DMCA.com Protection Status हैकिंग क्या होता है ? हैकिंग कैसे सीखे ? - Hacking Kya Hota Hai

Amazon

Translate

हैकिंग क्या होता है ? हैकिंग कैसे सीखे ? - Hacking Kya Hota Hai

हैकिंग क्या होता है? हैकिंग कितने प्रकार के होते हैं? हैकर कौन है? हैकर कितने प्रकार के होते हैं? हैकिंग के फायदे? हैकिंग के नुकसान? हैकिंग कैसे सीखे? हैकिंग कोर्सेज? एथिकल हैकिंग क्या है? ये लीगल है या इल्लीगल? एथिकल हैकिंग के फायदे? एथिकल हैकिंग के नुकसान? एथिकल हैकिंग की बेसिक टर्मिनोलॉजी? एथिकल हैकिंग का पर्पस क्या है?

 

Hacking Kya Hota Hai? Hacking Kitne Type Ke Hote Hai? Hacking Kaise Sikhe? Hackers Koun Hai? Hackers Kitne Type Ke Hote Hai? Advantages of hacking in Hindi? Disadvantages of hacking in Hindi? Top Hacking Courses? Ethical Hacking Kya Hai? Is Ethical Hacking legal or illegal? Advantages of Ethical hacking in Hindi? Disadvantages of Ethical hacking in Hindi? Ethical Hacking Ki Basic Terminologies? Ethical Hacking Ka Purpose Kya Hai?

 

 

हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आपलोग ? खबरिदुनियाँ (KhabariDuniyaan) में आपका स्वागत है |

आज हम जानेगे की हैकिंग क्या होता है ? हैकिंग कितने प्रकार के होते हैं ? हैकर कौन है ? हैकर कितने प्रकार के होते हैं ? हैकिंग के फायदे ? हैकिंग के नुकसान ? हैकिंग कैसे सीखे ? हैकिंग कोर्सेज ? एथिकल हैकिंग क्या है ? एथिकल हैकिंग लीगल है या इल्लीगल ? एथिकल हैकिंग के फायदे ? एथिकल हैकिंग के नुकसान ? एथिकल हैकिंग की बेसिक टर्मिनोलॉजी ? एथिकल हैकिंग का पर्पस क्या है 





    हैकिंग क्या होता है

    Hacking Kya Hota Hai ?

    Hacking एक ऐसी चीज़ है जिसमे कोई व्यक्ति जिसे Computer के बारे में बहुत अधिक जानकारी या यूं कहें कि Expert होता है वो Computer में मौजूद programs में Loophole यानी कि कमियो को ढूंढकर Computer को अपने वश में कर लेता है |

    और उसमें मौजूद सभी Data को चुरा लेता है या उसे Encrypt कर देता है ताकि वह Files को कोई भी पढ़ न सके और उसका इस्तेमाल न कर सके और फिर उस Data को Restore करने के लिए Data के मालिक को Blackmail करता है और पैसों की Demand करता है |

    आपको Hacking नाम सुनकर ही पता चल गया होगा कि यह गलत काम या यूं कहें कि illegal काम है लेकिन ऐसा नही है कि सभी तरह के Hackers illegal काम ही करते है |

    इंटरनेट की इस दुनिया मे बहुत से Ethical Hackers सुरक्षा के लिए भी Hacking करते है |

     

     

    हैकिंग कितने प्रकार के होते हैं ?

    Hacking Kitne Type Ke Hote Hai ?

    Hacking को हम अलग अलग categories में बाँट सकते हैं, इसके लिए हम ये नज़र करेंगे की क्या चीज़ hack हुआ है | आपको समझाने के लिए में आप लोगों को कुछ उदहारण प्रस्तुत करती हूँ

     

    वेबसाइट हैकिंग (Website Hacking)

    इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी web server और उसके associated software जैसे की databases और दुसरे interfaces के ऊपर unauthorized control प्राप्त करना |

     

    नेटवर्क हैकिंग (Network Hacking)

    इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी network के ऊपर सभी information प्राप्त करना और जिनके लिए कई tools हैं जैसे की Telnet, NS lookup, Ping, Tracert, Netstat, इत्यादि | ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य केवल network system और उसके operation को नुकशान पहुँचाने का है |

     

    ईमेल हैकिंग (Email Hacking)

    इस प्रकार के Hacking का मतलब है की इसमें hacker बिना owner के permission के ही उसके email account पर unauthorized access प्राप्त कर लेता है | बाद में जिसे वो अपने illigal कामों के लिए इस्तमाल करने वाला होता है |

     

    एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking)

    इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी system या network के weakness को पहचानना और उसे ठीक करने में owner की मदद करना | ये एक safe hacking process हैं जिसमें owner के देखरेख में सभी कार्य किये जाते हैं |

     

    पासवर्ड हैकिंग (Password Hacking)

    इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें secret passwords को recover किया जाता है data से जिन्हें की computer system में store किया या transmit किया जाता है किसी computer system के द्वारा |

     

    कंप्यूटर हैकिंग (Computer Hacking)

    इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें की hacker किसी computer system के computer ID और password को जान जाता है hacking methods के इस्तमाल से एयर जिससे वो किसी computer system पर unauthorized access प्राप्त कर लेते हैं | इससे owners को अपने data के चोरी होने का खतरा होता है |

     

     

    हैकर कौन है ?

    Hackers Koun Hai ? Who is the hacker ?

    A Hacker or white hat Hacker,is also known as Ethical Hacker | यह एक कंप्यूटर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट  (computer security expert) होते है, जो penetration testing और other testing methods को specialized करते है, और  यह ensure करते है की company की information system secure है की नहीं | ये लोग companies में काम करते है and इन लोगो को sneakers के नाम से भी जाना जाता है |

     

    Hacking Kya Hota Hai? Hacking Kitne Type Ke Hote Hai? Hacking Kaise Sikhe? Hackers Koun Hai? Hackers Kitne Type Ke Hote Hai? Advantages of hacking in Hindi? Disadvantages of hacking in Hindi? Top Hacking Courses? Ethical Hacking Kya Hai? Is Ethical Hacking legal or illegal? Advantages of Ethical hacking in Hindi? Disadvantages of Ethical hacking in Hindi? Ethical Hacking Ki Basic Terminologies? Ethical Hacking Ka Purpose Kya Hai?

    हैकर कितने प्रकार के होते हैं ?

    Hackers Kitne Type Ke Hote Hai ?

    Basically hackers तिन प्रकार के होते हैं, उनमे से दो hacker बुरे होते हैं जो बुरा काम कर लोगों को नुक्सान पहुचाते हैं और एक hacker अच्छा होता है जो इन दोनों बुरे hackers से हमे बचाता है | अच्छे hacker को White hat hacker कहते हैं, बुरे hacker को Black hat hacker कहते हैं और जो इन दोनों के बिच आता है मतलब जो अच्छा और बुरा दोनों काम करता है उसे Grey hat hacker कहते हैं |

     

    1# ब्लैक हैट हैकर (Black Hat Hacker)

    Black hat hacker वो होते हैं जो बिना आपके इजाजत के आपके computer में घुश जाते हैं और आपके personal data को चुरा लेते हैं जैसे corporate data, fund transactions details, ATM card details इत्यादि जैसी बहुत सी चीजें जो Computer में हम रखते हैं जिसको ये hackers चुरा लेते हैं और हमारी मज़बूरी का गलत फ़ायदा उठा कर हमसे फिरौती मांगते हैं | Black hat hackers बहुत ही बुरे होते हैं और ये अपने फायदे के लिए दूसरा का नुक्सान करते हैं |

     

    2# वाइट हैट हैकर (White Hat hacker)

    White hat hackers वो लोग होते हैं जो Black hat hacker का पूरा उल्टा काम करते हैं यानि की ये hackers इजाजत लेकर computer की security को check करते हैं, वो सिर्फ ये जानने के लिए करते हैं या किसी company की मदद करने के लिए करते हैं की उनका system का security कितना मजबूत है और क्या उस security को आसानी से तोडा जा सकता है या नहीं | White hat hackers को हम Ethical hacker भी कहते हैं |

     

    3# ग्रे हैट हैकर (Grey Hat Hacker)

    Grey hat hacker वो होते हैं जिनका व्यक्तिगत रूप से कोई इरादा नहीं रहता है की वो दुसरो की Computer के data के साथ कुछ खिलवाड़ करें या उनके system को ख़राब करें और उनके बदले में उन्हें पैसे भी नहीं चाहिये होते हैं | लेकिन फिर भी बिना इजाजत के दूसरों की Computer को अपने skills का इस्तेमाल कर hack करने की कोशिश करते हैं | वो सिर्फ hacking कैसे करते हैं वो सिखने के लिए ऐसा करते हैं इसलिए उनका मकसद बुरा नहीं होता इसलिए वो Black hat hacker नहीं है और उन्होंने बिना permission के Computer को hack करने की कोशिश की इसलिए वो White hacker भी नहीं है, तो ऐसे hacker को हम Grey hat hacker कहते हैं |

    इसके अलावा भी कुछ अलग प्रकार के Hackers होते हैं, जिनके बारे में निचे जानकारी प्रदान करी है |

     

    Ø  मिसलेनियस हैकर (Miscellaneous Hacker)

    Hackers के दुसरे class को छोड़कर उन्हें उनके hacking तरीकों के लिए भी बांटा जाता है | तो चलिए इसके विषय में अधिक जानते हैं |

     

    Ø  रेड हैट हैकर (Red Hat Hackers)

    Red hat hackers उन्हें कहा जाता है जो की दोनों black hat और white hat hackers का मिश्रण हैं | वो मुख्य रूप से government agencies, top-secret information hubs, और उन सभी चीज़ें जो की sensitive information से ताल्लुक रखती है उन्हें ये hack करने के लिए target करती हैं |

     

    Ø  ब्लू हैट हैकर (Blue Hat Hackers)

    Blue Hat Hackers उन्हें कहा जाता है जो की अक्सर freelancer होता हैं और किसी companies के लिए काम नहीं करते हैं लेकिन उन्हें Network security, apps, software के विषय में पूरी जानकारी होती है | ऐसे hackers का इस्तमाल companies अपने products के loopholes को जानने के लिए करते हैं, इसके लिए वो इन्हें products के beta verison प्रदान करते हैं और आख़िरकार वो companies को इस काम में काफी मदद करते हैं | Companies भी इन्हें काफी अच्छा पैसे प्रदान करती हैं | कई companies ऐसे ही कई competitions का आयोजन करती हैं ऐसे blue hat hackers को प्रोत्साहना देने के लिए |

     

    Ø  इलीट हैकर (Elite Hackers)

    ये एक social status है hackers community के बिच, जो की केवल उन्ही चुनिन्दा hackers को प्राप्त होती है जिनके पास exceptional skill मेह्जुद होता है | यूँ कहे तो वो अपने काम में सबसे माहिर खिलाडी होते हैं | सभी Newly discovered exploits इन्ही hackers के पास सबसे पहला होता है |

     

    Ø  स्क्रिप्ट किडी (Script Kiddie)

    एक script kiddie उसे कहा जाता है जो की अपने field में बिलकुल ही non-expert होता है और वो किसी के computer systems को घुसने के लिए pre-packaged automated tools का इस्तमाल करते है जिन्हें की किसी दूसरों के द्वारा लिखी गयी हों | इन्हें उन tools के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं होती है की वो कैसे काम करता है, और इसीलिए ही उन्हें Kiddie (बच्चा) जाता है  |

     

    Ø  नौसिखिया (Neophyte)

    ये वो hackers हैं जो की “n00b”, या “newbie” या फिर “Green Hat Hacker” होते हैं | ये लोग अक्सर hacking के field में नए होते हैं जिन्हें की hacking और उसके technologies के विषय में कुछ भी नहीं पता होता है |

     

    Ø  हैक्टिविस्ट (Hacktivist)

    एक hacktivist उस hacker को कहा जाता है जो की technology का इस्तमाल social, ideological, religious, or political message को hack करने के लिए किया जाता है | इसमें ज्यादातर लोग website defacement और denial-of-service attacks का इस्तमाल करते हैं |

     

     

    हैकिंग के फायदे और नुकसान

    Advantages and disadvantages of hacking in Hindi

    Hacking के जितने नुकसान है उससे कहि अधिक इसके फायदे भी है तो चलिए इन दोनों के बारे में जान लेते है ।

     

    हैकिंग के फायदे

    Advantages of Hacking in Hindi

    §  इसके जरिये आप यह पता कर सकते है कि आपका System कितना Secure है और भविष्य में होने वाले Security Breaches को रोक सकते है

    §  Hacking के द्वारा आप अपने किसी भी तरह के Lost Information को आसानी से ढूंढ सकते है |

    §  इसके जरिए आप अपना किसी Account का या Social Media का Password भूल जाते है तो उसे आसानी से फिर से Recover कर सकते है |

    §  Hacking सीखने के बाद आप अपने Computer को Malicious Hackers से Secure कर सकते है और उनके द्वारा अपने Computer को Hack होने से बचा सकते है |

    §  Hacking सीखने के बाद आप किसी भी Software का Penetration test कर सकते है और उनमें Loopholes को ढूंढ सकते है तथा उन्हें FIX करे Secure भी कर सकते है |

     

     

    हैकिंग के नुकसान

    Disadvantages of Hacking in Hindi

    §  कई बार लोग Hacking सीखने के बाद पैसों के लालच में आकर अपनी Knowledge का गलत इस्तेमाल करने लगते है तथा दूसरों को नुकसान पहुँचाने लगते है |

    §  हैकिंग के द्वारा आप Privacy का Violation कर सकते है |

    §  इसके द्वारा किसी भी Server या System में Unauthorized Access पा सकते है |

    §  इसके द्वारा आप Internet से किसी भी तरह की Information को चोरी कर सकते है |

    §  अगर Hacking का इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया जाए, तो किसी भी Program को आसानी से नुकसान पहुँचाया जा सकता है |

     

     Hacking Kya Hota Hai? Hacking Kitne Type Ke Hote Hai? Hacking Kaise Sikhe? Hackers Koun Hai? Hackers Kitne Type Ke Hote Hai? Advantages of hacking in Hindi? Disadvantages of hacking in Hindi? Top Hacking Courses? Ethical Hacking Kya Hai? Is Ethical Hacking legal or illegal? Advantages of Ethical hacking in Hindi? Disadvantages of Ethical hacking in Hindi? Ethical Hacking Ki Basic Terminologies? Ethical Hacking Ka Purpose Kya Hai?

    हैकिंग कैसे सीखें ?

    Hacking Kaise Sikhe ?

    (How to Learn Hacking in Hindi)

    Hacking सीखना न ही ज्यादा मुश्किल है और न ही ज्यादा आसान  । दोस्तों अगर आपको Computer के Filed में बहुत ज्यादा Interest हैं और आप इसमे कुछ करना चाहते है तथा अपना CAREER बनाना चाहते है तो ही आप इसमे जाइए ।

    क्योंकि शुरुआत में आपको Codes समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है जिससे कि यदि आपका मन इसमे नही लगा तो आप इस Filed में आगे नही बढ़ पाएंगे ।

    Computer Hacker बनने के लिए आपको कुछ चीज़ों का ज्ञान जरूर होना चाहिए तभी आप Hacking को सीख सकते है

     

    1. Basic Computer की जानकारी-

    Computer में कुछ भी काम करने के लिए आपको BASIC Computer के बारे में तो पता होना जरूरी है ताकि आप Computer को सही से Operate कर सके और सभी चीज़ों को Manage कर सकें । आपको Dos के बारे में और उसके Commands के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए क्योकि Hacking में Commands का उपयोग ही बहुत अधिक होता है और शुरुआत में Hacking को सीखने के लिए यह बहुत जरूरी है ।

     

    2. Programing Language का ज्ञान-

    Hacking सीखने के लिए आपको Programming Language का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए, ताकि जब आप Hacking सीखे तो उसके Codes को समझने में आपको अधिक problem न हो । क्योंकि Hacking में भी codes का ही उपयोग होता है । आपको HTML, PHP, LINUX Programing, RUBY, PERL, PYTHON, JAVA SCRIPT जैसे चीज़ों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है जिससे कि आपको आगे Hacking सीखने में आसानी रहे ।

     

    3. Networking के बारे में जानकारी-

    Hacking के बारे में सीखने से पहले आपको Networking के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि बिना Networking के जानकारी के आप किसी भी नेटवर्क Website को Hack नही कर सकते है । Networking में आपको TCP/IP, SUBNET, Hub, Topology, ipv4, ipv6, जैसे Network के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ।

    बिना इसके बारे में ज्ञान प्राप्त करे आप Hacker नही बन सकते ।

     

    4. Linux का ज्ञान-

    आपको Hacking को सीखने और उसको Implement करने के लिए LINUX के बारे में जानकारी ज़रूर होनी चाहिए क्योंकि Hacking के Tools को केवल LINUX में ही चलाया जा सकता है तथा यह Windows में नही चलती है । बिना Hacking Tools के कोई भी Hacker कुछ नही कर सकता है और Hacking Tools को बनाने के लिए भी LINUX का ही उपयोग किया जाता है । इसलिए LINUX की जानकारी होना एक Hacker के लिए बहुत जरूरी है ।

     

    5. Data Base के बारे में जानकारी-

    Hacking को पूर्ण रूप से सीखने के लिए आपको My SQL, Database, के बारे में पता होना जरूरी है ।

    तभी आप एक Hacker कहलाएंगे, क्योंकि आपको इन सभी चीज़ों को Access करने और इनसे Data को चुराना आना चाहिए, ताकि आप जरूरत पड़ने पर उनकी Recovery कर सके और आप ऐसे Loopholes भी ढूंढ सके जो कि Future में उनके लिए खतरनाक हो सकते है ।

    क्योंकि सभी Websites का Data किसी न किसी Database में Store रहता है जिससे कि Websites काम करती है ।

     

     

    हैकिंग कोर्सेज

    Top Hacking Courses

    अगर आप Hacking Course करना चाहते है तो नीचे बताए गए Courses को आप Join कर सकते है  

    ये सभी Courses आपको Ethical Hacking Certificate Approval के लिए काफी है तथा Hacking के सही Courses English में ही होते है इसलिए आपको English में ही सीखना होगा  

    ü  Ceh (Certified Ethical Hacker)


    ü  Cybrary (The Art Of Exploitation)


    ü  Cept (Certified Expert Penetration Tester)


    ü  Ecsa (Ec- Council Certified Security Analyst)


    ü  Oscp (Offensive Security Certified Professional)


    ü  Cise (Certified Information Security Expert)


    ü  Cissp (Certified Information Systems Security Professional)


    ü  Eh Academy (The Complete Cyber Security & Hacking Course)


    ü  Station X ( The Complete Ethical Hacking Course Bundle)


    ü  Offensive Security (Metasploit Unleashed)

     

     Hacking Kya Hota Hai? Hacking Kitne Type Ke Hote Hai? Hacking Kaise Sikhe? Hackers Koun Hai? Hackers Kitne Type Ke Hote Hai? Advantages of hacking in Hindi? Disadvantages of hacking in Hindi? Top Hacking Courses? Ethical Hacking Kya Hai? Is Ethical Hacking legal or illegal? Advantages of Ethical hacking in Hindi? Disadvantages of Ethical hacking in Hindi? Ethical Hacking Ki Basic Terminologies? Ethical Hacking Ka Purpose Kya Hai?

    एथिकल हैकिंग क्या है ? ये लीगल है या इल्लीगल ?

    Ethical Hacking Kya Hai ? Is it legal or illegal?

    Hacking के तिन प्रकार को तो आपने जान लिया और ये भी पता चल गया होगा की Ethical Hacking करना legal है क्यूंकि ये hacker पूछ कर Computer को hack करता है और system के security को बेहतर बनाता है | Ethical hacker system को hack करने के लिए कुछ rules को follow करता है जो बहुत जरुरी होता है जैसे computer के owner से पहले इजाजत लेना होता है, Computer की privacy को protect करता है ताकि कोई और hack ना कर सके, Computer की कमजोरी को खोज कर सभी details उसके मालिक को report बनाकर देता है |

     

     

    ये सभी काम कर Ethical hacker एक व्यक्ति या एक Company को बुरे hacker की नज़र से बचा कर रखता है और नुक्सान होने से भी बचाता है । बड़े-बड़े Companies अपने जरुरी files और corporate data को सुरक्षित रखने के लिए Ethical hacker को अपने कंपनी में काम पर रखते हैं और उन्हें अच्छी तनख्वाह भी देते हैं ।

     

    एथिकल हैकिंग के फ़ायदे

    Advantages of Ethical Hacking

    तो चलिए अब Ethical Hacking के कुछ advantages के विषय में जानते हैं ।

    ü  इससे आप अपने lost information को recover कर सकते हैं, especially जब आप अपने password भूल जाते हैं ।

    ü  इससे हम penetration testing perform कर सकते हैं जिससे हम किसी computer या network security की strength की जाँच कर सकते हैं ।

    ü  इससे हम security breaches को रोकने के लिए adequate preventative measures ले सकते हैं ।

    ü  इसे सिखने पर हम अपने computer को malicious hackers से बचाने में इस्तमाल कर सकते हैं ।

             

    एथिकल हैकिंग के नुकसान

    Disadvantages of Ethical Hacking

    तो चलिए अब Ethical Hacking के कुछ disadvantages के विषय में जानते हैं ।

    ü  सबसे पहले ये की Ethical Hacking सिखने पर लोग पैसों के लालच में आपके गलत काम करने लगते हैं ।

    ü  इससे हम किसी के system पर Unauthorized access प्राप्त कर उनके private information को जान सकते हैं ।

    ü  इससे हम Privacy violation भी कर सकते हैं ।

    ü  यदि उल्टा इस्तमाल किया गया तब किसी system operation को नुकशान भी पहुंचा सकते हैं ।

     

     

    एथिकल हैकिंग का पर्पस क्या है ?

    Ethical Hacking Ka Purpose Kya Hai ?

    चलिए यहाँ पर जानते हैं की आखिर Ethical Hacking का main purpose क्या है और क्यूँ आजकल सभी इसके पीछे पड़े हुए हैं ।

    कई लोग दूसरों को अपने hacking knowledge show off करने के लिए करते हैं ।

    कुछ लोग केवल मनोरंजन करने के लिए करते हैं ।

    ऐसे भी बहुत लोग है जो की इसे किसी company के security को check करने के लिए भी करते हैं ।

    कई लोग computer systems और networks के security को check करने के लिए करते हैं ।

     

     

    एथिकल हैकिंग की बेसिक टर्मिनोलॉजी

    Ethical Hacking की Basic Terminologies

    यहाँ पर हम जानेंगे Ethical Hacking से सम्बंधित कुछ basic terminologies के विषय में जिन्हें की इस hacking field में काफी इस्तमाल किया जाता है और सभी नए hackers को इसके विषय में जानना बहुत ही जरुरी है ।

     

    एडवेयर क्या हैं ?

    Adware Kya Hai ?

    Adware एक ऐसा software है जिसे की ऐसा design किया गया है जिससे की ये pre-chosen ads को screen में display करने के लिए बाध्य करता है ।

     

    अटैक क्या होता है ?

    Attack Kya Hota Hai ?

    यह एक action है जिसे की system में किया जाता है उसे access करने के लिए और sensitive data extract करने के लिए ।

     

    बैकडोर क्या होता है ?

    Backdoor Kya Hota Hai ?

    ये back door, या trap door, एक hidden entry होता है किसी computing device या software में जो की सभी security measures, जैसे की logins और password protections को bypass करने में मदद करता है ।

     

    बोट क्या होता है ?

    Bot Kya Hota Hai ?

    एक bot ऐसा program होता है जो की किसी action को automate करने में मदद करता है उस काम को repeatedly higher rate और बिना error के किया जा सकता है जो की किसी human operator के द्वारा करना संभव भी नहीं है वो भी बहुत समय तक । उदहारण के लिए HTTP, FTP या Telnet को send करना higher rate में और calling script में जिससे ये higher rate में object create करते हैं ।

     

    बोटनेट क्या होता है ?

    Botnet Kya Hota Hai ?

    Botnet, को zombie army भी कहा जाता है, यह एक computers के group को कहा जाता है जिसे की owner के knowledge में किया जाता है । Botnets का इस्तमाल spam send करने के लिए या denial of service attacks करने के लिए किया जाता है ।

     

    ब्रूटे फोर्स अटैक क्या होता है ?

    Brute force attack Kya Hota Hai ?

    एक brute force attack automated होता है और ये किसी system या website पर access gain करने का सबसे simplest method होता है । ये usernames और passwords के different combination को तब तक बार बार try करता रहता है जब तक की इसे सही combination न मिल जाये ।

     

    ब्रुफ्फेर ओवरफ्लो क्या होता है ?

    Buffer Overflow Kya Hota Hai ?

    Buffer Overflow एक प्रकार का flaw होता है जो की तब होता है जब ज्यादा data को किसी block of memory, या buffer में लिखा जाता है, इसमें buffer को allocated space से ज्यादा hold करने के लिए instruct किया जाता है ।

     

    क्लोन फिशिंग क्या होता है ?

    Clone Phishing Kya Hota Hai ?

    Clone phishing एक प्रकार का modification है existing, legitimate email को किसी false link के साथ जिससे recipient को trick किया जाता है जिससे वो अपनी सभी personal information प्रदान कर दे ।

     

    क्रैकर क्या होता है ?

    Cracker Kya Hota Hai ?

    एक cracker उसे कहा जाता है जो की software को modify करते हैं उसके protected features को access करने के लिए । ये ऐसे features होते हैं जो की copy protected होते हैं ।

     

    डेनिअल ऑफ़ सर्विस अटैक क्या होता है ?

    Denial of service attack (DoS) Kya Hota Hai ?

    ये denial of service (DoS) attack उसे कहा जाता है जब की कोई malicious attempt के द्वारा server या कोई network resource को कुछ समय के लिए available किया जाता है जो की पहले users के लिए unavailable होते हैं । Usually, इसमें उस services जो की Host के साथ connected होते हैं, को temporarily interrupt या suspend किया जाता है ।

     

     

    अंतिम शब्द :-

    Last Words :-

    मुझे उम्मीद है की आपको हैकिंग क्या है (What is Hacking in Hindi) ये समझ में आ गया होगा । और साथ में ही ये भी पढ़ा की हैकिंग कितने प्रकार के होते हैं ? हैकर कौन है ? हैकर कितने प्रकार के होते हैं ? हैकिंग के फायदे ? हैकिंग के नुकसान ? हैकिंग कैसे सीखे ? हैकिंग कोर्सेज ? एथिकल हैकिंग क्या है ? ये लीगल है या इल्लीगल ? एथिकल हैकिंग के फायदे ? एथिकल हैकिंग के नुकसान ? एथिकल हैकिंग की बेसिक टर्मिनोलॉजी ? एथिकल हैकिंग का पर्पस क्या है ? इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी doubt आपके मन में है तो आप निचे comment कर पूछ सकते हैं । यदि आप चाहें की Ethical Hacking in Hindi से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस post को social media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करना मत भूलना । यदि आप चाहते हैं की Hacking से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना ।

    अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो अपने फेसबुक और व्हाट्सएप्प ग्रुप पर जरूर शेयर करे ।

     


    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ

    Unknown ने कहा…
    Nice information Bhai
    Superb