DMCA.com Protection Status ई-सिम क्या है - ई-सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं? eSIM Kya Hai? eSIM Kya Hota Hai?

Amazon

Translate

ई-सिम क्या है - ई-सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं? eSIM Kya Hai? eSIM Kya Hota Hai?

ई-सिम का फुल फॉर्म क्या होता है, ई-सिम क्या है, ई-सिम के फायदे क्या हैं, ई-सिम के नुकसान क्या है, किन किन देशों में ई-सिम सेवा शुरू हो चुकी है, ई-सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं, ई-सिम के बारे में पूरी जानकारी|

 

eSIM Ka Full Form Kya Hota Hai, eSIM Kya Hai? eSIM Kya Hota Hai, Benefits of eSIM? eSIM Advantages, e-Sim Ke Nuksan Kya Hai, Kin Kin Deshon Mein eSIM Servicee start Ho Chuki Hai, e-sim Kaise Activate Karte Hai? eSim Ke Bare Me Puri Jankari |

 

 

हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आपलोग? खबरिदुनियाँ (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है|

आज हम जानेगे की ई-सिम का फुल फॉर्म क्या होता है, ई-सिम क्या है, ई-सिम के फायदे क्या हैं, ई-सिम के नुकसान क्या है, किन किन देशों में ई-सिम सेवा शुरू हो चुकी है, ई-सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं, ई-सिम के बारे में पूरी जानकारी|

 

eSIM Full Form,eSIM Kya Hai,eSIM Kya Hota Hai,eSIM Benefits,eSIM Advantages,e-sim Kaise Activate Karte Hai,eSim Ke Bare Me Puri Jankari,eSim disadvantage,What is eSIM,

    ई-सिम
    का फुल फॉर्म क्या होता है?

    eSIM Ka Full Form Kya Hota Hai?

    What is the full form of eSim?

    eSIM का Full Form होता है Embedded SIM (Subscriber Identity Module) card |

     

     

    ई-सिम क्या है?

    eSIM Kya Hai? eSIM Kya Hota Hai?

    What is eSIM?

    यह एक किस्म का वर्चुअल सिम होता है जो मोबाइल में नहीं लगाया जाता।

    इसमें कोई physical SIM cards का इस्तमाल नहीं होता है और न ही आपको कोई physical swapping करने की जरुरत पड़ती है|

    यह टेलीकॉम कंपनी के द्वारा ओवर-द-एयर एक्टिवेट (Over-the-Air Activated) किया जाता है, लेकिन इसमें आपको सिम कार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

     

     

    ई-सिम के फायदे क्या हैं?

    Benefits of eSIM? eSIM Advantages?

    What are the advantages of e-SIM?

    चलिए eSIM के फ़ायदे के बारे में जानते हैं|

    यह एक नैनो सिम (Nano Sim) के टुकड़े के Size का होता है| इसलिए ये कहीं पर भी फीट हो जाता है|

    इसके लिए सिम ट्रे (SIM Tray) की कोई भी जरुरत नहीं है|

    इसमें एक user बहुत ही जल्द दुसरे ऑपरेटर (Operator) को स्विच (Switch) कर सकते हैं| बिना किसी सिम कार्ड (SIM Card) को बदले| Travellers के लिए ज्यादा उपयोगी होता है|

    ज्यादा devices को एक साथ आप connect कर सकते हैं| जैसे की अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन (SmartPhone) है और समार्ट वाच (Smartwatch) भी है तब आप इन दोनों को एक ही eSIM से connect कर सकते हैं|

    इसमें रिमोट प्रोविजनिंग (Remote Provisioning) की सुविधा होती है जिससे आपको पुराने SIM को Deactivate होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि नए eSIM को आसानी से activate किया जा सकता है|

    यह SIM card phone के साथ embedded होता है इसलिए ये subscriber के सारे information को store किये हुए होता है जो की mobile subscriber को identify और authenticate करने के लिए जरुरी होता है|

    नए SIM के लिए आपको SIM card बदलने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती है आप बिना change किये ही ये कर सकते हैं|

    eSIM बाकि sim card के तुलना में ज्यादा सुरक्षित होता है|

     

     

    ई-सिम के नुकसान क्या है?

    e-Sim Ke Nuksan Kya Hai?

    What is the disadvantage of eSIM?

    जैसे की सिक्के के दो पहलु होते हैं इसलिए eSIM के भी हैं, तो चलिए इसके विषय में और जानते हैं|

    अगर आपके पास बहुत सारे devices हैं और आप अपने operators regular interval में बदलते रहते हैं तब ये आपके लिए थोडा confusion पैदा करेगा क्यूंकि अगर आपके सभी devices connected हैं तब इसे बदलने में confusion आ सकती है और साथ में आपको SIM card को activate करना होगा उस device के software के मदद से| आप केवल पुराने SIM card को निकालकर नया SIM card लगा नहीं सकते हैं जैसे की आप पहले किया करते थे|

    अगर आपकी battery low है और आप अपने eSIM को किसी दोस्त के phone से connect कर कोई call करना चाहते हैं तब इसके तकलीफ आ सकती है क्यूंकि Sim card activate होने में थोडा समय लगता है और ये ज्यादा fast और आसान भी नहीं होता है|

    eSIM को activate करने के लिए आपको operator से contact करना होगा और उनके द्वारा भेजे गए userid और password को enter कर ही आप SIM को activate कर सकते हैं|

     

     

     

    किन किन देशों में ई-सिम सेवा शुरू हो चुकी है?

    Kin Kin Deshon Mein eSIM Servicee start Ho Chuki Hai?

    In which countries has eSIM service started?

    इन देशों में eSIM सेवा शुरू हो चुकी है-

    आस्ट्रेलिया (Australia)

    कनाडा (Canada)

    क्रोआशिया (Croasia)

    जर्मनी (Germany)

    हंगरी (Hungary)

    भारत (India)

    स्पेन (Spain)

    द क्रेज रिपब्लिक (The Craze Republic)

    यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)

    यूनाइटेड स्टेट (United States)

     

    ई-सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं?

    e-sim Kaise Activate Karte Hai?

    How do e-SIMs Activate?

    वोडाफ़ोन-आइडिया (Vi), रिलायंस जियो (Relance Jio) और एयरटेल (Airtel) ई-सिम देते हैं। Vi और Airtel के मामले में आपको पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर के पास ई-सिम की रीक्वेस्ट डालनी होती है।

    उसके बाद आपको एक QR कोड मिलता है।

    इस QR कोड को फ़ोन से स्कैन करने के बाद ई-सिम चालू हो जाता है।

    जियो में ई-सिम चालू करने का तरीका थोड़ा लंबा है।

     

     

    ई-सिम को जिओ में कैसे एक्टिवेट करें?

    e-sim ko jio mein kaise activate karen?

    How to Activate e-SIM in Jio ?

    Activate Jio eSIM

    1. सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका iOS वर्ज़न 12.1 या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए।

    2. अब फोन की सेटिंग्स में जाएं और EID IMEI के लिए About phone पर क्लिक करें।

    3. इसके बाद GETESIM लिखें <32 Digit EID> <15 Digit IMEI> को अपने आईफोन मॉडल से 199 पर भेजें।

    4. अब आपको एक 19 डिजिट वाला eSIM नंबर और eSIM प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स रिसीव होंगी।

    5. अब SIMCHG <19 digits eSIM number> को 199 पर SMS करें।

    6. दो घंटे बाद आपको eSIM प्रोसेसिंग का अपडेट प्राप्त होगा।

    7. मैसेज प्राप्त होने के बाद 183 पर 1' भेजकर इसे कंफर्म करें।

    8. अब आपको आपके जियो नंबर पर एक ऑटोमेट कॉल आएगा, जिसमें आपसे 19 डिजिट वाला ईसिम नंबर मांगा जाएगा।

    9. नए ई-सिम एक्टिवेशन की पुष्टि आपको SMS के जरिए की जाएगी।

    10. अब ईसिम प्रोफाइल को आपने आईफोन में कॉन्फ़िगर करना होगा, जिसके लिए सेटिंग्स में जाकर Mobile Data पर क्लिक करें।

    11. इसके बाद Add Data plan पर टैप करें और ईसिम प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स में आए एक्टिवेशन कोड को यहां इंटर करें।

    12. एक्टिवेशन कोड डालने के बाद ऊपरी दायीं ओर मौजूद Next पर क्लिक कर दें।

    13. अब Add Data plan पर फिर टैप करें।

    14. इसके बाद अपने अनुसार Data Plan लेबल्स को चुने और अपने देश को चुनें।

    15. अब आपकी ई-सिम सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो चुकी है।

     

     

    Vi पर इ-सिम की रीक्वेस्ट कैसे डाले?

    Vi Par e-SIM Ki Request Kaise Dale?

    How to insert e-SIM Request on Vi?

    अगर आपके पास ई-सिम वाला फोन है तो एक मैसेज लिखिए

    eSIM लिखकर स्पेस दीजिए, अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी लिखिए. इसे 199 पर भेज दीजिए।

    अगर आपका ईमेल अड्रेस सही है तो आपको एक कन्फर्मेशन SMS आएगा। इस SMS पर ESIMY लिखकर रिप्लाई कर दीजिए।

    इसके बाद आपको 199 से एक दूसरा SMS मिलेगा; इस मैसेज में आपको बताया जाएगा कि आपको कॉल पर कन्फर्मेशन लेना है।

    ये करने के बाद एक आखिरी SMS आएगा जो QR कोड के बारे में जानकारी देगा। QR कोड आपको ईमेल के ज़रिए मिल जाएगा बस उसको स्कैन कर लें।

     

     

    एयरटेल पर इ-सिम की रीक्वेस्ट कैसे डाले?

    Airtel Par e-SIM Ki Request Kaise Dale?

    How to insert e-SIM Request on Airtel?

    एक मैसेज लिखिए जिसमें eSIM लिखकर स्पेस दीजिए, अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आइडी डालिए. इसे 121 पर भेज दीजिए।

    अगर आपका ईमेल सही है तो आपको 121 से प्रोसेस चालू होने का SMS आएगा। आपको इस पर 1 लिखकर रिप्लाई करना है।

    रिप्लाई के बाद आपको 121 से दूसरा SMS आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपको कॉल पर कान्फर्मेशन लेना है।

    ये करने के बाद 121 से एक आखिरी SMS आएगा जो QR कोड के बारे में बताएगा। QR कोड आपको ईमेल के ज़रिए मिल जाएगा।

     

     

    सैमसंग के फ़ोन पर ई-सिम कैसे चालू करें?

    Samsung Ke phone per e-sim kaise chalu karen?

    How to turn on e-SIM on Samsung's phone?

    सबसे पहले आपको सैटिंग पर क्लिक करना हैं। उसके बाद “Connections” पर जाना है।

    फ़िर “SIM Card Manager” पर जाकर “Add Mobile Plan” पर क्लिक करिए।

    यहां “Add Using QR Code” पर क्लिक करके ईमेल पर मिला हुआ QR कोड स्कैन कर लीजिए

    स्कैनिंग के बाद “Add new mobile plan” ऑप्शन में “Add” कर दीजिए। कोड स्कैन करते वक़्त आपका फ़ोन मोबाइल इंटरनेट या वाईफाई से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

     

     

    गूगल में ईसिम ऐक्टिवेट करें?

    Google Mein eSim Activate Kaise Karen?

    Activate ESIM in Google?

    सबसे पहले आपको Settings में जाना है।

    Network & Internet पर क्लिक करिए। उसके बाद  Mobile network पर टैप करिए,

    फ़िर Download a SIM पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद Next पर टैप करके QR कोड स्कैन करने की जगह Need Help पर क्लिक करिए।

    इसके बाद पहले ऑप्शन Enter it manually पर क्लिक करिए।

     इसके बाद बॉक्स में LPA:1$smdprd.jio.com$ लिखकर स्पेस दीजिए और 32 डिजिट का ऐक्टवेशन कोड लिख दीजिए।

    फ़िर Activate पर क्लिक करके Done पर क्लिक कर दीजिए।

     

     

    गूगल के फ़ोन में ई-सिम कैसे ऐक्टिवेट कैसे करें?

    Google Ke Phone Mein e-Sim Kaise Activate Karen?

    How to activate e-SIM on Google's phone?

    सबसे पहले आपको “Settings” पर क्लिक करना है।

    फ़िर “Network & Internet” पर जाइए। उसके बाद Wi-Fi में जाकर किसी Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ जाइए।

    अब “Mobile Network” पर क्लिक करिए। फ़िर “Advanced” में जाइए।

    “Carrier” पर क्लिक करके “Add Carrier” कीजिए।

    अब ईमेल पर मिला QR कोड स्कैन कर लीजिए।

    “Download” पर क्लिक करके “Done” कर दीजिए।

    Apple आईफोन पर ई-सिम कैसे चालू करें

    सबसे पहले आपको सैटिंग पर क्लिक करिए।

    “Mobile Data” में जाइए। “Add Data Plan” पर क्लिक करिए, और फ़िर “Scan QR code” सेलेक्ट करके ईमेल पर आए हुए कोड को स्कैन कर लीजिए।

    स्कैन करते वक़्त आपका फ़ोन मोबाइल इंटरनेट या वाईफाई से जुड़ा होना चाहिए।

     

     

    एप्पल आईफोन में इ-सिम ऐक्टिवेट कैसे करें?

    Apple iPhone Mein e-Sim Kaise Activate Karen?

    How to activate eSIM in Apple iPhone?

    सबसे पहले आपको सैटिंग में जाना है।

     Mobile Data पर क्लिक करिए, Add Data plan पर टैप करिए और फ़िर दी हुईं डिटेल्स को भरिए. SM-DP+address वाले हिस्से में smdprd.jio.com लिखिए।

    Activation code वाले हिस्से में ऐक्टवेशन कोड लिखिए और Next पर क्लिक करिए।

    अब Add Data plan पर टैप करके अपनी पसंद का Data Plan Label चुनकर Continue पर क्लिक कर दीजिए।

     

     

    अंतिम शब्द :-

    Last Words :-

    आपको इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी Doubt आपके मन में है तो आप निचे Comment कर पूछ सकते हैं। यदि आप चाहें की ई-सिम क्या है (eSIM Kya Hai) से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस Post को Social Media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना मत भूलना। यदि आप चाहते हैं की ई-सिम (eSim) से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना।

    अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो अपने फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp) पर जरूर शेयर करे।


    यह भी पढ़े :-

    ATM से पैसे कैसे निकाले?

    ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे होता है?

    Hyperloop क्या है?

    QR Code क्या होता हैं?

    नेहा पुरी जीवनी हिंदी |


     

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ