एलन मस्क का डेली रूटीन –
Elon Musk Morning Schedule And Daily Routine
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आपलोग ? खाबरिदुनियां (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है |
आज मैं जिस इंसान के बारे में बताने वाला हूँ उनको किसी परिचय का मुहताज नही है |
वह आज के समय में (2021) शायद ही कुछ ही लोग होंगे जो उन्हें नही जानते है |
Elon Musk world के सबसे bussiest लोगो में से एक है , जो की अपने एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी विज़न और गोल्स के लिए फेमस है । साऊथ अफ्रीका में पैदा हुए Engineer ,Inventor ,Businessman, Founder, CEO And हमारे रियल लाइफ आयरन मैन (Iron Man) ।
सबसे इम्पोर्टेन्ट बात जो लोगो को शॉक करके उन्हें inspair करती हैं वो ये है की एलोन मस्क कैसे इतना सारा काम कर लेते है ?
एलोन मस्क आज 6 से भी ज्यादा बड़ी बड़ी कंपनीयो को चला रहे है जिनमे टेस्ला, स्पेसेक्स को छोड़ के सोलारसिटी, हाइपर लूप, स्टारलिंक प्रोजेक्ट, नुरालिंक, ओपन ऐआई और टेस्ला कुईला ऐसे बड़ी बड़ी कंपनीयो और प्रोजेक्ट पर वो काम कर रहे है |
वो सिर्फ अपने फ़ायदे के लिए ही नही वो पूरी ह्यूमैनिटी के लिए कर रहे हैं |
आज हम जानेगे की कैसे एलोन मस्क इतनी सारी कंपनीयो और प्रोज़ेक्ट को हेंडल कर लेते है वो भी नये नये आईडिया और इन्वेंसन करते हुए |
जहा एक तरफ मैक्सिमम लोगो को बस एक जॉब करने के बाद और कोई काम करने का टाइम ही नही मिलता है |
जो दूसरी तरफ एलोन मस्क इतने सारे बोझ को सँभालने के बाद भी अपने फॅमिली के लिए, वर्कआउट के लिए, किताब पढने के लिए और अपनी हॉबी को करने के लिए अपना टाइम निकल लेते है |
लेकिन बहुत से लोग कहेगे की एलोन मस्क एक सुपर ह्यूमन है या वो गॉड गिफ्टेड इन्सान है, लेकिन नही | एलोन मस्क भी एक नार्मल इन्सान थे, जिन्होंने नार्मल से हटकर बहुत से अनगिनत फैलियर्स और हार्ड वर्क करके अपने आप को Efficient और Productive बना लिया है |
अभी मैं आपके लाइफ चेगिंग हैबिट्स, रूटीन और और उनकी तकनीक जो वो यूज़ करते है वो मैं आपको बताउगा |
Elon Musk Morning Schedule And Daily Routine in Hindi
एलोन मस्क मॉर्निंग शेड्यूल :-
Elon Musk Morning Schedule :-
07:00 AM
एलोन मस्क का सुबह जागना :-
Alon Musk's morning wake up :-
एलोन मस्क रोज सुबह अपनी 6 घंटे की नींद पूरी करके 7 बजे अपने बिस्तर से उठ जाते है |
उनका मानना है की 6 घंटे की करीब की नींद नही ले तो उनका दिमाग (Mind) ठीक से काम नही करता है और उनकी उत्पादकता यानि की प्रोडक्टिविटी (Productivity) भी दिन भर कम होती है | और एक प्रोडक्टिविटी (Productivity) माइंड (Mind) और शरीर (Body) के लिए 6 घंटे का नींद जरुर लेते है
07:00 AM to 07:10 AM
मेले चेक (Mail Chek) :-
उठने के ठीक बाद एलोन अपने जरुरी मेले (Mail) चेक करते है |
07:10 AM to 07:40 AM
किताब पढ़ना (Book Read) :-
एलोन ऱोज बुक पढ़ने वालों में से है | वह रोज आधे घंटे बुक्स जरुर पढ़ते है |
07:40 AM to 08:00 AM
नित्य किर्या और स्नान करना (Continual Work and bathing) :-
एलोन ऱोज शावर लेते है | उनका यह मानना है की रोज नहाने से उनको दिन भार का फ्रेश महसूस करते है |
और एलोन ऱोज शावर इसलिए भी करते है की अक्सर उनके दिन भर का बेस्ट आईडिया शावर लेते वक्त ही आता है |
08:00 AM
ब्रेकफास्ट (Brekfast) :-
एलोन कभी भी ब्रेकफास्ट नही लेते |
08:30 AM
काम पर जाना Go to Work) :-
एलोन रोज सुबह 8 बजे अपनी कंपनी चले जाते है |
लंच (Lunch) :-
एलोन अपना टाइम बचाते हुए लंच अपनी मीटिंग के दौरान ही करते है |
एलोन मस्क वर्क रुटीन
Elon Musk Work Routine :-
Future Project & Work -
ब्रेकफास्ट करने के तुरंत बाद बिना वक्त जाया करते , Elon अपनी Companies Future Project और Work के लिये पहुंच जाते है। Week में वो अपनी Companies का Schedule कुछ इस तरह फॉलो करते है - हर हफ्ते सोमवार और शुक्रवार वो Spacex में होते है । मंगलवार , बुधवार और गुरुवार वो Tesla में होते है। मतलब Elon Musk हर हफ्ते अपने काम का 80 - 90 % अपनी कम्पनीज Spacex और Tesla को देते है । और वीकेंड में या तो वो अपनी फॅमिली के साथ टाइम बिताते है या अपनी बाकी कि कम्पनीज में बिताते है ।
एलोन मस्क एवरेज वीकली वर्क शेड्यूल :-
Elon Musk Average Weekly Work Schedule :-
TESLA = 42 hours
SPACEX = 40 hours
NEURALINK = 5 hours
OpenAI = 2 hours
THE BORING COMPANY = 2 hours
और Musk का काम नार्मल सीईओ (CEO) की तरह ऑफिस जाकर आर्डर देना नहीं है , बल्कि वो खुद 80% टाइम अपनी टीम के साथ डिज़ाइन और इंजीनियरिंग में काम करते है। तभी वो 85 -100 hours हर वीक काम करते है । इस दौरान कोई मोबाइल कॉल पीक नहीं करते बस कुछ इम्पॉर्टन्ट मेसेज और ईमेल ही देखते है, और अपने काम को मल्टी टास्किंग में करते है।
01:00 AM
एलोन मस्क स्लीप टाइम :-
Elon Musk Sleep Time :-
एलोन मस्क रात को 1 बजे सोने के लिए अपने बेड पर चले जाते है |
आज हमने क्या सिखा :-
Taught Today :-
आज हमने सिखा एलोन मस्क की डेली रुटीन के बारे में जाना | आज हमने सिखा की कैसे एलोन मस्क की तरह डेली रुटीन फॉलो करके उनकी तरह sucess पा सकते है |
0 टिप्पणियाँ