सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए और ट्रेंड्स बन जाए पता नहीं | JCB की खुदाई की अपार सफलता के बाद अभी फेस एप ट्रेंड कर रहा है| इस ऐप में एक ऐसा फीचर है जो यह बताता है की आपका चेहरा बुढापे मैं कैसा दिखेगा | ओल्ड ऐज फ़िल्टर वाली तस्वीरों की बाढ़ आइ हुई है प्रोफाइल खोलते ही बूढ़े चेहरों को देख कर ऐसा लग रहा है की जैसे किसी टाइम मशीन के इस्तेमाल से हम 50 साल आंगे पहुचं गये हो | इस फीचर की वजह से ही यह एप भारत में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है #Face app challange के नाम से | गूगल प्ले स्टोर मैं यह एप अभी टॉप ट्रेंडिंग मैं से एक है और फोटोग्राफी वाले सेक्शन में तो यह एप टॉप पर है | FaceApp फ्री कैटेगरी में no 1 पर है | SARAHAH एप के बाद इससे ज्यादा वायरल शायद ही कोई एप हुआ हो |
FaceApp Kya Hai – What is FaceApp in Hindi? |
फेस एप क्या है ?
फेस एप एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट) आधारित फोटो एडिटेड एप्स है इसे Feb 14 2017 मैं लॉन्च किया गया था लेकिन यह एप अब वायरल हो रहा है | फेस एप को गूगल प्ले स्टोर से करीब 11 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड या किया जा चुका है और इसकी संख्या लगता है बढ़ रही है | इस एप के जरिए खुद को बुड्ढा या जवान दिखा सकते हैं | आप अपना जैंडर भी बदल सकते हैं , इसके साथ हैं आंखों का रंग , कूल स्टाइल , हेयर स्टाइल , हॉलीवुड , दाढ़ी मूछ जैसे कई फिल्टर इसमें दिए गए हैं | सिंगल टच या टैब तब से बैकग्राउंड कलर बदला जा सकता है | सोशल मीडिया पर लोग सबसे ज्यादा ओल्ड एज फिल्टर यूज कर रहे हैं और इस फिल्टर की वजह से ही यह एप पॉपुलर हो रहा है |
फेस एप कहाँ से डाउनलोड करे और कैसे इस्तेमाल करें
यदि आप इस एप का नाम तलास कर रहे हो तो हम आपको बता दे की यह एप FaceApp के नाम से ही मौजूद है यह एक फ्री ऐप है जिसमें आप एप्पल के एप स्टोर या फिर गूगल के एंड्राइड प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | इस ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और आसानी से इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं |
फेस एप के दो वर्जन है :-
(1) बेसिक वर्जन - बेसिक वर्जन वाला ऐप फ्री है जिसमें 21 फिल्टर दिए गए हैं
(2) प्रो वर्जन - प्रो वर्जन इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे इस भजन में 21 के अतिरिक्त 28 फ़िल्टर दिए गए है |
प्रो वर्जन के 3 दिन तक फ्री इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बाद इस्तेमाल के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे Android App पर महीना का सब्सक्रिप्शन ₹ 299 का है | साल भर के लिए ₹ 1599 है | और हमेशा के लिए (ऑल टाइमिंग) 3099 रुपया है जिसमें आप को मिलता है –
· Full – size filters
· Filter updates
· Mix and match style
· Ad-free experience
Face App इस्तेमाल करने का शर्ते :-
फेस ऐप को जब आप इस्तेमाल करते हैं तो उसे आपकी तस्वीर किसी भी परपस के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाती है इसकी पॉलिसी इंसाफ सबको आती है कि यूजर की फोटोस और डाटा कंपनी के पास रहेगी और इसे विज्ञापन के लिए नहीं बेचा जाएगा हालांकि यह भी कहा गया है कि कंपनी की इसकी जरूरत पड़े तो वह यूजर का डाटा यूज कर सकती है यानी फेस एप यूजर का किसी भी तस्वीर या डाटा का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए कर सकती है |
Face App से प्राइवेसी को खतरा ?
है जब आप फेस एप पर अपना फोटो बदलने के लिए भेजते हैं तो यह फेस एप सरवर तक जाता है फेस एप यूजर की तस्वीर को चुनकर अपलोड करता है इसमें मशीन लर्निंग और एल्गोरिथम के जरिए बदलाव किया जाता है इसमें सरवर का इस्तेमाल होता है इसमें आप फोटो क्लिक और अपलोड भी कर सकते हैं दरअसल आप उस ऐप को एक फोटो ही नहीं बहुत कुछ दे रहे होते हैं इस तस्वीर का उस वक्त तो लगता है कि निज इस्तेमाल हो रहा है लेकिन बाद में इसका सार्वजनिक इस्तेमाल भी किया जा सकता है इस ऐप के ट एंड कंडीशन को माने तो यह एक एप आपके फोन से सूचनाओं को हासिल कर सकता है जरूरत पड़े तो इन्हें अपने विज्ञापन में इस्तेमाल कर सकता है संभव है कि यह आपकी आदतों और रुचि ओ को रुचि ओ को समझने की कोशिश कर रहा है ताकि विज्ञापन में इस्तेमाल किया जा सके इसे मार्केटिंग के हथियार के तौर पर भी देखा जा सकता है लोग क्या कर रहे हैं लोग क्या और कर रहे हैं इस ऐप के बारे में कोई लोग इस बात की चिंता भी जता रहे हैं कि एप यह एप आपके फोन की सारी तस्वीरें को तक पहुंचाता है कोई लोग यह भी दावा कर रहे हैं इस एप को खोलते हैं इंटरनेट पर सारी तस्वीर अपलोड होने लग रही है हालांकि आईओएस और आईफोन में जब भी कॉल आता है कि यह विकल्प आता है कि किन किन तस्वीरों को हैंड ओवर करना चाह रहे हैं और इन तस्वीरों को नहीं
इस ऐप को लेकर अमेरिकी सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक सुमन ने फेस एप की जांच की मांग की है | ट्विटर पर ट्विट कर सुमन ने लिखा है ‘यह बहुत ही चिंताजनक हैं अमेरिकी नागरिकों को के निजी डेटा विदेशी ताकत हासिल कर रही हैं’ सुमन ने जांच की मांग कब की की है जब डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने कथित रूप से 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के में इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है
FaceApp Kaise use Kare – (How to Use FaceApp)? |
फेस एप कंपनी का क्या कहना है?
इस बात को अपने फेस एप ने सिरे से खारिज कर दिया है | यह एप रूस की सेंट पीटर्सवर्ग में स्थित कंपनी वायरलेस लैब की है जिसमें जिसके फाउंडर है इस कंपनी का कहना है कि लोगों की तस्वीरें स्थाई रूप से स्टोर नहीं की जा सकती रही है और ना हीं पर्सनल डाटा में सेंधमारी की जा रही है कंपनी का कहना है यूजर जिन तस्वीरों को चुन रहे हैं यह एप वही तस्वीरों एडिटिंग की जा रही है
फेस एप कोई नया नहीं है
फेस एप कोई नया नहीं है एथलीसिटी फिल्टर को लेकर 2 साल पहले या विवाद में आया था इसमें एक नस्ल से दूसरे नस्ल में चेहरा बदलने का फ़िल्टर था हालांकि फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी के एक रिसेर्चेर का कहना है की फेस एप केबल वही तस्वीर लेता है लेता है जो यूजर सबमिट करते हैं |
सेलिब्रिटी भी इस्तेमाल कर रहे है
Kya FaceApp Ko Use Karna Safe Hai?
|
भारत में आम लोगो के साथ ही कई सेलिब्रिटी भी इस एप का इस्तेमाल कर रहे है | अर्जुन कपूर , वरुण धवन ,आयुष्मान खुराना सहित कई लोग ने इस एप का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पे फोटो शेयर की है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है |
फेस एप से कैसे डिलीट करें अपना डेटा :-
अगर आपने अपने दोस्तों को देखा देखी मैं या उत्साह में आकर फेस ऐप डाउनलोड किया है और आपको लगता है की या आपके लिए असुरक्षित है तो फेस एप एप्स से डाटा डिलीट भी कर सकते हैं इसके लिए आपको इस एप की सेटिंग में जाना है यहां सपोर्ट का विकल्प मौजूद है इसके बाद Report a bug पर क्लिक करें | यहां आप सब्जेक्ट लाइन में टाइप सी प्राइवेसी लिख कर सेंड कर सकते हैं
8 टिप्पणियाँ
plese comment me and sapport me
Thank
Thank u bhai