DMCA.com Protection Status zoom app kya hai in hindi ज़ूम एप्प क्या है ?

Amazon

Translate

zoom app kya hai in hindi ज़ूम एप्प क्या है ?


zoom app kya hai in hindi
zoomapp-kya-hai-in-hindi, zoom app kya hai in hindi What is Zoom app ?, What is the benefit of Zoom app?, How To Download Zoom App?, How To Create A Zoom Meeting Account ?, Disadvantages of Zoom App ?,Why is the Zoom App selling your data?, How much are hackers earning?, How to protect Zoom app?

What is Zoom app ?

ज़ूम एप्प क्या है ?


Zoom app  इंटरनेट कनेक्शन से चलने वाला video conferencing app  है ,जो की मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर प्रयोग किया जाता है। Zoom cloud meeting app से हम ऑनलाइन विडिओ और ऑडियो दोनों ही तरह लोगो से बात कर सकते है। Zoom cloud meeting app अपने प्रयोगकर्ताओ को video meeting प्रोजेक्ट को रिकॉर्ड और उन्हें share करने की सुविधा भी देता है। Zoom cloud meeting app का प्रयोग करना अन्य सोशल प्लेटफार्म की तरह ही बहुत आसान है।





What is the benefit of Zoom app?

ज़ूम एप्प क्या है फ़ायदा ?

एक बार में 100 लोगों के साथ विडियो चैटिंग :-


जूम एक फ्री एचडी मीटिंग ऐप है। इसके जरिए यूजर एक बार में अधिकतम 100 लोगों के साथ बात कर सकते हैं। ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसका आसान यूजर इंटरफेस। इसके साथ ही जूम ऐप में कई और फीचर भी दिए गए हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। ऐप के फ्री वर्जन में भी कॉल में 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इतना ही नहीं, ऐप में वन-टू-वन मीटिंग और 40 मिनट की ग्रुप कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है





How To Download Zoom App?

ज़ूम एप कैसे डाउनलोड करे ?


ज़ूम के डेस्कटॉप वर्शन(version) के साथ मोबाइल एप भी उपलब्ध है। जो की एंड्राइड और IOS दोनों प्रकार की डिवाइस पर चलते है। आप ज़ूम एप को गूगल प्ले स्टोर और IOS एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।






How To Create A Zoom Meeting Account

ज़ूम मीटिंग अकाउंट कैसे बनाएं ?


जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं| और जैसे ही ओपन करते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन आते हैं| अगर पहले से ही कोई मीटिंग चल रही हो तो आप सीधा डायरेक्टली मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं| या फिर आप अपना अकाउंट भी बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए|

Sign up

साइन अप वाले ऑप्शन पर जाएं जैसे आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको कुछ जानकारी बनने की आवश्यकता होती है जैसे कि|

 Gmail Account

 First Name

 Last Name

जैसे आप यह सब जानकारी है भर देते हैं नीचे “I Agree To Terms & Cond| service” इस पर क्लिक करें जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है जहां पर कहा जाता कि आपके जीमेल अकाउंट पर एक वेरिफिकेशन link गई होगी जिसको अपने अकाउंट में जाकर वेरीफाई करना होगा| अपना जीमेल खोल कर अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं|



Set Zoom App Password

जैसे ही आप मेल से अपने अकाउंट को वेरीफाई करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें कहा जाता है कि आप अपना पासवर्ड सेट करें| तो आप ऐसा पासवर्ड रखे हैं जिसे आप याद रख सकते हैं जिससे लॉगिन करने में आपको आसानी हो|

जैसे ही आप अपना पासवर्ड सेट कर लेते हैं आप अपनी एप्लीकेशन में जाएं और अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं|



जैसे ही आप अपने Zoom Account Login हो जाते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे कि



New meeting-

अगर आप कोई मीटिंग करना चाहते हैं तो आपने मीटिंग पर क्लिक करके लोगों को ज्वाइन करके अपनी मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं| जिसमें आप के टीम मेंबर, या आप के स्टूडेंट्स को ऐड कर सकते हैं| जिसे चाहे आप यहां पर ऐड करके अपनी न्यू मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं|



join Meeting-

अगर आपके पास किसी की या आपके कंपनी की मीटिंग आईडी है तो ज्वाइन मीटिंग में क्लिक करके आप मीटिंग आईडी को डालें और  उस मीटिंग में ज्वाइन हो जाएंगे|



Schedule-

इसका इस्तेमाल ज्यादातर टीचर्स, और बड़े ऑफिस में किया जाता है जहां पर अपना शेड्यूल सेट किया जाता है| कि इस समय हमारी मीटिंग स्टार्ट होने वाली है और सभी के सभी फ्री रहें| जब आप अपनी zoom channel मीटिंग को फिक्स करते हैं तो यहां पर आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं कि ऑटोमेटिक आपकी मीटिंग सभी तक कैसे पहुंच जाए और वह सभी ऑनलाइन हो जाएं|और आप अपनी मीटिंग आईडी उन सभी तक पहुंचा सकते हैं जिनको आप इस ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं| और साथी अगर आप पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो वह भी आप बना सकते हैं जिससे बिना पासवर्ड डाले कोई आपके साथ कनेक्ट ना हो सके|







Disadvantages of Zoom App

ज़ूम एप्प के नुकसान ?


हम सभी जानते हैं जब भी किसी पर मुसीबत आती है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना फायदा सबसे पहले देखने लगती हैं उसी प्रकार से यह एप्लीकेशन भी अपना फायदा बहुत ज्यादा देखने लगी है| जागरण न्यूज़पेपर द्वारा एक खुलासे में कहा गया है कि| Zoom अपना DATA फेसबुक के साथ शेयर कर रहा है| चाहे आपका अकाउंट फेसबुक पर हो या ना हो फिर भी आप की जानकारियां बेची जा रही हैं| यह आपका बायोडाटा देख रहा है कि आप कब कब ऑनलाइन आते हैं कब अपना एप्लीकेशन को खोलते हैं कौन सी एप्लीकेशन खोल रहे हैं| और किन-किन से ज्यादातर बात करते हैं| इत्यादि और भी बहुत सी जानकारियां देखी जा रही हैं|






Why is the Zoom App selling your data?

ज़ूम एप्प आपका डाटा क्यों बेच रही है?


इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है क्योंकि फेसबुक Zoom App  की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट डिस्क (SDKS) का एक उपयोग करता है| इसलिए आप जब भी video zoom app का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जानकारी तुरंत ही फेसबुक Grap API से अपने आप ही कनेक्ट हो जाता है| और आपका डाटा अपने आप ही उन तक पहुंच जाता है|पर इस बात को छुपाया नहीं गया है पर आप में से बहुत से लोग एप्लीकेशन की प्राइवेसी को बिल्कुल नहीं पढ़ते होंगे और ना ही उनके टर्म एंड कंडीशन भी| इस एप्लीकेशन के मालिक ने अपनी Privacy Policy में साफ तौर से बताया है|कि आपका डाटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा सकता है| पर यह बात खुलकर नहीं बोली गई कि फेसबुक के साथ वह शेयर कर रहा है|






How much are hackers earning?

कितना कमा रहे हैकर्स ?


MotherBoard ने हाल ही में एक हैकर का इंटरव्यू किया है। इस हैकर का दावा है जूम ऐप्स में प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी बग्स 5,000 से 30,000 डॉलर तक की कीमत में डार्क वेब पर बिक रहे हैं।



यह भी पढ़े:-




How to protect Zoom app?

ज़ूम एप को कैसे सुरक्षित करे ?


ज़ूम एप को कैसे सुरक्षित करे ? ये एक बड़ा प्रश्न है | संभव हो तो ज़ूम एप का प्रयोग न करे । अगर zoom app use करना जरूरी है ,तो कुछ बातो का ध्यान रखे।

आप zoom app up-to-date रखे क्योकि कंपनी समय समय पर सुरक्षा सम्बन्धी update  देती रहती है।

पासवर्ड को मजबूत बनाए सिक्योरिटी एजेंसी ने ज़ूम से होने वाली मीटिंग के लिए कुछ सुरक्षा उपाए बताए है। जितने लोग मीटिंग में शामिल है वो सभी लोग अपने ज़ूम अकॉउंट का पासवर्ड मजबूत बने जिसका अंदाजा लगाना कुछ मुश्किल हो।

मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप पासवड में alphabet,numbers,special corrector आदि का प्रयोग कर सकते है। जैसे Khabari007$# |

सुरक्षा खामियों के कारण गूगल के साथ ही कई देशो ने ज़ूम एप के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Bolgger ki website me bina kisi custom domain ke Adsense ka approval milta hai ya nhi