DMCA.com Protection Status Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hai - Driving Licence क्या हैं?

Amazon

Translate

Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hai - Driving Licence क्या हैं?


हेल्लो दोस्तों, खबरिदुनिया (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है|  Driving Licence क्या हैं? Driving Licence के बारें में आपने कही सुना होगा या हो सकता हैं आपको पहले से ही इसके बारें में पता होगा लेकिन क्या आपको पता हैं की Online Driving Licence के लिए Apply कैसे करें? और Driving Licence का होना इतना जरुरी क्यों हैं?




driving licence validity, driving licence verification,  driving licence validity in india, driving licence vadodara, driving licence vehicle class, driving licence validity period

Driving-licence-kya-hai




Driving Licence क्या हैं?


आजकल के समय में लोगों को सफ़र करना बहुत पसंद हैं लेकिन साथ ही लोगों को इस बढती हुई आबादी में Public Transport की भीड़-भाड़ में सफ़र करना भी मंजूर नही हैं जिसके लिए लोग Two Wheller या Car का इस्तेमाल करते हैं|

Driving Licence लेने के लिए Government की Branch जांच करेगी की आप Road पर गाडी चलाने लायक हो या नही, जिसके बाद ही यह पता लग पायेगा की Government आपको गाडी चलाने की Permission देती हैं या नही|





भारत में ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक क्यों है

Driving licence importance


ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ मोटर वाहन चलाने के लिए ही नही बहुत से कम आ सकती है | एक व्यक्ति को भारत में कानूनी तौर पर मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, इसके कई उपयोग हैं| यहाँ कुछ कारण मौजूद हैं जोकि ये बताते हैं कि भारत में ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक क्यों हैं





आपकी व्यक्तिगत आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज :-


अक्सर यात्रा करते समय आपसे एक आईडी प्रदर्शित करने को कहा जाता है| इसके लिए हम सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस दिखने के लिए अपने हाथ जेब में डालते हैं| इसलिए एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य जो एक ड्राइविंग लाइसेंस पूरा करता है वह है आपके व्यक्तिगत पहचान पत्र के रूप में| पासपोर्ट, वोटरआईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे अन्य दस्तावेज भी आपकी व्यक्तिगत पहचान देने के लिए स्वीकृत हैं|





कम्युनिकेशन आसान बनाने के लिए :-


इन दिनों कूच करना एक बहुत ही तनावपूर्ण गतिविधि है| सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग एक कप चाय की तरह होता है| साथ ही, एक वाहन आपको एक मोबाइल की तरह स्वतंत्रता प्रदान करता है जब आपको इसकी जरूरत होती है| यह ध्यान रखते हुए, यदि आप कम्यूट के लिए एक कार या मोटरबाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपको ऐसा करने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा|





अनिवार्य कानूनी आवश्यकता :-


यदि आप भारत में या विदेश में ड्राइव करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने की आवश्यकता हैं| ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो मोटर चालित वाहन को चलाने या उसे चलाने की आपकी क्षमता तो दर्शाता हैं |






Learning Licence Kya Hai


Learner Licence क्या हैं?


Driving Licence के लिए आपके पास Learning Licence का होना अति आवश्यक हैं इस Learner Licence का मुख्य उद्देश्य गाडी चालक को Traffic के सारें नियम और कानून पता होना चाहिए, साथ ही इस Licence के जरिये चालक गाडी चलानी की practice कर सकता हैं|








Driving Licence Or Learner Licence Me Kya Antar Hai


Driving Licence (DL) और Learner Licence(LL) के बीच में क्या अंतर हैं?


भारत में 2 प्रकार के Driving Licence को Issued किया जाता हैं जिनका नाम Learner Licence और Permanent Licence हैं|

Learner Licence की Validity तक़रीबन Six Month होती हैं और यह Licence उन्हें Provide किया जाता हैं जो पहली बार Public Road पर गाडी चला रहे हो या सिख रहे हो|

यदि Permanent Driving Licence की जरुरत होती हैं तब आपको एक Test देना पड़ता हैं और इस परीक्षा के लिए आप Learner Licence मिलने के 1 महीने बाद ही Apply कर सकते हैं|

Govt| Rules के हिसाब से Learner Licence मिलने के 1 महीने बाद ही आप Permanent Driving Licence के लिए Apply कर सकते हैं|




driving licence bihar, driving licence bihar online, driving licence backlog, driving licence bihar fee 2020, driving licence badge, driving licence by name, driving licence book, driving licence budget, driving licence check, driving licence cast, driving licence challan, driving licence cg, driving licence correction, driving licence check online, driving licence card, driving licence check app

Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hai



Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hai?

इंडिया में कितने प्रकार के driving licence होते है 

Types of Driving Licence in India



MC 50 cc :-


यह सबसे Basic Driving Licence होता है इसमें आप 50CC की या 50CCसे कम की स्कूटर, बाइक या मोपेट चला सकते है | इस Licence के लिए आप 16 साल की उम्र के बाद Apply कर सकते है |



FVG :-


इस Driving Licence से आप बिना Gear वाले स्कूटर , बाइक, या मोपेट, चला सकते है चाहे कितने भी CC का इंजन हो | बस शर्त यह है की वह Without Gear हो | इस Driving Licence से आप इलेक्ट्रोनिक बाइक और स्कूटर भी चला सकते है जिसका 150CC से 200CC का इंजन होता है क्योकि इसमें Gear नही होते है | इसलिए इस Licence से आप इन बाइक्स  को चला सकते है |



MC With Gear :-


इस Driving Licence से आप Gear वाली या बिना गियर वाली स्कूटर, बाइक, या मोपेट चला सकते है | अगर आप सिर्फ बाइक चलाते है तो आपके पास कम से कम या यह वाला Licence तो जरुर होना चाहिए | क्योकि इससे आप किसी भी तरह के इंजन वाली बाइक चला सकते है |



LMV-NT (Light Moter Vehicle – Non-Transport) :-


इस Driving Licence से आप किसी भी तरह के कार चला सकते है लेकिन इस Licence से आप कोई भी Commercial काम नही कर सकते है |  इस Licence से आप कर तो चला सकते है लेकिन केवल व्यक्तिगत तौर पर | इस Licence से आप Cab या Taxi वगैरह नही चला सकते है |



LMV-TR (Light Moter Vehicle – Transport) :-


इस Driving Licence से आप Cab, Taxi, Van वगैरह चला सकते है  इस Licence का इस्तेमाल आप Commercially रूप से चला सकते है |



LMV (Light Moter Vehicle ) :-


इसके बाद आता है LMV Licence इससे आप दोनों काम कर सकते है मतलब इससे आप Comercial Driving भी कर सकते है और  Personal इस्तेमाल भी कर सकते है | और इससे आप Scooter और Bike भी चला सकते है |



HTV (Heavy Transport Vehicle) :-


इस Driving Licence Bus के साथ साथ Truck नही चला सकते है | इसको बनवाने के लिए भी आपकी उम्र कम से कम 18 से 20 साल होनी चाहिए और Minimum Qualification 8th क्लास है |

 

HPMV (Heavy Passenger Moter Vehicle) :-


इस Driving Licence से आप Bus चला सकते है इस Licence के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए | कुछ राज्यों में 18 साल उम्र मांगते है तो किसी राज्य में 20 साल | इस Driving Licence को बनवाने के लिए Minimun Qualification 8th क्लास है | 





HMV (HeavyMotor Vehicle) :-


यह एक Advanced Licence है | इस Licence में आप Bus, Truck, Tempo, सब चला सकते है | ये चाहे तो Personal Use के लिए हो या Commercial उसे के लिए |





Trailor :- 

सबसे लसत में आता है Trailor का Licence | यह Licence लम्बे लम्बे ट्रकों के लिए होता है | आपने रियल लाइफ या फिल्मो में भी देखा होगा की रत में लम्बे लम्बे Truck चलते है | यह Licence उन्हें चलाने के लिए होता है और इनको Apply करने के लिए आपके पास HMV Licence जरुर होना चाहिए |





भारत में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP in India)


एक भारतीय निवासी जिसे अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया है वह एक वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस रखता है| एक अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP), एक भारतीय नागरिक को विदेश में मोटर वाहन चलाने की अनुमति देता है| IDP में मौजूद ड्राइविंग लाइसेंस का एकाधिक भाषा अनुवाद है और दिखने में पासपोर्ट जैसा है| हालाँकि IDP प्राप्त करने की प्रक्रिया राज्य में भिन्न होती है| पूरी आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की सूची जानने के लिए निकटतम RTO या आपके राज्य परिवहन विभाग से संपर्क करें|


यह भी पढ़े

CAB Or NRC Bill kya Hai

Face App Kya Hai ? Ye Kaise Use Kare

50 facts about dogs



driving licence apply, driving licence application, driving licence age, driving licence apply online, driving licence ap, driving licence app, driving licence application online, driving licence application form, driving licence details, driving licence delhi, driving licence download, driving licence documents, driving licence duplicate, driving licence delhi online apply, driving licence director, driving licence download app

Driving Licence Ke Liye Kya Kya Proof Chahiye


Driving Licence को बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेंज :-

Driving Licence Ke Liye Kya Kya Proof Chahiye

यह भी पढ़े :-

ATM से पैसे कैसे निकाले ?

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे होता है ?

Hyperloop क्या है ?

QR Code क्या होता हैं ?

नेहा पुरी जीवनी हिंदी

ID Proof :- 

ID Proof के लिए आप Adhar Card, Voter ID Card, Pan Card, या Passport दे सकते है |




Address Proof :- 

Address Proof के लिए आप Adhar Card, Voter ID Card, Pan Card, Ration Card (राशन कार्ड), बिजली का बिल, लैंडलाइन टेलीफ़ोन या पोस्टपेड फ़ोन का बिल, हाउस टैक्स रिसिस्त, LPG गैस का बिल  Passport लगा सकते है |



पासपोर्ट साइज के चार कलर फोटो |






driving licence Haryana, driving licence Hyderabad, driving licence haryana online, driving licence heavy, driving licence how to apply, driving licence helpline, driving licence hindi, driving licence india, driving licence image, driving licence imdb, driving licence information, driving licence in hindi, driving licence in delhi, driving licence in up, driving licence noida, driving licence name change, driving licence number check

Driving Licence Kaise Banaye Online


कैसे करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन?

Driving Licence Kaise Banaye Online




यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सड़क परिवहन मंत्रालय और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट - सारथी पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



नए लाइसेंस के आवेदन के लिए होमपेज पर 'सारथी सर्विस' विकल्प के तहत 'नया ड्राइविंग लाइसेंस' पर क्लिक करें।



नए पेज पर, आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के सभी निर्देश देख सकते हैं। निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद, फॉर्म डाउनलोड करें और पूछे गए सभी जानकारियों को भरें।







ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया


सारथी वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करें



स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें



• 'जमा करें' पर क्लिक करें


driving licence Gujarat, driving licence goa, driving licence gurgaon, driving licence Ghaziabad, driving licence gujarat online, driving licence game, driving licence gov, driving licence kerala, driving licence kaise check kare, driving licence kaise banwaye, driving licence kaise download kare, driving licence Kolkata, driving licence ki jankari, driving licence Karnataka, driving licence kaise nikale


driving licence Jharkhand, driving licence jammu, driving licence jaipur, driving licence jk, driving licence jurmana, driving licence jankari, driving licence Jabalpur, driving licence Jamnagar, driving licence renewal, driving licence renewal online, driving licence renewal form, driving licence renewal status, driving licence review, driving licence rajasthan


यदि आवेदक एक नाबालिग है, तो फॉर्म के प्रिंट आउट लें और पार्ट D को भरें। उसके बाद निकटतम आरटीओ में जाकर लाइसेंस देनेवाले अधिकारियों की मौजूदगी में पार्ट D पर माता-पिता / संरक्षक द्वारा सिग्नेचर कराना होता है।



आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें ( जैस उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, लर्नर लाइसेंस नंबर)



सबमिट करने के बाद एक वेब एप्लिकेशन नंबर मिलेगा, जो बाद में एप्लिकेशन स्थिति को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है।



आवेदन पूरा हो जाने के बाद, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कन्फर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा।



भाग A:



फॉर्म भरने के डिटेल्स



लाइसेंस का प्रकार (लर्नर या ड्राइविंग लाइसेंस)

राज्य (मेनू से चुनें)

आरटीओ / डीटीओ का नाम (मेनू से चुनें)



आवेदक का नाम



लिंग



जन्म की तारीख



जन्म स्थान (वैकल्पिक)



किस देश में जन्में



ईमेल एड्रेस (वैकल्पिक)



पिता / पति / अभिभावक में किसी एक का पूरा नाम



परमानेंट एड्रेस प्रूफ



वर्तमान पता



नागरिकता की स्थिति



शैक्षणिक योग्यता



पहचान चिह्न (वैकल्पिक)



ब्लड ग्रूप



भाग B:

इस फॉर्म में वाहन के प्रकार की जानकारी देनी है जिसके लिए आवेदक लाइसेंस प्राप्त करना चाहता है। यहां आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नंबर देना होगा।







भाग C:

इस भाग में आपके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की पूरी लिस्ट दी जाएगी। जिसमें आवेदक के पते, पहचान और उम्र, आवेदक का लर्निंग लाइसेंस जैसी अनेक जानकारियां शामिल है।





भाग D:

फॉर्म का यह भाग इस बात का प्रमाण है कि यदि आवेदक चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र, लाइसेंस दस्तावेज, छूट का प्रमाण आदि के लिए आवेदन कर रहा है तो उसने इससे संबंधित सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं।





भाग E:

फॉर्म का यह हिस्सा उन लोगों के लिए लागू होता है, जो लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं और इसे माता-पिता / अभिभावक की अनुमति का प्रमाणपत्र माना जाएगा। यह उन मामलों में मान्य है जहां आवेदन के समय आवेदक 16-18 वर्ष की उम्र के बीच है।



इस भाग पर नजदीकी आरटीओ में जाकर लाइसेंस देनेवाले अधिकारियों की मौजूदगी में माता-पिता / अभिभावक द्वारा सिग्नेचर किया जाना जरूरी है।



फॉर्म को पूरा भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के निचले भाग पर 'जमा करें' बटन पर क्लिक करके इसे ऑनलाइन जमा कर सकता है।फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद, एक ऑटो जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा। ये नंबर बहुत जरुरी है इसे कहीं लिख लें। इस नंबर की सहायता से आप लाइसेंस अप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।





ऑनलाइन आवेदन संपन्न होने पर क्या करें :-



इसके बाद शुरु होगा आपको फिजिकल ड्राइविंग टेस्टक।

यानि अब आपको टू व्हीपलर, फोर व्हीटलर या जिस व्ही।कल डीएल के लिए आपने एप्लातई किया है,

वो वाहन आपको संबंधित अधिकारी के सामने सही ढंग से चलाकर दिखाना होगा।

इस फिजिकल ड्राइविंग टेस्टा के लिए आपको अपना वाहन साथ लेकर जाना होगा।

ये ड्राइविंग टेस्टग पास करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि टेस्टो देते समय कभी भी अपनी ड्राइविंग को लेकर ओवर कॉन्फीेडेंट न बनें।

साथ ही सामने खड़े अधिकारी के निर्देशों को मानते हुए सभी ट्रैफिक रूल्स् फालो करते हुए गाड़ी चलाएं।

जब सम्बंधित मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में पास घोषित कर देगा उसके बाद आपके आवेदन को पूर्ण रूप से स्वीकृति मिल जायेगी और कुछ ही दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है |





Driving License के खोने पर आपको क्या करना चाहिए?


यदि आपका Driving License खो गया है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आप इसके बदले में दूसरा इसका duplicate apply कर सकते हैं| इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना पड़ेगा|



सबसे पहले नजदीकी police station में जाएँ जहाँ आपका Driving License खो गया है|

वहां एक complaint lodge करें और ये निस्चित करें के आपके पास उस complain (FIR) की एक copy होनी चाहिए ताकि आप बाद में उसका इस्तमाल कर सकें|

अपने शहर के Notary office में जाएँ और एक affidavit stamped paper में तैयार करें| इसके लिय आपको थोडा charges पड़ सकता है| वह affidavit एक proof के तरह काम करेगा जिसमें ये mention रहेगा की वाकई आपका Driving License खो गया है|

यह affidavit अब डुप्लीकेट लाइसेंस फॉर्म के संलग्न कर के जमा कर दें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ