DMCA.com Protection Status अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में भर्ती हैं Amitabh Bachchan Hospital Me Bharti Amitabh Bachchan admitted to Nanavati hospital A

Amazon

Translate

अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में भर्ती हैं Amitabh Bachchan Hospital Me Bharti Amitabh Bachchan admitted to Nanavati hospital A

अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल  में भर्ती हैं 

Amitabh Bachchan admitted to Nanavati hospital

अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल  में भर्ती हैं   Amitabh Bachchan Hospital Me Bharti Amitabh Bachchan admitted to Nanavati hospital A
Add caption



अमिताभ बच्चन , 75 फीसदी लीवर नहीं करता है काम


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के लीवर में समस्या की वजह से उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल अमितभा बच्चन के पेट में अचानक से दर्द होने लगा था, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें मंगलवार देर रात 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि अमिताभ बच्चन के लीवर में कुछ दिक्कत है, जिसका वह काफी समय से इलाज करा रहे हैं। मंगलवार देर रात जब अमिताभ बच्चन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें स्पेशल रूम में रखा गया है।



कब से और किस होस्पिटल में भर्ती हैं ?


 मंगलवार सुबह 3 बजे से 'नानावती हॉस्पिटल' में भर्ती हैं
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के 'नानावती हॉस्पिटल' में भर्ती हैं, जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। खबर आ रही हैं कि, अमिताभ को मंगलवार सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें सिर्फ उनके करीबी परिवार के रिश्तेदार ही अस्पताल में मिलने के लिए जा रहे हैं।  


खुद अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा Amitabh revealed  

इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा था कि 'मुझे ये कहते हुए बुरा नहीं लगता है कि मैं ट्यूबरकुलोसिस और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित रहा हूं। मेरे लिवर का 75 हिस्सा खराब है और मैं केवल 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं। टीबी जैसी बीमारियों का इलाज होता है। मुझे 8 साल तक नहीं पता था कि मैं टीबी से पीड़ित हूं। जो मेरे साथ हुआ, किसी के साथ ना हो। अगर आप जांच नहीं कराते तो आपको कुछ भी मालूम नहीं होगा और ना ही इसका इलाज हो पाएगा।'


           यह भी पढ़े 

       Dushera Kyu Manaya Jata Hai  

       Hima das's Biodata

       Prabhas's Biodata



 Amitabh Bachchan Hospital Me

 कब लगी थी चोट ?


शूटिंग के दौरान लगी थी चोट
बता दें कि फिल्म 'कुली' के एक सीन के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी। 37 साल पहले, सेट पर फाइट सीट के दौरान विलेन का पंच बिग बी के पेट में जोर से लगा था और वे मेज से जा टकराए थे। इससे उनके पेट में गंभीर चोट आई थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तब अमिताभ बच्चन की जान पर बन आई थी। इस सीन में तब अमिताभ के सामने विलेन के रूप में पुनीत इस्सर थे। वह फाइट सीन अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच था।






 

Amitabh Bachchan admitted to Nanavati 

hospital from Tuesday Morning

 इन दिनों बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन 'KBC' के अलावा अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में भी काफी बिजी हैं, लेकिन अब जो बिग बी को लेकर खबर आ रही है, उसे जानकर उनके फैंस परेशान हो सकते हैं। जी हां खबर आ रही है कि, अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। आपको बता दे कि, बिग बी को रुटीन चेकअप के लिए मंगलवार सुबह 3 बजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इतना ही नहीं बिग बी को हॉस्पिटल में अभी कुछ और दिन रखा जाएगा। खबरें ये भी आ रही हैं कि, शायद अमिताभ को हॉस्पिटल से रविवार को ही छुट्टी मिलेगी।





 Amitabh Bachchan Hospital Me

 अमिताभ के हॉस्पिटल में भर्ती करवाने वाली बात को काफी सीक्रेट रखा गया है, इस बात को इतना सीक्रेट रखा गया कि बॉलीवुड के बाकी सितारों को भी इस बात की जानकारी नहीं है। मुंबई के नानावती अस्पताल में जहां बिग बी को रखा गया है, वहां किसी को भी आने-जाने री इजाजत नहीं है। लेकिन फैंस अब इस बात पर चिंता जता रहे हैं कि, अगर ये सिर्फ रुटीन चेकअप है तो, इतने दिनों तक बिग बी को अस्पताल में क्यों रखा जा रहा है और सुबह के 3 बजे उन्हें हॉस्पिटल क्यों लाया गया।






इसके अलावा बात करे बिग बी के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वो टीवी के पॉपुलर शो 'Kaun Banega Crorepati 11' को होस्ट करने के साथ-साथ ढेर सारी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। जिसमें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', सूजीत सरकार की 'गुलाबो-सिताबो' और डायरेक्टर रूमी जाफरी की 'चेहरे' जैसी फिल्में शामिल हैं।


 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन




अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन, 4 दिन पहले रूटीन चेक-अप के लिए हुए थे भर्ती

शुक्रवार को भी अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि अमिताभ बच्चन की सेहत बिल्कुल ठीक और परेशानी की कोई बात नहीं है | अब देर रात वो डिस्चार्ज हो गए हैं |

Amitabh Bachchan discharged from Nanavati Hospital



मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है | वो रूटीन फुल बॉडी चेक-अप के लिए मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती हुए थे | अब शनिवार की देर रात वो पत्नी जया बच्चन और बेट अभिषेक के साथ घर लौटे |





अमिताभ बच्चन बीते करीब चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे | ऐसे में उनकी सेहत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे | शुक्रवार की शाम ऐसी खबरें आई थीं कि अस्पताल की तरफ से बिग का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है |







Amitabh Bachchan leaves from Nanavati Hospital after being discharged from the hospital following a routine check up |







सूत्र ने बताया कि अस्पताल द्वारा इससे संबंधित एक पत्र तैयार कर लिया गया था, जिसे मीडिया को दिया जाना था | मगर जब अमिताभ के पास उनकी सहमति के लिए ये पत्र पहुंचा, तो उन्होंने इसे अप्रूव करने से मना कर दिया और अस्पताल प्रशासन से कहा कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है और इससे संबंधित जानकारी वो उचित समय पर खुद ही देंगे |





शुक्रवार को भी अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि अमिताभ बच्चन की सेहत बिल्कुल ठीक और परेशानी की कोई बात नहीं है |





अमिताभ बच्चन के डिस्चार्ज होने के बाद अब उनके करोड़ों चाहने वालों ने राहत की सांस ली होगी | उनके चाहने वाले उनकी सेहत को लेकर दुआएं कर रहे थे |


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ