे। अ त ने सचिन के शरारती स्वभाव को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया और उन्हें वर्ष 1984 में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी दिखाने पर जोर दिया। उन्होंने सचिन की रमाकांत आचरेकर से भेंट करवाई, जो अपने समय के सबसे प्रसिद्ध क्लब क्रिकेटर के साथ-साथ एक बेहतरीन कोच भी थे। रमाकांत आचरेकर दादर के शिवा पार्क में क्रिकेट का अभ्यास करवाते थे।
आचरेकर ने सचिन की प्रतिभा को देखा, जो उन्हें काफी पसंद आयी, उसके बाद उन्होंने सचिन से शारदाश्रम विद्यामंदिर (इंग्लिस) माध्यमिक स्कूल को छोड़कर, अपने स्कूल में प्रवेश लेने के लिए कहा, जो दादर में ही स्थित था। यह स्कूल स्थानीय क्रिकेट मंडली में शीर्ष पर था और उस समय, यहाँ से कई प्रसिद्ध क्रिकेटर उभरकर सामने आए थे। इससे पहले, सचिन ने बांद्रा ईस्ट के भारतीय एजुकेशन सोसाइटी के न्यू इंग्लिश स्कूल में अध्ययन किया था।
Sachin Tendulkar With Family |
सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय :-
Sachin Tendulkar's real name :-
सचिन तेंदुलकर का वास्तविक नाम :- सचिन रमेश तेंदुलकर
Surname of Sachin Tendulkar :-
सचिन तेंदुलकर का उपनाम :- मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान (God of cricket) और लिटिल मास्टर
Business of Sachin Tendulkar :-
सचिन तेंदुलकर का व्यवसाय :- पूर्व भारतीय क्रिकेटर
Sachin Tendulkar's Physical Structure :-
सचिन तेंदुलकर का शारीरिक संरचना :-
Sachin Tendulkar's Height :-
सचिन तेंदुलकर का लम्बाई :- 165Cm, 1.65Mit, 5’ 5” Foot
Sachin Tendulkar's Weight :-
सचिन तेंदुलकर का वजन/भार :- 62 कि० ग्रा०
Sachin Tendulkar's Chest :-
सचिन तेंदुलकर का छाती :- 39 इंच
Sachin Tendulkar's Waist :-
सचिन तेंदुलकर का कमर :- 30 इंच
Sachin Tendulkar's Byceps :-
सचिन तेंदुलकर का डोले :- 12 इंच
Sachin Tendulkar's Eye Color :-
सचिन तेंदुलकर का आँखों का रंग :- गहरा भूरा
Sachin Tendulkar's Hair Color :-
सचिन तेंदुलकर का बालों का रंग :- काला
Sachin Tendulkar's Jersey No :-
सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर :- 10 (भारत)
सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर :- 10 (आईपीएल, मुंबई इंडियंस
Sachin Tendulkar Education :-
सचिन तेन्दुलकर की शिक्षा :–
अपनी शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर पढ़ाई में काफी अच्छे नहीं थे। वे एक मध्यम श्रेणी के विद्यार्थी थे। इनकी शुरुआती शिक्षा बांद्रा की इंडयिन एजुकेशन सोसायटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई थी।
वहीं बाद में महान क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच रमाकांत आचरेकर ने सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें दादर के ही शारदाश्रम विद्या मंदिर हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी, दरअसल इस स्कूल की क्रिकेट टीम काफी अच्छी है और इस स्कूल से कई प्रतिष्ठित और बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं।
इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए सचिन तेंदुलकर मुंबई के खालसा कॉलेज चले गए और फिर इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही रोक दिया और क्रिक्रेट के क्षेत्र में न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि दुनिया को अपने क्रिकेट खेलने के कौशल से हैरत में डाल दिया। उनकी विलक्षण और अद्भुत क्रिकेट खेल प्रतिभा के चलते ही आज उन्हें ”क्रिकेट के भगवान” की संज्ञा दी जाती है।
Sachin Tendulkar Marriage Life :-
सचिन तेंदुलकर का वैवाहिक जीवन :–
सचिन तेंदुलकर जब 17 साल के थे, तब वे पहली बार अंजली तेंदुलकर से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे, और फिर इसके करीब 5 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। आपको बता दें कि अंजली तेंदुलकर एक मशहूर बिजनेसमैन अशोक मेहता की बेटी हैं जो कि एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।
वहीं एक मेडिकल छात्रा होने के चलते शुरुआत में तो अंजली तेंदुलकर की क्रिकेट के क्षेत्र में कोई खास रुचि नहीं थी, और उन्हें यह भी नहीं पता था कि सचिन एक क्रिकेटर हैं। हालांकि बाद में अंजली क्रिकेट में रुचि लेने लगी थीं। वहीं सचिन ने काफी कम उम्र में ही अपनी अद्भुत क्रिकेट खेल प्रतिभा से अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।
इसलिए दोनों का मिलना इतना आसान नहीं था, क्योंकि ये दोनों जहां पर भी जाते थे, वहां उन दोनों को फैन घेर लेते थे। वहीं शादी से पहले जब सचिन अपने इंटरनेशनल ट्रिप पर व्यस्त रहते थे, तब अंजली सचिन से बात करने के लिए लव लैटर भी लिखती थीं। 24 मई, 1995 में दोनों एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बाद दोनों को दो बच्चे पैदा हुए जिनके नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है। आज उनका परिवार एक खुशहाल वन रहा है।
Sachin Tendulkar's tour of cricket begins :-
सचिन तेन्दुलकर का क्रिकेट की यात्रा का शुभारंभ :-
आचरेकर ने सचिन को सुबह स्कूल से पहले और शाम को स्कूल के बाद अभ्यास कराना शुरू किया। तेंदुलकर चार घंटों तक अभ्यास करते थे और जब भी वे थक जाते थे, तो आचरेकर सचिन को प्रलोभित करने के लिए स्टंप के शीर्ष पर एक रुपए का सिक्का रख देते थे। रुपया रखने के बाद आचरेकर कहते कि अगर वह उनको आउट न कर पाएं, तो वह सिक्का उनका हो जाएगा और इस तरह सचिन ने उनसे 13 सिक्के ते, जिसे आज भी सचिन अपनी सबसे अमूल्य संपत्ति मानते हैं। अभ्यास को ज्यादा समय देने के लिए सचिन ने अपने चाचा और चाची के साथ रहने का फैसला किया, जो शिवा पार्क के निकट रहते थे।
Sachin Tendulkar Cricket Career :-
सचिन तेन्दुकर का क्रिकेट करियर :–
सचिन तेंदुलकर की अद्भुत खेल प्रतिभा से हर खिलाड़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है, उन्होंने बेहद कम उम्र से ही अपनी खेल कौशल को निखारने और अपने महान क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी शुरु कर दी थी। हालांकि, उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता, बड़े भाई और उनके कोच रमाकांत आचरेकर ने उनका काफी सहयोग दिया है।
साल 1988 में भारत के इस महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्टेट लेवल के मैच में मुंबई की तरफ से खेलकर अपने करियर की पहली सेंचुरी मारी थी। वहीं पहले ही मैच में उनका नेशनल टीम के लिए चयन किया गया था। इसके करीब 11 महीने के बाद उन्होंने पहली बार भारतीय टीम की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था, जो कि उस समय की सबसे बेहतरीन टीम में से एक मानी जाती थी।
इसी सीरीज में पहली बार सचिन ने साल 1990 में वनडे टेस्ट मैच खेला। इसके साथ ही सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेलकर कम उम्र में सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
सचिन के वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर इन्हें साल 1996 में वर्ल्ड कपमें टीम इंडिया का कैप्टन बना दिया गया। हालांकि, इसके 2 साल बाद साल 1998 में ही सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन साल 1999 में उन्हें फिर से इंडियन टीम का कैप्टन बनाया गया। आपको बता दें कि कैप्टनशिप के दौरान सचिन ने 25 में से सिर्फ 4 ही टेस्ट मैच में ही सफलता हासिल की थी, जिसके चलते उन्होंने फिर कभी कैप्टनशिप नहीं करने का फैसला लिया था।
साल 2001 में सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिन्हें वन डे मैच में 10 हजार रन बनाए।
साल 2003 में, सचिन तेंदुलकर ने 11 मैचों में करीब 673 रन बनाए और टीम इंडिया को त के करीब तक पहुंचाने वाले सभी के पसंदीदा खिलाड़ी बन गए। यह वर्ल्ड कप इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसमें भारत त नहीं सका था, हालांकि सचिन को इसमें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। वहीं इसके बाद सचिन तेंदुलकर की ख्याति काफी बढ़ गई थी, और अब तक वे सबके चहेते खिलाड़ी बन चुके थे।
भारत के इस महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कई मैच खेलें और इस दौरान उन्हें कई संघर्षों का भी सामना करना पड़ा। हांलाकि, इन सबका सचिन तेंदुलकर पर कोई असर नही पड़ा और वे लगातार अपने खेल कौशल को निखारने में लगे रहे।
साल 2007 में मास्टर ब्लास्टर ने टेस्ट मैच में 11 हजार रन बनाने का शानदार रिकॉर्ड बनाया एवं साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए डबल सेंचुरी मारकर सीरीज में 482 रन बनाए। और इसी के साथ यह वर्ल्ड कप भारत के नाम रहा।
सचिन तेंदुलकर, अपने करियर में खेले गए सभी वर्ल्डकप में 2 हजार रन और 6 सेंचुरी मारने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
Sachin Tendulkar Retirement :-
सचिन तेन्दुलकर का क्रिकेट से संयास :–
देश के दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 23 दिसम्बर को 2012 को वन-डे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी और जनवरी 2013 में मुंबई के अपने आखिरी टेस्ट मैच में 74 रनों की शानदार पारी खेलते हुए क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
उनके लाखों फैन का दिल टूट गया। आपको बता दें कि वे अपने क्रिकेट करियर में करीब 34 हजार रन और 100 सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है।
Sachin Tendulkar's favourite things :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा चीजें :-
Sachin Tendulkar's favorite cricketers :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा क्रिकेटर्स :- बल्लेबाज- सुनील गावस्कर, सर विवियन एलेक्जेंडर रिचर्ड्स,
Sachin Tendulkar's favorite Boller :-
सचिन तेन्दुलकर का गेंदबाज :- वसीम अकरम, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस
Sachin Tendulkar's favorite cricket ground :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड :- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससी ) और वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
Sachin Tendulkar's favorite dish :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा व्यंजन :- बॉम्बे डक, झींगा करी, केकड़ा मसाला, कीमा पराठा, लस्सी, चिंग्री प्रोन्न्स, मटन बिरयानी, मटन करी, बैंगन भरता, सूशी (Sushi)
Sachin Tendulkar's favorite actor :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा अभिनेता :- अमिताभ बच्चन, आमिर खान, नाना पाटेकर
Sachin Tendulkar's favorite actoress :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा अभिनेत्री :- माधुरी दिक्षित
Sachin Tendulkar's favourite Bollywood film :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मे :- शोले
Sachin Tendulkar's favourite Hollywood film :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा हॉलीवुड फिल्मे :- Coming To America
Sachin Tendulkar's favourite musician :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा संगीतकार :- किशोर कुमार, सचिन देव बर्मन, बप्पी लाहिरी, डायर स्ट्रेट्स
Sachin Tendulkar's favourite song :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा गीत :- बप्पी लाहिरी द्वारा "याद आ रहा है तेरा प्यार"
Sachin Tendulkar's favourite Colour :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा रंग :- नीला
Sachin Tendulkar's Favourite Perfume :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा इत्र :- Comme des Garcons
Sachin Tendulkar's favourite restaurant :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा रेस्तरां :- बुखारा, मौर्या शेरेटन, दिल्ली
Sachin Tendulkar's favourite hotel :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा होटल :- पार्क रॉयल डार्लिंग, सिडनी
Sachin Tendulkar's favourite Place :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा स्थल :- न्यू लैंड, मसूरी
Sachin Tendulkar's favourite game :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा खेल :- क्रिकेट, लॉन टेनिस, फॉर्मूला 1
Sachin Tendulkar's favourite tennis player :-
सचिन तेन्दुलकर का पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी :- जॉन मैकेनरो और रोजर फेडरर
Sachin Tendulkar BioGraphy in hindi
Sachin Tendulkar's World Record :-
सचिन तेन्दुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड :-
1) मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ १०० वाँ शतक किया।
2) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।
3) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा (१८००० से अधिक) रन बनाये।
4) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा ४९ शतक किये।
5) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व कप मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन।
6) सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक
7) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ५ नवम्बर २००९ को १७५ रन की पारी मे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में १७ हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
8) सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान।
9) टेस्ट क्रिकेट १३००० रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर।
10) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज।
11) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच।
12) अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबलो में सबसे ज्यादा ३०००० रन बनाने का कीर्तिमान।
Sachin Tendulkar Awards & Achievements :-
सचिन तेन्दुलकर का पुरूस्कार :-
• 1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा
• 1997-98 – रा व गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान
• 1999 – पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2014 – भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
0 टिप्पणियाँ