DMCA.com Protection Status कोरोना वायरस क्या है ? क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ? Corona Virus Kya Hai ? Corona Virus Tips

Amazon

Translate

कोरोना वायरस क्या है ? क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ? Corona Virus Kya Hai ? Corona Virus Tips

Corona Virus Tips

Corona virus kya hai ? COVID 19 kya hai 


Corona Virus Kya Hai, कोरोना वायरस क्या है ?, क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ?, कोरोनावायरस संक्रमण से सावधानियों के लिए क्या करें ?  क्या हैं इससे बचाव के उपाय ?,कहां से फैलना शुरू हुआ वायरस ?,  कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं पालतू जानवर  ?

Corona-Virus-Kya-Hai


चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 212 को पार कर गई है | इससे संबंधित निमोनिया के अब तक 8000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं | चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है |

तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं | स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है |

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है |

चीन से बाहर 18 देशों में कोरोना वायरस के 82 मामलों की पुष्टि हुई है | कोरोना वायरस के थाईलैंड में 14, जापान में 11, सिंगापुर में 10, दक्षिण कोरिया में चार, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में सात-सात, अमेरिका और फ्रांस में पांच-पांच , जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में चार-चार और कनाडा में कोरोना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है |

 


What is corona virus?  Corona virus kya hai ?

कोरोना वायरस क्या है


कोरोना वायरस (COV) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है | इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है | इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था | डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं | अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है |



कोरोना वायरस का पूरा नाम क्या है?

What is the full name of corona virus?

Corona virus ka pura nam kya hai ?

Covid19
Co :- Corona
Vi :- Virus
D :- Deases
19 :- 2019

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ?


इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं | यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है | इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है | यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था | इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है |



Kaise-Kare-Bachaw


corona virus sankraman se saavadhaaniyon ke lie kya karen

What to do for precautions against corona virus infection 

कोरोना वायरस संक्रमण से सावधानियों के लिए क्या करें ? 

What are the measures to prevent corona virus?

क्या हैं इससे बचाव के उपाय ?

corona virus se bachaav ke upaay kya hain?

जबकि शोधकर्ताओं ने गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम के लिए कई प्रकार के टीकों के साथ घड़ी के खिलाफ काम कर रहे हैं, मनुष्यों में कोई भी परीक्षण नहीं किया गया है । 

यदि ये स्थितियां फिर से शुरू होती हैं, तो एहतियात बरती जानी चाहिए। यहां कुछ सावधानियां बताई गई हैं, जिनसे आप कोरोनो वायरस से खुद को बचा सकते हैं |

      रोकथाम विधि

  • अपने गले को नम रखना।

  • गला सूखने जैसा हो तो तुरत पानी पिएं।

  • जितना हो सके गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पियें,आंवले का सेवन करें। मतलब विटामिन-C का अधिकाधिक प्रयोग करें।

  • 1 कप गर्म दूध में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल कर चाय की तरह कम से कम 2 बार रोज सेवन करें।

  • किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें।

  • हाथों को हमेशा धोएं

  • सर्दी,जुकाम वाले व्यक्ति के सम्पर्क से बचने की कोशिश करें या मास्क लगा कर मिलें।

  • हाथों को साबुन से धोना चाहिए |

  • अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है| 

  • खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें | 

  • जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें |

  • अंडे और मांस के सेवन से बचें |

  • जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें |

  • रोगी के संपर्क में आने से पहले और बाद में अपने हाथ धो लें |

  • डिस्पोजेबल दस्ताने पहनें |

  • एक सर्जिकल मास्क का उपयोग करें |

  • व्यक्तिगत वस्तुओं को धोएं |






चीन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है |चीन में नववर्ष की छुट्टियां बढ़ा दी गई है | इस वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या घट सकती है | इसका सीधा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा | पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है |

कई देशों ने अपने नागरिकों से कोरोना प्रभावित वुहान नहीं जाने के लिए कहा है | कई देशों ने वुहान से आने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है | रूस ने चीन के साथ अपने पूर्वी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है |

इसे भी पढ़ें: चीन से आयातित मोबाइल कंपोनेंट से कोरोना वायरस फैलने का डर!

लगभग 18 साल पहले सार्स वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था | 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी | पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे | इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था |



Where did the virus start spreading?   Where did the corona virus begin to spread? 



कहां से फैलना शुरू हुआ वायरस?  कोरोना वायरस कहां से फैलना शुरू हुआcorona virus kahaan se phailana shuru hua?

यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ। इसके बाद इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी मिल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में भी एक परिवार के इस वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आई है।

 

कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं पालतू जानवर  ?


पालतू जानवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 2011 के अध्ययन के अनुसार, बिल्लियों में संक्रामक पेरिटोनिटिस हो सकता है। एक पैंट्रोपिक कैनाइन कोरोना वायरस बिल्लियों और कुत्तों को संक्रमित कर सकता है।

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ