DMCA.com Protection Status क्रिकेट अंपायर कैसे बने Cricket Umpire Kaise Bane Hindi

Amazon

Translate

क्रिकेट अंपायर कैसे बने Cricket Umpire Kaise Bane Hindi

 

 

Cricket Umpire Kya Hota Hai, Cricket Umpire Kaise Bane, Cricket Umpire Ki yogyta Kya Hoti Hai, Cricket Umpire Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

 

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आपलोग ? खबरीदुनियाँ (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है |

भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है, इस खेल को आसानी से गलियों में खेलते हुए देखा जा सकता है | क्रिकेट में करियर बनाने के लिए लोग वर्षों तक मेहनत करते है, जिसके बाद ही उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में होता है | क्रिकेट में खिलाडियों के अतिरिक्त अम्पायर भी होता है, जिसका निर्णय सर्वमान्य रहता है | क्रिकेट अंपायर के एक निर्णय पर ही खेल की जीत और हार निर्धारित रहती है | इस पेज पर क्रिकेट अंपायर क्या होता है, क्रिकेट अंपायर कैसे बने, क्रिकेट अंपायर की योगता क्या होती हाई, क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है ? और क्रिकेट अंपायर के विषय में बताने जा रहा हूँ |

 

 

Cricket Umpire Kya Hota Hai, Cricket Umpire Kaise Bane, Cricket Umpire Ki yogyta Kya Hoti Hai, Cricket Umpire Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

Cricket Umpire Kaise Bane Hindi


क्रिकेट अंपायर क्या होता है ?

Cricket Empire Kya Hota Hai ?

क्रिकेट में, एक अंपायर, एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे क्रिकेट के मैदान पर होने वाली घटनाओं पर क्रिकेट के नियमानुसार निर्णय लेने का अधिकार होता है । इनके द्वारा गेंदबाजी की वैधता का निर्णय लेने के अलावा, विकेट में की गई अपील और खेल के सामान्य संचालन नियमानुसार किया जाता है, साथ ही अंपायर गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी रखता है और ओवर पूरा होने की घोषणा करता है ।

 

 

क्रिकेट अंपायर कैसे बने ?

Cricket Umpire Kaise Bane ?

प्रोफेशनल क्रिकेट अंपायर बनने के लिए आपको क्रिकेट से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही अंपायर के 42 नियमो के बारे में जानकारी होनी चाहिए | जिन व्यक्तियों को इस प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त होती है वो एक अच्छा क्रिकेट अंपायर बन सकता है | क्रिकेट अंपायर के लिए स्टेट लेवल क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन होता है | यदि आप स्टेट लेवल क्रिकेट बोर्ड लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है और आपके पास रण जी लेवल पर क्रिकेट अंपायर का पांच वर्षों का अनुभव है, तो आप BCCI द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते है |

 

अगर आप इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करते है, तो आपको BCCI के पैनल में चुन लिया जाता हैं और BCCI आपको स्वयं मुख्य परीक्षा के लिए ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाता है | इस ट्रेनिंग के बाद आपको नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले मैचों में अम्पायरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाता है | अगर आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करते है और आप के द्वारा लिए गए निर्णय सर्वमान्य रहते है, तो फिर आपको इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग (umpiring) करने का अवसर प्रदान किया जाता है |

 

क्रिकेट अंपायर बनने हेतु योग्यता क्या होती है ?

Cricket Ability to become an Umpire ?

हमारे देश में ऐसे बहुत सारे अंपायर है जिन्हे राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करने का मौका मिला है | लेकिन अंपायर बनना बहुत मुश्किल काम नहीं है। अंपायर बनने के लिए कुछ योग्यता होना जरुरी है | अंपायर का चुनाव बहुत कम बार ही किया ज्याता है |

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए व्यक्ति को इंटर (12वीं की परीक्षा में) पास होना अनवार्य है |

एक क्रिकेट अंपायर बनने वाले व्यक्ति को क्रिकेट के 42 नियमों के विषय में जानकारी होनी आवश्यक है | 

क्रिकेट के 42 नियमों क्या होता है ? ये हम आपको इस आर्टिकल के अंतिम में बताउगा |

एक क्रिकेट अंपायर को खेल की बेहतरीन समझ होनी जरूरी होती है |

उसे एक अच्छा व्यवस्थापक होना चाहिए ताकि, वो मैदान में किसी भी फैसले को सुलझा सके ।

साथ ही किसी भी परिस्थिति में शांत रहने वाला होना चाहिए । गुस्सैल व्यक्ति अंपायर नहीं बन सकता ।

 

अंपायर बनने के बाद क्या करना होता है ?

Cricket Umpire’s Work ?

अगर आप एक अंपायर बन गए तो आपको सबसे पहले क्रिकेट ग्राउंड में जाना होता है | और क्रिकेट ग्राउंड की जांच करनी होती है | अंपायर को स्टेडियम में ९ बजे ही हाजिर रहना पड़ता है और पुरे स्टेडियम की जाँच करनी पड़ती है। फिर मैच सुरु होने के बाद क्या काम होता है ये तो आप जानते ही है |

 

क्रिकेट अंपायर सुबह 9 बजे क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचते हैं और सुबह 10 बजे टीम के अधिकारियों से पिच की तैयारियों के बारे में बातचीत करते हैं । इसके बाद 11 बजे सुबह मैदान में एक चक्कर लगाकर घोषणा करते हैं कि खेल कितने बजे शुरू होगा और कितने बजे खत्म | इसके अलावा खेल शुरू होने के साथ अंपायर खिलाड़ी के आउट होने, छक्के, चौके, वाइड/नो बॉल, आदि की जानकारी विभिन्न इशारों से देते हैं। इसके अलावा अगर खिलाड़ी को रौशनी से समस्या हो रही होती है तो वह इस संबंध में स्क्वेयर लेग अंपायर से बातचीत करता है।

 

क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है ?

Cricket Umpire Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

अब हम अंपायर को सैलरी कितनी दी ज्याति है ये देखेंगे । BCCI के पास 105 रिज़र्व अंपायर हैं जिनमें सबसे अच्छे 20 अंपायर को टॉप 20” अंपायरों की श्रेणी में भी रखा गया है, इन अम्पायरों को प्रतिदिन 40,000 रुपये प्रदान किये जाते है | टॉप 20 अंपायरों को एक T20 मैच के लिए 20,000 रुपये प्रदान किये जाते है | अंपायर की सैलरी होने वाले मैच के ऊपर ही निर्भर करती है।

 

अंपायर बनने के क्या फायदे और नुकसान है ?

अंपायर बनने के फ़ायदे :-

Cricket Umpire Banane Ke Fayde

Cricket umpire बनने के फायदे की बात करे तो अंपायर की नौकरी एक अच्छी नौकरी मानी जाती है। अंपायर को कुछ भी ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है। जब भी मैच होती है तब अंपायर को लाखो रुपये में सैलरी प्रदान की जाती है |

अगर आप राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायर बनते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अंपायरिंग बहुत सम्मान वाली नौकरी है | यहां तक की सेलीब्रिटी क्रिकेटर भी आपको सरकहकर बुलाते हैं।

 

क्रिकेट अंपायर बनने के नुकसान :-

Cricket Umpire Banane Ke Nuksan :-

क्रिकेट जगत में दिन ब दिन जिस प्रकार से तकनीकि का इस्तेमाल हो रहा है उससे यह महसूस होता है कि भविष्य में शायद मानव अंपायर की जरूरत खत्म हो जाए।

कभी-कभार अगर आपने एक बड़े खिलाड़ी को गलती से आउट दे दिया तो आपको दर्शकों की गुस्सा का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे समय में अंपायर को शांत रहने की जरूरत होती है |

 

Conclusion :-

आज हमने जाना की क्रिकेट अंपायर क्या होता है, क्रिकेट अंपायर कैसे बने, क्रिकेट अंपायर की योगता क्या होती है, क्रिकेट अंपायर की सैलरी कितनी होती है ?

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ