गूगल
ड्राइव क्या है? गूगल ड्राइव क्या होता है? गूगल ड्राइव अकाउंट कैसे बनाए? गूगल
ड्राइव अकाउंट बनाने का तरीका क्या है? गूगल ड्राइव बैकअप लेने का तरीका क्या है? गूगल
ड्राइव का उपयोग कैसे करते हैं? गूगल ड्राइव का
उपयोग कैसे करें? (लॉग इन, बैकअप, डाउनलोड, क्लाउड
स्टोरेज)
(What is Google Drive in hindi, Google Drive Kya Hai? Google Drive Kya Hota Hai? Backup, login, download, storage)
Google Drive Online Download Kaise Kare
हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आपलोग? खबरिदुनियाँ (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है|
आज हम जानेगे की गूगल ड्राइव क्या है? गूगल ड्राइव क्या होता है? गूगल ड्राइव अकाउंट कैसे बनाए? गूगल ड्राइव अकाउंट बनाने का तरीका क्या है? गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करते हैं? गूगल ड्राइव बैकअप लेने का तरीका क्या है? गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले? गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें?
![]() |
Google Drive Kya Hai |
गूगल
ड्राइव क्या है?
Google Drive Kya Hai?
(What is Google Drive in Hindi)
Google Drive Google के द्वारा बनाया गया एक फाइल स्टोरेज (File Storage) और सिंक्रोनाइजेशन सर्विस है । गूगल ड्राइव 24 अप्रैल, 2012 को लॉन्च किया गया, Google ड्राइव यूजर को क्लाउड (Google के सर्वर पर) में फ़ाइलों को स्टोर करने, उपकरणों में फ़ाइलों को सिंक्रोनाइज़ करने और फ़ाइलों को शेयर करने की अनुमति देता है।
Google Drive की यह क्लाउड स्टोर सर्विस में आप विभिन्न फ़ाइलों को क्लाउड में सेव कर सकते है और फिर उन्हें अपने स्मार्टफ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते है। आप डयॉम्युमेंट, इमेजेज, वीडियोज, और यहां तक कि अपने मोबाइल और पीसी का बैकअप भी स्टोर कर सकते हैं।
एक वेब इंटरफेस के अलावा, गूगल ड्राइव विंडोज (Windows) और मैकओएस कंप्यूटर (MacOS Computers), और एंड्रॉयड (Android) और आईओएस स्मार्टफोन (iOS Smartphones) और टैबलेट (Tablets) के लिए ऑफलाइन क्षमताओं के साथ सुविधा प्रदान करता है ।
Google ड्राइव में गूगल डॉक्स (Google Docs Suite), Google शीट्स और Google स्लाइड शामिल हैं, जो Google डॉक्स एडिटर्स ऑफिस सुइट का एक हिस्सा हैं जो दस्तावेज़ों, स्प्रेडशीट, प्रस्तुतियों, चित्र, रूपों आदि के एडिट करने की अनुमति देता है। गूगल डॉक्स सुइट (Google Docs Suite) के माध्यम से बनाई गई और एडिट के द्वारा फ़ाइलें गूगल ड्राइव में सेव कर रहे हैं ।
GDrive
Product Name |
Google Drive |
Product info |
Free • G Suite |
Platform |
Microsoft Windows |
Official website |
google.com |
Launched |
24 Apr 2012 |
Developer |
|
Founder |
Larry Page |
गूगल ड्राइव के फीचर्स
Features of Google Drive
गूगल ड्राइव के अनेकों फीचर्स हैं जिनका उपयोग आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं। उन फीचर्स की जानकारी निम्नलिखित है-
गूगल ड्राइव में आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त में मिलती है।
यह सुरक्षित होने के अलावा इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है। इसलिए इसको कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकता है।
इस पर आप अपना ऑफलाइन काम भी कर सकते हैं।
यह डाटा शेयरिंग की सुविधा भी देता है।
साथ ही आप अन्य दूसरी गूगल एप्स पर भी काम कर सकते हैं जैसे- गूगल डॉक्स, गूगल शीट, गूगल स्लाइड, गूगल फॉर्म, गूगल ड्राइंग, गूगल साइट्स इत्यादि।
इसमें आप अपना फोल्डर भी अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि आप पूरा फोल्डर एक साथ अपलोड कर सकते हैं और जीमेल अटैचमेंट डायरेक्ट गूगल ड्राइव में डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अलावा Gmail अटैचमेंट सेव कर सकते हैं। यहां बता दें कि जब भी मेल में कोई Gmail का अटैचमेंट आता है तो उसे आप डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप थर्ड पार्टी ऐप जोड़ सकते हैं जैसे G Suite और बहुत सारे ऐप्स बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं।
आप अपने डाटा को सर्च कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपनी फाइल की हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।
गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट ?
Google Drive Storage Limit?
गूगल ड्राइव गूगल वन के जरिए यूजर्स को 15 जीबी फ्री स्टोरेज ऑफर करता है। गूगल वन में वैकल्पिक पेड प्लान के जरिए 100 जीबी, 200 जीबी, 2 टीबी, 10 टीबी, 20 टीबी और 30 टीबी की पेशकश भी की गई है। अपलोड की गई फाइलें आकार में 5 टेराबाइट तक हो सकती हैं। उपयोगकर्ता व्यक्तिगत फ़ाइलों और फ़ोल्डरों के लिए गोपनीयता सेटिंग बदल सकते हैं, जिसमें अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर करना या कंटेंट पब्लिक करना शामिल है।
Storage |
Price (US$) |
15 GB |
Free (google drive free space size) |
100 GB |
$1.99/month ($20.99/year) |
200 GB |
$2.99/month ($29.99/year) |
2 TB |
$9.99/month ($99.99/year) |
10 TB |
$99.99/month |
20 TB |
$199.99/month |
30 TB |
$299.99/month |
गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें?
Google Drive me Files Upload Kaise Kare?
गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?
1. Google Drive को open कर ले और My Drive में दिख रखे plus icon पर click कीजिये.
2. एक pop-up खुलेंगी इसमे Upload कर क्लिक करे.
3. अब phone gallery से उस file को select करे जिसे आपको Google Drive में upload करना है. इसके अलावा आप एक बार मे multiple files भी select कर upload कर सकते है.
File के size के हिसाब से upload complete होने में समय लगेगा. एक बार ये हो जाने के बाद आपको उस file के delete होने की कोई चिंता नही करनी है. यहां तक कि अगर आपका phone खराब हो जाये तब भी आपकी important file इस drive में सुरक्षित रहेगी. आइये अब इस upload की गई file को वापस download कैसे करे इसके बारे में जाने.
![]() |
Google Drive me Files Upload Kaise Kare? |
गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले?
Google Drive Se
Phota Kaise Nikale?
1) जिस भी File को आपने ड्राइव से download करना है उसके आगे More icon पर क्लिक करे.
2) एक popup open होगा जिसमें आपने Download वाले option पर क्लिक करना है. तो इस तरह से आप Google Drive में save किसी भी file को download कर सकते है. ये उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है जिनकी फोन स्टोरेज कम है या वो जो जिनके फोन में अधिक महत्वपूर्ण फाइल रखी होती है| गूगल ड्राइव में आप अपने phone या computer के data का backup आसानी से ले सकते है|
लेकिन एक free account में ये limit सिर्फ 15GB की है| अगर आप इससे अधिक data store करना चाहते है तो आपको इसके paid plan खरीदने होंगे जिसमे आपको और अधिक space मिल पाता है|
क्यों करें गूगल ड्राइव का प्रयोग?
Why use Google Drive?
एक बहुत ही मशहूर Cloud sStorage Services के रूप में गूगल ड्राइव स्टोरेज आज के वक्त में मशहूर हो चुका है। 15 गीगाबाइट (Gigabytes) यानि (15 GB) तक की Free Storage Space गूगल ड्राइव की ओर से अपने सभी users को मुहैया कराई जा रही है। Cloud based storage सर्विस जैसे कि google drive को आपने यदि अब तक प्रयोग में नहीं लाया है तो आपको online storage के advantages को एक बार अच्छी तरीके से अवश्य जान लेना चाहिए। वह इसलिए कि अपने computer से आप किसी भी वक्त इन files को कहीं पर भी रहकर access कर सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ internet connection की आवश्यकता होती है।
हम जो file बनाते हैं, उसे हम email करते हैं या किसी USB drive में रख लेते हैं, ताकि वे save रह सकें। ऐसे में drive में यदि हम इन्हें store कर देते हैं तो इन सभी समस्याओं से हमें निजात मिल जाती है। Drive में जब आप किसी file को store करके रखते हैं तो इससे किसी अन्य के साथ इन files को आपके लिए share करना बहुत ही आसान हो जाता है।
गूगल ड्राइव पर अकाउंट बनाने का तरीका
How to create an account on Google Drive
अधिकतर लोगों की जीमेल पर आईडी बनी हुई होती है जिसे हम ईमेल आईडी भी कहते हैं इसी से आप गूगल ड्राइव में अपनी आईडी बना सकते हैं।
आप सीधे गूगल आईडी के द्वारा गूगल ड्राइव अकाउंट साइन इन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको न्यू ऑप्शन अकाउंट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका सामने कई ऑप्शन आएंगे जोसे फोल्डर फोटो वीडियो फाइल आप इनमें से किसी भी ऑप्शन पर जा सकते हैं।
इनमें से किसी को भी ऐड कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार आप गूगल ड्राइव पर अपनी आईडी बना सकते हैं और बहुत सी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं|
अंतिम शब्द :-
Last Words :-
आपको इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी Doubt आपके मन में है तो आप निचे Comment कर पूछ सकते हैं। यदि आप चाहें की गूगल ड्राइव क्या है? (Google Drive Kya Hai) से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस Post को Social Media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना मत भूलना। यदि आप चाहते हैं की गूगल ड्राइव (Google Drive) से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना।
अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो अपने फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp) पर जरूर शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ