DMCA.com Protection Status Podcast क्या होता है-पॉडकास्टिंग कैसे करे - Podcast Kya Hota Hai

Amazon

Translate

Podcast क्या होता है-पॉडकास्टिंग कैसे करे - Podcast Kya Hota Hai

 

पॉडकास्ट क्या होता है, पॉडकास्ट का मतलब क्या है, पॉडकास्टिंग क्या है, पॉडकास्टिंग कैसे करे, पॉडकास्ट प्लेटफार्म कौन कौन सा है, पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनाये, पॉडकास्ट के प्रकार, पॉडकास्ट के फीचर्स और फायदे, भारत में पॉडकास्ट का भविष्य?

Podcast Kya Hota Hai, Podcast Meaning in Hindi, Podcasting Kya Hai, Podcasting Kaise Kare, Podcast Platform Name,  Podcasts Kis Topic Par Banaye, Types of podcasts, Features and Benefits of Podcasts, Future of podcast in India

 

Podcast Kya Hota Hai, Podcast,Podcast Kya Hota Hai,Podcast Meaning in Hindi,What is Podcasting in Hindi,Podcasting Kaise Kare,Podcast Platform, Types of podcasts,Benefits of Podcasts,Future of Podcast,Video podcasts, Live podcasts,

हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आपलोग? खबरिदुनियाँ (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है|

आज हम जानेगे की पॉडकास्ट क्या होता है, पॉडकास्ट का मतलब क्या है, पॉडकास्टिंग क्या है, पॉडकास्टिंग कैसे करे, पॉडकास्ट प्लेटफार्म कौन कौन सा है, पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनाये, पॉडकास्ट के प्रकार, पॉडकास्ट के फीचर्स और फायदे, भारत में पॉडकास्ट का भविष्य?

 

पॉडकास्ट (Podcast) इंटरनेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है. अगर आप थोड़ा भी इंटरनेट वर्ल्ड को जानते है तो आपने पॉडकास्ट के बारे में जरूर सुना होगा। और कभी न कभी ये ख्याल जरूर आया होगा की Podcast Kya Hota Hai? और ये कैसे काम करता है. तो आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पॉडकास्ट के बारे में सारी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते है:-

 

    पॉडकास्ट क्या होता है?

    Podcast Kya Hota Hai? What is Podcast?

    Podcast किसी भी विषय पर किसी के द्वारा बनाई गई Audio Files की एक सीरीज होती है जिसे नियमित रूप से किसी Platform पर पब्लिश करके अपने श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है|

    यह ठीक उसी प्रकार का होता है जैसे कि एक YouTube चैनल या फिर कोई Blog बस इसमें फर्क सिर्फ इतना होता है कि YouTube पर हम Videos, और Blogs पर अपने Articles पब्लिश करते हैं.

     

     

    पॉडकास्ट का मतलब क्या है?

    Podcast Meaning in Hindi?

    पॉडकास्ट या Podcasting का अर्थ एक रेडियो शो होता है जो इंटरनेट पर चलता है । इसे इंटरनेट का रेडियो भी कहा जा सकता है । यह किसी रेडियो शो के समान ही होता है, लेकिन यहां On-Demand यानी अपनी इच्छानुसार कोई भी पॉडकास्ट लगा कर सुना जा सकता है ।

     

     

    पॉडकास्टिंग क्या है?

    Podcasting Kya Hai? (What is Podcasting in Hindi)

    “Podcasting यानी कि हम जो अपनी ऑडियो फाइल्स को सीरीज को किसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं हमारी उसी क्रिया को Podcasting कहते हैं|

     

     

    पॉडकास्टिंग कैसे करे?

    Podcasting Kaise Kare?

    पॉडकास्टिंग करने के लिए आपके पास कम से कम एक स्मार्ट फ़ोन तो होना ही चाहिए जिससे आप ऑडियो को रिकॉर्ड और एडिट कर पाए |

    इसके बाद आपको एक Podcast Platform को चुनना है जहाँ आप अपने द्वारा रिकॉर्ड किये गए कंटेंट को अपलोड करके दुसरो के साथ अपने आईडिया और जानकारी को शेयर कर पायेंगे|

     

    अब आप ऑडियो रिकॉर्ड कर रहे है तो उसकी क्वालिटी पर खास ध्यान दे इसके लिए आप एक्सटर्नल माइक्रोफोन ऑनलाइन या अपने लोकल मार्केट से खरीद सकते है वो पॉडकास्ट में अपनी वौइस् को अच्छे से रिकॉर्ड कर पायेगा|

     

     

    पॉडकास्ट प्लेटफार्म कौन कौन सा है?

    Podcast Platform Name ?  

    पॉडकास्ट को आप डिफरेंट-डिफरेंट ऑडियो प्लेटफॉर्म पे सुन सकते है, जैसे की

    Ø  Google Podcast

    Ø  Spotify.

    Ø  Anchor

    Ø  Podbean

    Ø  Spreaker

    Ø  और Aawaz

     

     

    पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनाये?

    Podcasts Kis Topic Par Banaye?

    ऐसे तो बहुत सारे टॉपिक है लेकिन आपको जिसमे ज्यादा जानकारी है उन्ही पर पॉडकास्ट बनाये क्यूंकि यूजर आपके कंटेंट से अच्छे से कनेक्ट कर पायेगे | यदि आपका कंटेंट लोगो को अच्छा लगेगा तो आपके सुनने वालों की संख्या भी बढ़ेगी |

     

    यहाँ में आपको कुछ टॉपिक बताने वाला हूँ जिनपर लोग ऑडियो कंटेंट सुनना काफी पसन्द करते है जैसे-

    Ø  Motivational Story

    Ø  News

    Ø  Audio Book

    Ø  Book Summary

    Ø  Technology

    Ø  Entertainment

     

     

    पॉडकास्ट के प्रकार

    Types of podcasts

    आमतौर पर पॉडकास्ट 5 प्रकार के होता है-

    1. Enhanced podcast (एन्हांस्ड पॉडकास्ट):-

    एक एन्हांस्ड पॉडकास्ट या स्लाइडकास्ट में फ़ोटो के लिंक शामिल होते हैं जो पॉडकास्ट के साथ सिंक्रनाइज़ होते हैं, इसे एक बताई गई स्लाइड शो में बदल देते हैं।

     

    2. Scripted podcast (स्क्रिप्टेड पॉडकास्ट):-

    एक स्क्रिप्टेड पॉडकास्ट (जिसे "फिक्शन पॉडकास्ट" या "नैरेटिव पॉडकास्ट" भी कहा जाता है) एक रेडियो ड्रामा के समान होता है, लेकिन पॉडकास्ट के रूप में। वे एक काल्पनिक कहानी सुनाते हैं, जिसे आमतौर पर कई एपिसोड और सीज़न में बताया जाता है, कहानी को सुनाने के लिए कई वोइस एक्टर्स, साउंड इफ़ेक्ट और म्यूजिक का उपयोग किया जाता है।

    स्क्रिप्टेड पॉडकास्ट ने कई फेमस अभिनेताओं को आवाज प्रतिभा के रूप में आकर्षित किया जाता है, जिसमें Motivational Story, News, Audio Book, Book Summary, Technology, Entertainment के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफ़, मार्वल और डीसी कॉमिक्स जैसे कंटेंट शामिल हैं।

    जबकि साइंस-फिक्शन और हॉरर काफी लोकप्रिय हैं, स्क्रिप्टेड पॉडकास्ट रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से लेकर Fantasy, स्काई-फाई और जासूसी कथा की एक पूरी सीरीज को कवर करते हैं।

    स्क्रिप्टेड पॉडकास्ट के उदाहरणों में द ब्राइट सेशंस, होमकमिंग और वूल्वरिन: द लॉन्ग नाइट शामिल हैं।

     

    3. Podcast novels (पॉडकास्ट नावेल):-

    एक पॉडकास्ट नावेल ("सीरियलाइज्ड ऑडियोबुक" या "पॉडकास्ट ऑडियोबुक" के रूप में भी जाना जाता है) एक साहित्यिक रूप है जो पॉडकास्ट और ऑडियोबुक की Concepts को जोड़ता है।

    एक पारंपरिक उपन्यास की तरह, एक पॉडकास्ट उपन्यास साहित्यिक कथा पर होता है; हालाँकि इसे एपिसोड में दर्ज किया जाता है जो समय की अवधि में ऑनलाइन Delivered किया जाता है।

    एपिसोड RSS या वेबसाइट, ब्लॉग, या अन्य सिंडिकेशन विधि के माध्यम से ऑटोमेटिक रूप से वितरित किए जा सकते हैं।

    एपिसोड नियमित समय पर जारी किए जा सकते हैं, उदाहरण के लिए, सप्ताह में एक बार, या अनियमित रूप से प्रत्येक एपिसोड के पूरा होने पर।

    ऑडियोबुक की तरह ही, कुछ पॉडकास्ट उपन्यासों को ध्वनि प्रभावों और प्रत्येक चरित्र के लिए अलग-अलग आवाज अभिनेताओं के साथ डिटेल रूप से सुनाया जाता है, जैसे कि रेडियो प्ले या स्क्रिप्टेड पॉडकास्ट, लेकिन कई में एक ही कथावाचक और कुछ या कोई ध्वनि प्रभाव नहीं होता है।

     

    4. Video podcasts (वीडियो पॉडकास्ट):-

    एक वीडियो पॉडकास्ट या वोडकास्ट एक पॉडकास्ट है जिसमें वीडियो कंटेंट होती है। वेब टेलीविजन श्रृंखला को अक्सर वीडियो पॉडकास्ट के रूप में डेलेवर किया जाता है। Dead End Days, 31 October 2003 से 2004 तक जारी धारावाहिक डार्क कॉमेडी, आमतौर पर पहला वीडियो पॉडकास्ट माना जाता है।

     

    5. Live podcasts (लाइव पॉडकास्ट):-

    कई पॉडकास्ट के (Specific) विशेष एपिसोड को लाइव दर्शकों के सामने रिकॉर्ड किए जाते हैं। कुछ पॉडकास्ट दौरे के लिए विशिष्ट लाइव शो बनाते हैं जो जरूरी नहीं कि पॉडकास्ट फ़ीड में शामिल हों। लंदन पॉडकास्ट फेस्टिवल, एसएफ स्केचफेस्ट और अन्य सहित कार्यक्रम नियमित रूप से पॉडकास्टरों को दर्शकों के लिए लाइव प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।

     

     

    पॉडकास्ट के फीचर्स और फायदे?

    Features and Benefits of Podcasts?

    1. आप किसी काम को करते हुए साथ में पॉडकास्ट सुन सकते है । आप अपना काम कर सकते है और साथ में कोई पॉडकास्ट लगा कर अपना मनोरंजन कर सकते है या ज्ञान भी बढ़ा सकते है ।

    2. पॉडकास्ट एक फ्री सर्विस होती है । कोई भी अपना पॉडकास्ट बना कर Internet पर शेयर कर सकते है, जो अपना ज्ञान लोगों को बाँटना चाहते है ।

    3. आजकल कई क्षेत्रों के बहुत से विषय पर पॉडकास्ट मौजूद है, जैसे Technology, Education, Business, News, Sports आदि के पॉडकास्ट सुने जा सकते है ।

    4. Podcast ऑन डिमांड होते है, जिन्हें आप अपनी मर्जी से कभी भी, किसी भी जगह पर कोई भी पॉडकास्ट सुन सकते है । आप किसी पॉडकास्ट चैनल या अकाउंट को सब्सक्राइब कर सकते है और चैनल पर आने वाले पॉडकास्ट को सुन सकते है ।

    5. आप अपने आवाज से अपने श्रोताओं के साथ अच्छा संबंध बना सकते हैं.

    6. इससे आपके बोलने की कला और भी बेहतर हो जाती है|

    7. आप Audience बढ़ाकर इससे अच्छी खासी Income भी कर सकते हैं|

    8. अगर आपका Blog है तो उसपर भी Podcast कर सकते हैं इससे आपके Users पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा|

     

     

    भारत में पॉडकास्ट का भविष्य

    Future of podcast in India

    इसका Future बहुत ही ब्राइट है, अब आप कहेंगे की ऐसा कैसे तो अब आपको explain अच्छे से करता हूँ|

    जैसे पहले लोगो के पास सिर्फ टेक्स्ट में वेबसाइट पर पढने का आप्शन था तो टेक्स्ट पढता था लेकिन जब विडियो प्लेटफार्म खासकर YouTube जैसे प्लेटफार्म या फेसबुक जैसा प्लेटफार्म पोपुलर हुआ तो लोग विडियो देखना पसंद करने लगे लेकिन अब लोग हमेशा विडियो देखने पसंद नही करेंगे बल्कि तर्क साथ दूसरा काम करेंगे और ऑडियो सुनना पसंद करेंगे |

     

     

    अंतिम शब्द :-

    Last Words :-

    आपको इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी Doubt आपके मन में है तो आप निचे Comment कर पूछ सकते हैं। यदि आप चाहें की पॉडकास्ट क्या है (What is Podcast in Hindi) और पॉडकास्ट का क्या मतलब होता है (Podcast Meaning in Hindi) से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस Post को Social Media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना मत भूलना। यदि आप चाहते हैं की पॉडकास्ट (Podcast) से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना।

    अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो अपने फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp) पर जरूर शेयर करे।

    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी बात की कमी या कुछ गड़बड़ी लगी हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं ताकि हम हमारे आर्टिकल में सुधार कर सके और आपको अच्छी जानकारी मिल सके| आप चाहे तो अपने दोस्तों के पास भी यह जानकारी शेयर कर सकते हैं|

     

     

     

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ