Graphic Designer Kaise Banaye, Graphic Designer Me Career kaise Banaye ?
ग्राफ़िक्स डिजाइन क्या है ? ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने ?
हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग ? खबरिदुनियां (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है |
आज हम आपको ग्राफ़िक्स डिजाइन के बारे में बताने वाला हूँ | ग्राफ़िक्स डिजाइन क्या होता है, ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने, ग्राफ़िक डिजाइनर के कौशल, ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर विकल्प, ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन सम्बन्धी संस्थानों, ग्राफिक डिजाइनर में करियर एवं संभावनाएं और ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है ?
Graphic Design Kya Hota Hai |
ग्राफ़िक्स डिजाइन क्या होता है ?
Graphic Design Kya Hota Hai ?
ग्राफ़िक डिजाइन का प्रारूप यह है कि जिसमे ऑडियंस को किसी भी प्रकार का मेसेज देने के लिए उस मेसेज को इमेजेज आर्ट, फोंट्स, सिंबल टाइपोग्राफी, कलर्स को एक साथ मैनेज करके जो डिजाइन तैयार होता है वह ग्राफ़िक्स कहलाता है | डिजाइन को बनाने के लिए आप किसी भी टूल का उपयोग बना कर सकते है | यह आपके ऊपर निर्भर करता है आज के डिजिटल युग में ग्राफ़िक्स का कार्य कम्प्यूटर द्वारा किया जा रहा है जिसमे आप भिन्न भिन्न सॉफ्टवेयर के द्वारा डिजाइन तैयार कर सकते है | सबसे ज्यादा ग्राफ़िक डिजाइन के कार्य डिजिटल विज्ञापन, न्यूज़ पेपर मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री में किये जाते है | यात्रा करते समय आप जितने भी डिजाइन अपनी आँखों से देखते है उन सभी को कही न कहीं ग्राफ़िक डिजाइनर द्वारा ही तैयार किया जाता है |
ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने ?
Graphic Designer Kaise Bane ?
अगर आप के अंदर क्रिएटिविटी है और आप क्रिएटिविटी की दुनिया मे कुछ नया करने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए Graphic Designing अच्छा कैरियर विकल्प हो सकता है। इस फील्ड में career बनाने के लिए स्टूडेंट को कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।
12वीं के बाद आप Graphic Designing में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। इसमे सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर बैचलर और पीएचडी कोर्स तक उपलब्ध हैं। इन कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है। आजकल अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स कराये जा रहे हैं।
ग्राफ़िक डिजाइनर के कौशल
Graphic Designer Skills
फोटोशॉप (PHOTOSHOP)
कोरल ड्रा (COREL DRAW)
पेज मकर (PAGE-MAKER)
इलस्ट्रेटर (ILLUSTRATOR)
डिजाइन में (IN DESIGN)
लाइट रूम (LIGHTROOM)
आफ्टर इफ़ेक्ट (AFTER EFFECTS)
प्रेमिमुम प्रो (PREMIUM PRO)
स्पार्क (SPARK)
फ़्लैश (FLASH)
एडोब एक्सडी (ADOBE XD)
ड्रीमवीवर (DREAMWEAVER)
बैनर डिज़ाइन(BANNER DESIGN)
फोंट्स स्टाइल (FONTS STYLE)
रंग (COLOR)
वेबसाइट लेआउट डिजाइन (WEBSITE LAYOUT DESIGN)
ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर विकल्प
Career option in Graphic Designing
आजकल अनेक फील्ड में ग्राफ़िक डिज़ाइन Expert की मांग रहती है। आपको यंहा पर निम्न जॉब प्रोफाइल पर काम करने का अवसर मिल सकता है। जैसे कि –
ग्राफ़िक डिज़ाइनर
वीडियो एडिटर
एनिमेटर
आर्ट डायरेक्टर
डिज़ाइन मैनेजर
क्रिएटिव डायरेक्टर
ड्राफ्टर
वेब डिज़ाइनर
फलेश डिज़ाइनर
इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर
प्रोडक्ट डिज़ाइनर
लोगो डिज़ाइनर
ब्रांड आइडेंटिटी डिज़ाइनर
विजुअल इमेज डेवलोपर
मार्केटिंग मैनेजर
ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स
Graphic Designing Course
बैचलर इन डिज़ाइन
बीएससी इन डिज़ाइन
बीए इन डिज़ाइन
बैचलर इन फाइन आर्ट्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन
एडवरटाइजिंग ऐंडविजुअल कम्यूनिकेशन
एप्लाइड आर्ट्स ऐंड डिजिटल आर्ट्स
डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफ़िक डिज़ाइन
ग्राफ़िक्स डिज़ाइन सम्बन्धी संस्थानों
Graphics Design Institutes
APJ Institute of Designing (New Delhi)
Araba Animation (New Delhi)
TGC Animation and Multimedia (New Delhi)
Symbiosis Institute of Design (Pune)
Maya Academy (Pune)
NID (National Institute of Design) (Ahmedabad)
Pearl Academy, (Delhi, Mumbai, Jaipur)
Arch College of Design (Jaipur)
International Institute of Fine Arts (Modinagar)
IIT (Mumbai)
IIT (Guwahati)
Arena Animation (Bangalore)
ग्राफिक डिजाइनर में करियर एवं संभावनाएं
Graphics Design Me Career And Prospects
ग्राफिक डिजाइनर के क्षेत्र में ग्लोबलाइजेशन के दौर पर रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं |
सभी छोटे-बड़े संस्थान अपने लिए विजुअल ब्रैंड तैयार करवाते हैं |
ग्राफिक डिजाइनर्स को वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, किताबें, पत्रिकाएं, पोस्टर्स, कम्प्यूटर गेम्स, प्रोडक्ट पैकिजिंग, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी जगहों पर अच्छे पैकेज में कार्य मिल जाता है |
ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी
Graphic Designer's Salary
इस सेक्टर में शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार होती है । जोकि अनुभव होने पर 30 हजार से भी ज्यादा हो सकती है । वंही अगर आपने Design Course आईआईटी या NIT या अन्य अच्छे कॉलेज से किया है, तो आपकी शुरुआती सैलरी काफी अच्छी हो सकती है ।
सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर टूल्स
Best Designer Tools
1. ProofHub (प्रूफहब) – Proofing tool
2. Adobe Photoshop (एडोब फोटोशॉप)
3. Adobe Illustrator (एडोब इलस्ट्रेटर) – Create logos, icons and sketches
4. Filestage (फिलस्टेज)
5. PicsArt (पिक्सआर्ट)
6. Bannersnack (बैनरनेक)
7. DesignBold (डिजाइनबोल्ड)
8. Fotor (फोटर) – Online edit images & design poster, invitation
9. Logaster (लोगास्टर)
10. Sketch 3 (स्केच 3) – Graphic app
11. Marvel (मार्वल) – Prototyping tool
12. Pixelmator (पिक्सेलमेटर) – Image editor
13. Sublime text (सबलाइम टेक्स्ट) – Text editor
14. Github (गिथुब) – Software development platform
15. Webflow (वेबफ्लो) – Responsive web design tool
16. Iconfinder (आइकॉनफाइंडर)
17. Coolors (कूलर्स) – Color scheme generator
18. Palleton (पल्लेटन) – A color scheme
19. Diigo (डिइगो)
19. Pixlr (पिक्सएलआर)
21. JotForm (जोतफार्म)
निष्कर्ष (Conclusion) :-
इस पोस्ट से रिलेटेड आपका सवाल या कोई सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
इस पोस्ट में ग्राफ़िक्स डिजाइन क्या है, ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने, ग्राफ़िक डिजाइनर के कौशल, ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर विकल्प, ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन सम्बन्धी संस्थानों, ग्राफिक डिजाइनर में करियर एवं संभावनाएं और ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है ? इसकी जानकारी Clearly बताने की कोशिश किया है । मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आया होगा । अगर हाँ तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ।
Related पोस्ट
VFX क्या होता है, VFX का फुल फॉर्म, VFX आर्टिस्ट कैसे बने ?
ग्राफ़िक्स डिजाइन क्या है ? ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने ?
वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनाये ?
0 टिप्पणियाँ