Google Doogle Corona Virus Tips For People
To Stay Home Save Lives And Stop Covid 19

कोरोना वायरस टिप्स

कोरोना वायरस टिप्स
Coronavirus-tips-Google-Doogle
Google डूडल कोरोनोवायरस लोगों को घर बचाने के लिए रहने के लिए टिप्स देता है और कोविद 19 को रोकता है
Google ने एक बार फिर बनाया यह खास Doodle, लोगों को घर पर रहने की दी सलाह
Google ने Covid –19 को लेकर कई दिनों से लोगो को जागरूक करते आ रहा है Google Doogle के जरिये
तथा घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को प्रेरित कर रहा है |
Google ने एक बार फिर बनाया यह खास Doodle, लोगों को घर पर रहने की दी सलाह
Google ने Doodle के जरिए लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही कहा है कि इस समय लोगों के लिए घर पर रहना कितना जरूरी है।
Google पिछले काफी समय से कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई को सपोर्ट करने और कोरोना वॉरियर्स (पुलिस और डॉक्टर) को धन्यवाद देने के लिए Doodle बना रहा है। इसके लिए कंपनी ने एक पूरी सीरीज बनाई थी। वहीं, आज Google ने Doodle के जरिए लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही कहा है कि इस समय लोगों के लिए घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना कितना जरूरी है। जैसे ही यूजर्स इस Doodle पर क्लिक करेंगे तो उन्हें एक पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां उन्हें Coronavirus Tips दी गई हैं |
कोरोना वायरस टिप्स
क्या है Google Doodle में खास :-
इस Doodle में G से लेकर E तक हर लेटर को एनिमेटेड बनाया गया है। ये सभी कैरेक्टर्स की तरह दिखाई दे रहे हैं। इसमें G किताब पढ़ रहा है। एक O गाना गा रहा है तो दूसरा O गिटार बजा रहा है। L वर्कआउट (exercise) कर रहा है और G अपने और लास्ट में मौजूद E एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे हैं। यही नही ये सभी कैरेक्टर अपने अपने घर में ही है जो की सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहने का सलाह दे रहा है
इसमें यह संकेत दिया गया है कि आज किसी के भी लिए सोशल डिस्टेंसिंग और घर पर रहना बेहद जरूरी है।
Google Doogle Corona Virus Tips |
गूगल के इस डूडल पर क्लिक करने पर ये टिप्स हिंदी में भी बताए गए हैं. जिनमें लिखा है,
घर पर रहें, जीवन बचाएं
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करें
1 घरपर रहें
2 सुरक्षित दूरीबनाकर रखें
3 हाथबार-बार धोएं
4 मुंहढककर खांसें
5 बीमार हैं? तुरंत कॉल करें हेल्पलाइन पर
कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने के लिए, फ़िलहाल किसी तरह का टीका नहीं है |
आप वायरस से खुद को बचाने के साथ ही इसे फैलने से रोकने में भी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप:
ऐसा करें :-
- नियमित रूप से साबुन और पानी से या अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र से 20 सेकंड तक हाथ धोएं |
- खांसने और छींकने के दौरान डिस्पोज़ेबल टिशू से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढकें |
- जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें |
- घर पर ही रहें और अगर आप बीमार हैं, तो खुद को परिवार के सभी लोगों से अलग कर लें |
ऐसा ना करें :-
- अगर आपके हाथ साफ़ नहीं हैं, तो अपनी आंख, नाक या मुंह को न छुएं |
Coronavirus-tips-Google-Doogle
1 टिप्पणियाँ