DMCA.com Protection Status Namaste App kya hai kaise kare use? क्या है नमस्ते एप, कैसे यूज़ करे ?

Amazon

Translate

Namaste App kya hai kaise kare use? क्या है नमस्ते एप, कैसे यूज़ करे ?


Namaste App kya hai kaise kare use ?


दुनिया भर में कोविड-19 की वजह US  Based Video Calling Application Zoom का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में लोग मीटिंग के लिए, स्कूल में पचे को पढ़ने के लिए जूम का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन पिछले हफ्ते जूम में यूज़र डेटा को लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रहीं हैं साथ ही भारत में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने Zoom वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी जिसमें एप को सरकारी कामों के लिए प्रयोग न करने की सलाह दी गई थी । साथ ही साथ आम लोगो के लिए भी इस्तेमाल न करने को बोल रही है |
Namaste-App-kya-hai-kaise-kare-use, What-Is-Namaste-app,






यह भी पढ़े :-

क्यूँ करथी है सरकार Zoom App को Use करने से ? 

जानिए क्या है आरोग्य सेतु एप, कोरोना से लड़ने में कैसे करता है आपकी मद्द

Mob Lynching  क्या होता है ? पाए पूरी जानकारी...


Rohit Sharma  Birthday Special Rohit Sharma Biography हिंदी में....


प्लाज्मा थेरेपी क्या है,  कैसे होता है इलाज? पाए पूरी जानकारी





अगर आप एप Open करते हैं तो उसमें मैसेज लिखकर आता है "We are facing tremendous demand for NAMASTE and hence you may face some temporary connectivity issues. Please check back soon", उम्‍मीद की जा रही है इसके फाइनल वर्जन में कुछ नए फीचर भी जोड़े जाएंगे।



What Is Namaste app ? Namaste app kya hai ?

क्या है नमस्ते एप ?


भारत में इसकी तरह का एक नया प्लेलटफार्म आया है जिसका नाम है नमस्ते,

नमस्‍ते के प्‍लेटफार्म में जूम की तरह वीडियो कॉल के साथ मीटिंग लिंक बनाया जा सकता है साथ ही उसे शेयर भी कर सकते हैं,  इसके अलावा इसमें वीडियो कॉल भी की जा सकती है अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है एक बार में कितने लोग वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं। ,  हालाकि अभी एप बीटा वर्जन में उपलब्ध् है। इसे मोबाइल और लैपटॉप दोनों प्लेकटफार्म में यूज़ कर सकते हैं।







इसके मोबाइल वर्जन में रियर कैमरा को स्‍विच करने का ऑप्‍शन भी दिया गया है, इसके अलावा इसमें ये भी ऑप्‍शन दिया गया है कॉल के समय कोई भी कैमरा का प्रयोग न करें सिर्फ ऑडियो कॉल ही करें। नमस्‍ते का एप ios और Androide इस हफ्ते तक बाजार में लांच किया जा सकता है |



अभी ये कहना सही नहीं होगा कि ये एप सरकार द्वारा समर्थित है तो इसमें कोई बग नहीं होगा या फिर जूम के मुकाबले ये ज्‍यादा सुरक्षित है। एप के सिक्‍योरिटी फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।





How To Use Namaste App ?

Namaste appm kaise use kre ?

नमस्ते एप को कैसे यूज़ कर सकते हैं ?


1- सबसे पहले आपको डेस्‍कटॉप पर https://www.saynamaste.in/ लिंक पर जाकर "Create new meeting" ऑप्‍शन पर क्‍लिक करना होगा।




Namaste-App-kya-hai-kaise-kare-use, What-Is-Namaste-app,



2- इसके बाद अपना नाम लिखिए आपको एक मीटिंग यूआरएल वहां पर मिल जाएगा साथ मीटिंग आईडी और मीटिंग कोड भी मिल जाएगा।


Namaste-App-kya-hai-kaise-kare-use, What-Is-Namaste-app,






3- अब आप अपना मीटिंग ID कोड और यूआरएल कॉपी पेस्‍ट करके मीटिंग में भाग लेने वालो के साथ शेयर कर सकते हैं Whatapps, Email और Massage के द्वारा |







Has the Namaste app been launched by the Government of India?

क्या नमस्ते एप्प को भारत सरकार द्वारा लौन्च किया गया है ?

भारत सरकार के हवाले से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने न्यूज पोर्टल की इस खबर को फेक बताया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा कि सरकार ने ना तो कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किया है और ना ही ऐसे ऐप को एंडोर्स करती है।
Namaste-App-kya-hai-kaise-use-kare




नमस्‍ते में ये जरूरी नहीं है सिर्फ होस्‍ट की लोगों को मीटिंग के लिए इनवाइट कर सकता है, जिसके बाद पास भी मीटिंग डीटेल हैं वो मीटिंग ज्‍वाइन कर सकता है। वैसे अभी एप बीटा वर्जन में उपलब्‍ध है हम आपको सलाह देंगे जब तक इसका फाइनल वर्जन नहीं आ जाता एप को अभी प्रयोग न करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ