DMCA.com Protection Status कैलकुलेटर क्या होता है, कैलकुलेटर का मतलब हिंदी में calculator meaning calculator meaning in hindi

Amazon

Translate

कैलकुलेटर क्या होता है, कैलकुलेटर का मतलब हिंदी में calculator meaning calculator meaning in hindi

कैलकुलेटर क्या है या कैलकुलेटर क्या होता है, कैलकुलेटर का मतलब हिंदी में, कैलकुलेटर किस्ने बनया था, कैलकुलेटर का आविष्कार कब हुआ, कैलकुलेटर का कैसे काम करता है, कैलकुलेटर का इतिहास, कैलकुलेटर के प्रकार, कैलकुलेटर को बंद कैसे करे?


Calculator kya hota hai OR Calculator kya hai, Calculator Meaning in Hindi, Calculator kisne banaya hai, Information about calculator buttons, History of calculator, Types of Calculators, Calculator Band Kaise Kare OR Calculator Ko Off kaise Kare?

 

 

 

हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आपलोग ? खबरिदुनियाँ (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है|

आज हम जानेगे की कैलकुलेटर क्या है या कैलकुलेटर क्या होता है, कैलकुलेटर का मतलब हिंदी में, कैलकुलेटर किस्ने बनया था, कैलकुलेटर का आविष्कार कब हुआ, कैलकुलेटर का कैसे काम करता है, कैलकुलेटर का इतिहास, कैलकुलेटर के प्रकार, कैलकुलेटर को बंद कैसे करे?

 

 

कैलकुलेटर क्या होता है
?

Calculator kya hota hani?

कैलकुलेटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं। कैलकुलेटर की मदद से हम कोई भी बड़ा से बड़ा हिसाब चुटकीयों में कर सकते हैं |

 

 

कैलकुलेटर का मतलब हिंदी में

Calculator Meaning in Hindi  

कैलकुलेटर का मतलब हिंदी में होता है

1. गणना या हिसाब करने वाला

2. गणना करने वाला यंत्र ; गणक।

 

 

कैलकुलेटर किस्ने बनया था?

Calculator kisne banaya tha?

कैलकुलेटर को पहले जापानी कंपनी के द्वारा बनाया गया था ।

कैलकुलेटर को दो लोगो ने मिलकर बनाया था, एक का नाम है एडिथ क्लार्क (Edith Clarke) और दुसरे का नाम है जैक किल्बी (Jack Kilby) ।

 

कैलकुलेटर कब बनाया गया था ?

Calculator kab banaya gaya tha?

कैलकुलेटर सबसे पहले एक जापानीज कंपनी (Japanese Company) में सन 1642 बनाया गया था|

तब ये क्लोकवर्क–टाइप मैकेनिज्म (Clockwork-Type Mechanism) से चलता था|

 

 

कैलकुलेटर का क्या काम होता है?

Calculator ke kaam kya hota hai?

कैलकुलेटर की मदद से हम कोई भी बड़ा से बड़ा हिसाब चुटकीयों में कर सकते हैं|

कैलकुलेटर से ह्यूम कोई भी हिसाब पूरी सही ढंग से बताता है या कैलकुलेटर में गलती की कोई गुन्जाईस नहीं होता है ।

 

 

कैलकुलेटर बटन के बारे में जानकारी

Information about calculator buttons

Calculator buttons and their meanings

MC or CM

Memory Clear

MR, RM, or MRC

Memory Recall

M−

Memory Subtraction

M+

Memory Addition

C or AC

All Clear

CE

Clear (last) Entry; sometimes called CE/C: a first press clears the last entry (CE), a second press clears all (C)

± or CHS

Toggle positive/negative number aka CHange Sign

%

Percent

÷

Division

×

Multiplication

Subtraction

+

Addition

.

Decimal point

Square root

=

Result

 

 

 

कैलकुलेटर का इतिहास

History of calculator

एक समय था जब की ये numbers exist ही नहीं करते थे| इंसानों को अपने हाथ और पैरों के उँगलियों का इस्तमाल काउंटिंग डिवाइस (Counting Devices) के तोर पर करते थे| लेकिन ये काफी नहीं था क्यूंकि जब बात ज्यादा संख्या की आई तब हिसाब करना असंभव होने लगा| फिर हमारी सभ्यता ने Abacus का आविस्कर किया, जो की सबसे पुरानी Calculating tool है उँगलियों को छोड़कर|

 

अभी भले ही इनका इतना ज्यादा इस्तमाल नहीं होता है लेकिन Abacus ही वो यंत्र था जिसने की मानव सभ्यता में Calculating Machine की शुरुवात की थी| फिर धीरे धीरे इस calculating machine में काफी बदलाव आये और आखिर में ये Calculator बना जिसे ही हम हमारे calculation के लिए इस्तमाल करते हैं| लेकिन ये बहुत जल्द नहीं हो गया बल्कि इसे होने में कई साल लग गए, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं| आगे आप सबसे महत्वपूर्ण Calculation Machines के बारे में उनके निर्माता और वर्ष के हिसाब से जानेंगे|

 

1623 :- FIRST ADDING MACHINE

डिवाइस का नाम :- Calculating Clock

Inventor :- विल्हेम शिकार्ड (Wilhelm Schickard)

विल्हेम शिकार्ड की ये “Calculating Clock” में  Multiplying Device लगे हुए थे, जैसे की एक मैकेनिज्म (Mechanism) होती थी intermediate results को रिकॉर्ड  करने के लिए, वहीँ एक 6 डिजिट डेसिमल एड्डिंग डिवाइस  (6-digit decimal adding device) भी थी|

 

 

1773 :- FIRST FUNCTIONAL Calculator

Inventor :- Philip Matthäus Hahn

Hahn की भावना थी की वो एक ऐसा मशीन डिजाईन करें जो की उन्हें क्लॉक के पैरामीटर (Parameters) और प्लैनेटेरियम (Planetarium) को कैलकुलेट करने में मदद करे|

 

इसलिए उन्होंने उनकी Calculator को “Stepped Reckoner” calculating machine के ऊपर आधारित किया जिसे की Gottfried Wilhelm Leibniz ने सन 1672 में develop किया था| Hahn की Calculator में एक twelve drums की set होती थी जो की circular arrangement में होती थी और उसे activate करने के लिए एक crank का इस्तमाल होता था जो की drums के axis में मेह्जुद होता था|

 

 

1820: पहला COMMERCIALLY PRODUCED MECHANICAL Calculator

Device Name: Arithmometer

Inventor: Charles Xavier Thomas de Colmar

ये arithmometer ऐसा पहला calculating machine था जो की commercially बहुत successful था क्यूंकि ये चारों basic operations — जो की हैं addition, subtraction, multiplication और division को कर सकता था|

 

1954: FIRST ALL-TRANSISTOR Calculator

Device Name: IBM 608

Inventor: IBM

ये IBM 608 ऐसा पहला calculating machine था जो की solid-state transistors का इस्तमाल किया vacuum tubes के बदले में| इस machine की main memory करीब 40 nine-digit numbers को store कर सकती थी और करीब 4,500 additions per second operate कर सकती थी| इस IBM 608 में 3,000 से भी ज्यादा germanium transistors का इस्तमाल हुआ था|

 

1961: FIRST ALL-ELECTRONIC DESKTOP Calculator

Device Name: ANITA MK-8

Inventor: Bell Punch

सन 1956 में, Bell Punch Co| जो की Great Britain की एक company थी उन्होंने ticket punches की manufacturing करने के बदले उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा और एक commercial electronic desktop Calculator बनाया, जिसे उन्होंने codenamed रखा ANITA| इस machine में करीब 170 cold cathode vacuum tubes, a Dekatron decade counter tube और Numicator display/indicator tubes का इस्तमाल हुआ था|

 

1967: FIRST HANDHELD Calculator

Device Name: Cal Tech

Inventor: Texas Instruments (TI)

Texas Instruments website के हिसाब से, “Cal Tech” एक codename था और इसे उस device का नाम रखा गया जिसे उस समय develop किया जा रहा था, और जिसे commercially release किया गया सन 1970 में| इस 45-ounce Calculator में एक small keyboard थी जिसमें 18 keys और एक visual output था जो की 12 decimal digits तक display कर सकता था|

 

1971: पहला TRULY POCKET-SIZED ELECTRONIC Calculator जो की LED DISPLAY का इस्तमाल किया

Device Name: Busicom LE-120A “HANDY”

Inventor: Busicom

Busicom LE-120A, जिसे की HANDY के नाम से भी जाना जाता था, ये वो पहला handheld Calculator था जो की एक “Calculator on a chip” integrated circuit का इस्तमाल करता था| चूँकि ये Calculator उस समय के हिसाब से काफी expensive था, इसलिए इसमें एक wrist strap attach किया गया इसके base में जिससे इसे कहीं गिरने से बचाया जा सके|

 

1974: FIRST HANDHELD PROGRAMMABLE Calculator

Device Name: HP-65

Inventor: Hewlett-Packard

इसे सबसे पहले Hewlett-Packard ने manufacture किया था एक “Personal Computer,” के तोर पर| ये Calculator users को allow करते थे either programs को खरीदने के लिए pre-programmed cards को या खुद programs लिखने के लिए जो की करीब 100 lines लम्बी होती थी और उन्हें blank cards में record किया जाता था|

ये Calculator की कीमत $795 जब इसे launch किया गया सन 1974 में| वहीँ सन 1975, जब पहला joint U|S|-Soviet space flight अपनी उडान भरी, तब ये वो पहला handheld Calculator बना जिसे की outer space में भेजा गया था|

 

1985: FIRST GRAPHING Calculator

Device Name: Casio fx-7000G

Inventor: Casio

इस Casio fx-7000G को develop किया गया 422 bytes of memory के साथ और ये करीब 10 programs को store कर सकता था अपने 10 program slots में| अभी के graphing Calculators जैसे की TI-83 में इसी fx-7000G का display format इस्तमाल होता है|

 

2003: FIRST GRAPHING Calculator WITH TOUCH FUNCTIONALITY

Device Name: Sharp EL-9650

Inventor: Sharp

जब लोगों ने touch devices के बारे में सोचा, और उनके fingers के इस्तमाल के बारे में सोचा, तब लेकिन Sharp का कुछ और ही idea था और जिसमें उन्होंने पहला stylus-based graphing Calculator की शुरुवात की|

The EL-9650 में एक slideshow functionality होती थी जो की teachers को allow करता है pre-programmed lessons और formulas को पढ़ाने के लिए Calculator में|

 

2010: FIRST COLOR GRAPHING Calculator

Device Name: Casio PRIZM

Inventor: Casio Buy Now

जब सभी mobile devices quickly full-colour screens में चली गयी early 2000s में, तब लेकिन graphing Calculators को कुछ समय लगा catch up करने के लिए| Casio’s PRIZM Calculator, जो की अपनी advanced, 216×384 resolution, full-colour display के साथ late 2010 में launch किया गया था|

ये PRIZM ने students को allow किया image के ऊपर graphs बनाने के लिए, जिससे उन्हें अपने काम के real-world applications को समझने में सुविधा प्रदान करी| और बेहतर रूप से इस Graphic Calculator का इस्तमाल करने लगे|

 

 

कैलकुलेटर के प्रकार

Types of Calculators

अगर आप internet में या market में देखोगे तब आपको Calculators के कई प्रकार देखने में मिल जायेंगे| ये सभी Calculators का अलग अलग काम होता है और इन्हें अलग अलग आयु के लोग इस्तमाल करते हैं| तो चलिए इन Calculators के अलग अलग प्रकार के बारे में जानते हैं|

 

1.Basic Calculators

आज लगभग हर ऑफिस और घर में बेसिक या पोर्टेबल कैलकुलेटर का उपयोग किया जाता हैं | इसका उपयोग मैथ की सामान्य कैलकुलेशन जैसे : Add, Subtraction, Multiplication, Divide, Logarithm और exponentiation में किया जाता हैं |

 

आमतौर पर इस तरह के कैलकुलेटर में 8-12 अंको का डिस्प्ले होता हैं और इनपुट देने के लिए keys का उपयोग किया जाता हैं | यह बैटरी और सोलर एनर्जी दोनों पर चलते हैं | इसमें बैटरी का उपयोग तब किया जाता हैं जब प्रकाश नहीं होता हैं और सौर उर्जा(सोलर एनर्जी) का उपयोग तब होता हैं जब प्रकाश होता हैं |

 

ये क्या- क्या कर सकता है ?

ये कर सकता है –

Add(+)

Subtract(-)

Multiply()

Divide()

Percentages()

Square roots()

and Simple memory function

 

यह किनके लिए उपयोगी है ?

इनका उपयोग घरों, दुकानों, ऑफिस, में होता है|

प्राथमिक स्कूल के बच्चे के उपयोग में|

 

प्रसिद्ध ब्रांड्स कैलकुलेटर के नाम

Names of famous brands calculator

Casio  Buy Now

Citizen Buy Now

Orpat  Buy Now

Flair  Buy Now

Canon Buy Now

Caltrix Buy Now

Claro Buy Now

 

 

2. Scientific Calculators

वैज्ञानिक या scientific Calculators को विशेष रूप से विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित की समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया गया हैं इसके अलावा यह त्रिकोणमितीय और सांख्यिकीय गणना में भी शामिल किये जाते हैं |

 

लेकिन ये व्यापक स्तर पर रसायन विज्ञान, भौतिकी और खगोली विज्ञान के लिए बहुत छोटी या बड़ी संख्या पर गणना करने के लिए उपयोग किये जाते हैं | इन कैलकुलेटर का डिस्प्ले भी बेसिक कैलकुलेटर के ही समान होता हैं लेकिन इसमें फ्लोटिंग पॉइंट अंकगणित के लिए अतिरिक्त अंको के साथ 10 से 12 अंक होते हैं |

 

ये क्या-क्या कर सकता है ?

ये कर सकता है-

Combinations

Coordinate conversion

Degrees

Degrees/minutes/seconds

Exponential regression

Exponents

Expression editing

Factorials

FIX/SCI/NORM

Fractions

Gradians

Hyperbolics

Inverse regression

Linear regression

Logarithm

Logarithmic regression

Negative Indicator

Permutations

Power regression

Quadratic regression

Radians

Random numbers

Reciprocals

Roots & powers

Standard deviation

Table of a function

Trigonometric (SIN/COS/TAN)

Multi-replay

 

यह किनके लिए उपयोगी है ?

यह Secondary school के स्टूडेंट के लिए उपयोगी है|

यह Scientist के लिए उपयोगी है|

 

 

प्रसिद्ध ब्रांड्स कैलकुलेटर के नाम

Names of famous brands calculator

Flair  Buy Now

Caltrix Buy Now

Claro Buy Now

Casio  Buy Now

Orpat Buy Now

Astrum Buy Now

 

 

3. Printing Calculators

जब घरों में पर्सनल कंप्यूटर नहीं हुआ करते थे तो इन्ही कैलकुलेटर्स का उपयोग किया जाता था| यह एक प्रकार के बेसिक कैलकुलेटर होते हैं जो किसी भी परिणाम को एलसीडी पर एक पेपर पर प्रिंट करते हैं|

 

वर्तमान में यह कैलकुलेटर बिजली से चलने वालों डेस्कटॉप और पोर्टेबल डिवाइस दोनों में उपलब्ध होते हैं | इनका अधिकतर उपयोग अकाउंटेंट और दुकानदारों दुवारा बिल प्राप्तियों को प्रिंट करने, लाभ की गणना और पेरोल के लिए समय की गणना के लिए उपयोग किया जाता हैं |

 

प्रसिद्ध ब्रांड्स कैलकुलेटर के नाम

Names of famous brands calculator

Canon Buy Now

HP Buy Now

Sharp Buy Now

और भी कई तरह के ब्रांड्स जो इन कैलकुलेटर को बनाते हैं |

 

 

4. Online Calculators

आज के दौर में कई तरह के कैलकुलेटर्स को इन्टरनेट पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता हैं | इन्हें अधिकतर विशेष कार्यों में ही उपयोग किया जाता हैं | एक उदाहरण लिया जाए - तो BMI(Body Mass Index) कैलकुलेटर्स वजन और ऊचाई लेकर बॉडी इंडेक्स को मापते हैं |

 

ठीक उसी प्रकार से गर्भवस्था(pregnant) कैलकुलेटर का उपयोग गर्भवती महिला की नियत आयु का पता लगाने के लिए किया जाता हैं | एक अन्य कैलकुलेटर हैं कैलोरी कैलकुलेटर, जो लोगों को इस बात में मदद में करता हैं कि वजन बढ़ाने या घटाने के लिए प्रतिदिन कितनी कैलोरी का सेवन करना चाहिए |

 

 

5. Graphic Calculators

ग्राफ़िक कैलकुलेटर हाई resolution एलसीडी स्क्रीन और सबसे कठिन ग्राफ़िक्स व तेजी से गणना करने के लिए सीपीयू के साथ प्रयोग में लाये जाते हैं| कोई भी यूजर बड़े-बड़े process को पूरा करने के लिए स्वयं किसी प्रोग्राम को लिख और स्टोर कर सकता हैं |

 

इन कैलकुलेटर का उपयोग अधिकतर उन ऑफिस में किया जाता हैं जहाँ पर उच्च स्तर की गणनाए की जाती हैं |  ग्राफिक कैलकुलेटर मैट्रिक्स फंक्शन, पेन-टच ऑपरेशन, स्लाइड शो फंक्शन, ग्राफ चेंज, इक्वेशन एडिशन, रिवर्सेबल कीबोर्ड, आदि फीचर्स के साथ आते हैं |

 

ये क्या-क्या कर सकता है ?

ये कर सकता है

Angle measurements (DEG/RAD/GRA)

Bar chart

Combinations (nCr) & permutations (nPr)

Complex numbers

Confidence intervals (Z & T)

DEC/HEX/BIN/OCT conversions

Distribution Tests (Z, t, chi, ANOVA)

Distributions (NORM/T/CHI/Fbinomial/poisson)

Dynamic graphing

FIX/SCI/NORM

Fractions

Graphing

Hyperbolic / Inverse Hyperbolic

Inequality

Logic Operations

No. of Regression Types 10

Numeric Equation Solver

Parametric

Parenthesis levels 26

Pie chart

Polar

Random numbers

Rectangular

Roots & powers

Single और double variable

Statistical calculations

TVM – Financial Calculations

 

ये किनके लिए उपयोगी होता है?

यह Graphics Students के लिए उपयोगी होता है|

यह Architects के लिए उपयोगी होता है|

 

प्रसिद्ध ब्रांड्स कैलकुलेटर के नाम

Names of famous brands calculator

Sharp

Casio

HP

Texas Instruments

 

 

6. Financial Calculator

एक वित्तीय कैलकुलेटर या व्यवसाय कैलकुलेटर एक इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर है जो आमतौर पर व्यापार और वाणिज्य समुदायों में आवश्यक वित्तीय कार्यों को करता है। इसमें कई वित्तीय गणनाओं और कार्यों के लिए स्टैंडअलोन कुंजी है, जिससे ऐसी गणनाएं मानक कैलकुलेटर की तुलना में अधिक प्रत्यक्ष होती हैं। यह उपयोगकर्ता प्रोग्राम करने योग्य हो सकता है, जिससे उपयोगकर्ता उन कार्यों को जोड़ सकता है जो निर्माता ने डिफ़ॉल्ट रूप से प्रदान नहीं किए हैं।

 

ये क्या-क्या कर सकता है ?

Amortization

Cash flow (Investment Appraisal)

Compound Interest Calculations

Conversions

Cost sell margin और day calculations

Exponential regression

Full scientific functions

Linear regression

Logarithmic regression

Multi-replay

Quadratic regression

Simple and compound interest

Time-Value-Money calculations

 

किनके लिए ये उपयोगी होता है?

कोई भी जो की financial management से सम्बन्ध रखता हो|

 

 

 

कैलकुलेटर बंद कैसे करे ? कैलकुलेटर को बंद कैसे करे?

Calculator Band Kaise Kare? Calculator Ko Off kaise Kare?

 

Calculator Ko Band Karna बहुत आसान है बस आपको कुछ नहीं करना 5-6 बटन को आप एक साथ दबाएंगे तो केलकुलेटर अपने आप बंद हो जाएगा हम आपको विस्तार से समझाएंगे कैलकुलेटर को बंद करने का तरीका क्या है।

 

स्टेप 1.

केलकुलेटर को बंद करने के लिए सबसे पहले आप अपने कैलकुलेटर को अपने हाथ में लीजिए।

 

स्टेप 2.

अब आपके केलकुलेटर में ‘÷‘ का बटन होगा उसे एक बार दबाएं

 

स्टेप 3.

अब आपके केलकुलेटर में मल्टीपल ‘ב बटन को एक बार दबाएं।

 

स्टेप 4.

अब आपको परसेंटेज ‘%‘ के बटन को एक बार दबा कर छोड़ देना है।

 

स्टेप 5.

अब आपके केलकुलेटर में ऊपर ‘Check‘ का बटन होगा उसे एक बार दबाए

 

स्टेप 6.

अब लास्ट Last में आपको ‘Correct‘ बटन को दो बार दबाना है जैसे ही दो बार जब आएंगे तो आपका केलकुलेटर बंद हो जाएगा।

 

इस तरह आप अपने केलकुलेटर को बहुत आसानी से बंद कर सकते हैं|

 

नोट :- और एक बात को आप हमेशा ध्यान रखिए कि केलकुलेटर की कंपनियां अलग होती है तो काफी केलकुलेटर में यह तरीका काम नहीं करेगा।

 

 

अंतिम शब्द :-

Last Words :-

आपको इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी doubt आपके मन में है तो आप निचे Comment कर पूछ सकते हैं। यदि आप चाहें की calculator meaning in hindi से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस Post को Social Media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना मत भूलना। यदि आप चाहते हैं की Abacus से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना।

अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो अपने फेसबुक और व्हाट्सएप्प ग्रुप पर जरूर शेयर करे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ