DMCA.com Protection Status अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी Amitabh Bachchan Biography

Amazon

Translate

अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी Amitabh Bachchan Biography

                                                       Face App Kya Hai

        AMITABH BACHCHAN  KI BIOGRAPHY IN HINDI  

About Amitabh Bachchan Biography  

 

 आज हम जिस महापुरुष की बात करने जा रह हु उन्हें कोई परिचय की मुहताज नही हैं मिस्टर आमिताभ बच्चन

amitabh bachchan ki biodata in hindi,amitabh bachchan ki biography in hindi

Amitabh bachchan's biography


                  ये अपने आप में एक ऐसी शख्सियत है जो भारत के साथ-साथ देश-विदेश में भी प्रसिध है , हर वर्ग के आदमी चाहे बच्चा हो या बुढा सभी इनको बहुत ही ज्यादा पसंद करते है इनके अनगिनत चाहने वाले है | इनकी अदा ,  इनकी आवाज इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है | यही नहीं इनका व्यवहार जो हर किसी के लिए एक सा  है चाहे बड़ा हो या छोटा सभी के साथ बहुत ही आदर से बात करते है | और अपने फैन्स के लिए हर रविवार को समय निकाल कर अपने बंगला “जलसा” के बाहर आते है | इनको एंग्री यंग मैंन , शहंशाह , सिनियर बच्चन , सदी के महानायक और मेघा स्टार जैसी कई उपाधिया दी गई है | यह एक बेहतर एक्टर के साथ – साथ सिंगर , लेखक , एंकर निर्देशक और उससे भी ज्यादा बहुत अच्छे इन्सान है | 

अमिताभ बच्चन का जन्म AMITABH BACHCHAN KA JANAM (BIRTH OF AMITABH BACHCHAN) :-

                                  


इनका जन्म 11 OCT 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद कायस्थ परिवार में हुआ था | इनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक बहुत ही बड़े और प्रसिद्ध कवि थे | उनकी लिखी हुई कविता मधुशाला बहुत ही प्रसिध है | हरिवंश राय बच्चन के पहली पत्नी श्यामा बच्चन थी जिनकी टी बी नामक गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी | इनकी दूसरी शादी तेजी सूरी नामक एक पंजाबी महिला हे हुई जो कराची की रहने वाली थी | इनके दो पुत्र हुए अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन | हरिवंश राय बच्चन को भारत की आजादी से बहुत लगाव था और अमिताभ बच्चन का नाम इन्कलाब रखा | लेकिन कुछ समय के बाद उनके दोस्त श्री सुमित्रा नंदन पन्त ने हरिवंश राय बच्चन को इन्कलाब के बजाय उनके बेटे के नाम अमिताभ रखने का सुझाव दिया | अमिताभ का मतलब है एक ऐसा रोशनी जो कभी नहीं भुझता | हरिवंश राय को यह नाम सुनते ही पसंद आ गए तो तब से इनका नाम इन्कलाब के जगह अमिताभ पुकारा जाने लगा | इनका परिवार का सर नेम श्रीवास्तव है लेकिन हरिवंश राय बच्चन ने अपना सर नेम श्रीवास्तव से बदल कर बच्चन रख लिया  था |

About Amitabh Bachchan Biography

अमिताभ बच्चन का शिक्षा (EDUCATION OF AMITABH BACHCHAN) :-


इनके पिताजी ने इंग्लिश में MA किया था , जिससे इनके घर में बचपन से ही शिक्षा पर विशेष धयान दिया गया | इनकी भी पढाई में उतनी ही रूचि थी ,यह पढाई में बहुत होसियार थे | इन्होने प्रारंभिक शिक्षा  ज्ञान प्रवोधिनी , बॉयज हाई स्कूल ‘इलाहाबाद’ से प्राप्त की थी | उसके बाद शेरवूड कॉलेज , नैनीताल से हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त की , उसके बाद की शिक्षा किरोड़ीमल कॉलेज , दिल्ली से पूरी की | उन्होंने बेचलर ऑफ़ आर्ट की डिग्री प्राप्त की है

अमिताभ बच्चन का लुक्स  (LOOKS OF AMITABH BACHCHAN) :-


इनके लुक के कई दीवाने है | जब से इन्होने  बौलीवुड में एंट्री की तब से आज तक ये वैसे ही है समय के साथ इन्होने खुद को भी बदला यह एकमात्र एक्टर है जो 76 साल की उम्र पर कर लेने के बाद भी , अपने लुक और फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है

रंग (Colour)
सफ़ेद
लम्बाई (Height)
6.1 फूट
वजन (Weight)
80 Kg
बालों का रंग (Hair Color)
सफ़ेद
आँखों का रंग (Eye Color)
काला
body size (Body Size)
चेस्ट - 40 इंच
वेस्ट – 32 इंच
बायसेप – 14 इंच 
दाढ़ी (Beards)
फ्रेंच कट






https://khabariduniyaaa.blogspot.com/2019/06/6000-1-stallion-mare-colt-filly-ponies.html

अमिताभ बच्चन का कार्रियर (CAREER OF AMITABH BACHCHAN)  :-


इन्हों ने तिन मुख्य रूप से अपने जियां को जिया है , जिससे इनको अच्छे और बुरे दोनों तजुर्बे मीले खासतौर पर इम्होने फिल्मो में काम किया उसके बाद कुछ समय राजनीती में सक्रिय रहे और उसके बाद टेलीविज़न में होस्तिंग किया | यहाँ इनके करियर के तिन बिन्दुओ पर चर्चा करेगे |

(1)       फिल्मो में करियर :- अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी करने के बाद वह कोलकाता गए और वहां शिपिंग फार्म वर्ड एंड कंपनी में किराये ब्रोकर की नोकरी की  , वहां वो करीबन सात साल तक काम किया उसके बाद वह मुंबई आ गए क्योकि उनका रुझान सुरु से ही एक्टिंग में था | उसका एक कारण यह भी था की उनकी माँ तेजी बच्चन को स्टेज थियेटर में गहरी रूचि थी क्योंकी  वह शादी से पहले थियेटर की कलाकार थी | जब वह हरिवंश राय बच्चन से  शादी करके आई तो घर बार में बीजी होने के कारन एक्टिंग छोड़ दिया | इसलिए माँ की और से अमिताभ बच्चन को एक्टिंग की strak में जाने की इजाजत थी | लेकिन उनके पिता ऐसा नही चाहते थे जिसके कारण उन्हें कोल्कता में नोकरी करनी पड़ी | लेकिन जल्द ही अमिताभ के अन्दर का कलाकार ने उन्हें नोकरी छोड़ कर सपनो की दुनिया बॉम्बे जाने को विवश कर दिया और 1969 में नोकरी छोड़ कर मुंबई चले गये | मुंबई के जिन्दगी इतनी सरल नहीं थी , अपने संघर्षो की दौर मे जब जेब खाली हो चूका था  और घर से भी पैसा आना बंद हो गया था | और किस्मत के सरे दरवाजे भी बन हो गए थे तब भी उन्हों ने हिमत नहीं हारी और संघर्ष करते रहे |

                                          1969 में पहली बार उनको फ़िल्म में कम करने का मौका मिला पर ये मौका एक्टिंग का नहीं सिर्फ आवाज रिकॉर्डिंग का था | अमिताभ बच्चन ने सोचा कुछ न होने से कुछ होना बेहतर है और यह मौका का लाभ उठा लिया

                                          1970में एक फ़िल्म सात हिन्दुस्तानि में सहायक की भूमिका में अभिनय करने का एक मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया | फिल्म फ्लॉप रही पर लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अपने छोटे से रोल में ही बहुत बड़ा असर पैदा कर दिया जिसकी वजह से उन्हें और भी कई फिल्म में काम करने का मौका मिला लेकिन दुरभाग्य वश इस दौर में साडी फिल्म फ्लॉप रही | तब संघर्षो की इस दौर में मशहूर कॉमेडीयन कालाकार महमूद ने अपने घर में साहारा दिया अमिताभ ने सात साल महमुद के घर में गुजारे |

                                          1971 में ‘आनंद’ फिल्म साईन की जिसकी मुख्य भूमिका में थे उस समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना | इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक डॉक्टर की भूमिका में थे जो एक कैंसर पीड़ित नवजवान का इलाज करता है | राजेश खन्ना पर केन्द्रित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के लिए ज्यादा कुछ नही था फिर भी आनंद में डॉक्टर के एक छोटे से किरदार को अविशकरणीय बना दिया

                                          लगातार फ्लॉप फिल्मो के बाद 1973 में उन्होने ‘जंजीर’ फिल्म साईन की , इस ने एक जुम्नाम कालाकार को रातोरात सुपर स्टार बना दिया | इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैंन का रूप में बहुत ही लोगो ने पसंद किया |इसके बाद उनके पास कम की कोई कमी नहीं रह गई थी और वे एक के बाद एक ‘आदालत’ और ‘अमर अकबर अन्थोनी’ जैसी सुपर हीट फिल्म से लोगो का मनोरंजन किया |

About Amitabh Bachchan Biography

https://khabariduniyaaa.blogspot.com/2019/07/face-app-kya-hai-ye-kaise-use-kare.html

https://khabariduniyaaa.blogspot.com/2019/06/6000-1-stallion-mare-colt-filly-ponies.html


(2)      राजनीति करियर :- 26 july 1982 को कुली फिल्म की सूटिंग चल रही थी , सूटिंग के दौरान उन्हें एक एक्शन सिन में बहुत जोरो से चोट लगी “ दोस्तों हुआ कुछ यूँ की “पुनीत इसर” ने अमिताभ बच्चन को मुक्का मरना था और अमिताभ बच्चन को मेज से टक्करा कर निचे गिरना था लेकिन lजैसे ही वे मेज की तरफ कूदे मेज का कोना उनके पेट में जा लगा जिसकी वजह से उनका काफी खून बह जाया और हालत गंभीर हो गया की ऐसा  लगा की वे अब नही बचेगे , लेकिन डॉक्टर के कोशिश और उनके चाहने वाले की दुआए कम आई और इनका इलाज सफल रहा | और उसके बाद 1983 में उनकी वो फिल्म ‘कुलि’ सुपर हिट रही और उस साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी | कुली फिल्म में चोट लगने के बाद उन्हें लगा की वो अब फिल्में  नही कर पायेगे | १९८४ में अमिताभ बच्चन ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से सन्यास ले लिया और अपने पुराने मित्र राजीव गाँधी के सपोर्ट में राजनीती में कूद पड़े इन्होने इलाहाबाद लोक सभा सिट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एच एन बहुना को हराकर लोक सभा पहुचे | इन्होने 3 साल बाद ही इस्तीफा दे दिया | त्यागपत्र के पीछे इनके भाई का बोफोर्स विवाद में न्यूज़ पेपर में नाम आना था ,जिसके लिए इनको अद्दालत में जाना पड़ा | इनके पुराने मित्र अमर सिंह जी ने इनकी कंपनी ABCL फेल हो जाने के कारण आर्थिक संकट के समय इनकी मदद की |इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह की राजनितिक पार्टी ‘समाजवादी पार्टी’ को सहयोग देना सुरु किया | जाया बच्चन ने ‘समाजवादी पार्टी’ ज्वाइन कर ली राज सभा के सदस्य बन गई , और अमिताभ बच्चन ने इस पार्टी के लिए समर्थन देना जरी रखा जिसमे राजनितिक अभियान अर्थात प्रसार प्रचार सामिल था |




(3)      टेलीविज़न कारियर :- ABCL कंपनी के फैल होने के कारण अमिताभ बच्चन को गहरी आर्थिक संकट में डाल दिया था जिससे उभरने के लिए कई बेकार के फिल्म भी साईन कर ली | इस बिच एक टेलीविज़न के शो KBC में होस्ट करने का ऑफ़र मिला | इस कार्यक्रम को तत्काल बड़ी सफलता मिली | कहा जाता है की अमिताभ बच्चन ने इस कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए साप्ताहिक 25 Lakh रूपये लिए थे | जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक संकट से उभरने में काफी बल मिला | हर साल इस शो के सीरिज आती है और अभी भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते है| 


अमिताभ बच्चन के प्रेम प्रसंग (LOVE AFFAIRS OF AMITABH BACHCHAN) :-


  80 के दसक के ऐसा कलाकार थे जिन्हें हर कोई चाहता था | वे भी एक समय था जब हर जगह इनके ही चर्चे हुआ करते थे | यह कैसे उठते कैसे बैठते है , कब क्या करते है और सबसे दिलचस्प बाते था की किस हेरोइन को पसंद करते है | इनके जीवन में शादी से पहले  3 हेरोइनो के साथ नाम जोड़ा गया |

(1)      परवीन बाबी :- सबसे पहले थी परवीन बाबी जिसके साथ उन्हों ने ‘अमर अकबर एन्थोनी’ , ‘नमक हलाल’ जैसी कई फ़िल्मो में साथ कम किया तथा बहुत समय इनके साथ बिताया | एक बार परबीन बाबी ने कहा भी था की मिस्टर बच्चन उनपर मरते है |

(2)      जीनत आमान :- दूसरी बार इनका नाम जीनत आमान के साथ जोड़ा गया पर इस बात को कभी इन्होने स्वीकार नही किया यह सिर्फ अफवाह थी यह बोल के ख़तम कर दिया |

(3)      रेखा :- अब इनका नाम अभिनेत्री रेखा के साथ जुडा जो काफी हद तक सही भी था | यह दो अनजाने फिल्म के सेट पर पहली बार रेखा से मिले थे |यह जोड़ी बॉलीवुड के सब से पसंदीदा जोड़ी बनी , धीरे – धीरे इनका मिलना जुलना काफी बढ़ गया और प्यार के चर्चे मिडिया तक फैल गई तथा यहाँ तक थी की दोनों चुपके - चुपके शादी कर ली है | यह बाते जाया बच्चन को सहन नहीं हुई , अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम करने को साफ – साफ माना कर दिया और इस किस्सा को यही ख़तम कर दिया |

अमिताभ बच्चन का शादी और बच्चे ( AMITABH BACHCHAN’S MARRIAGE OR CHILDREN):-
Amitabh Bachchan Biography in Hindi,अमिताभ बच्चन जीवनी - Biography of Amitabh Bachchan in Hindi Jivani
BIOGRAPHY OF AMITABH BACHCHAN

इनकी शादी 3 june 1975 को अभिनेत्री जया भादुडी से हुई है | अमिताभ बच्चन और जया भादुडी दोनों पहली बार पुणे के अभिनय संस्थान में मिले थे | फिर फिल्म गुड्डी के सेट पर ऋषि केश मुखर्जी ने इन दोनों को मिलावाया  और फिर धीरे – धीरे  अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का मिलना जुलना  गया और यही से दोनों में प्यार का सिलसिला शरू हो गया | दोनों पहली बार 1972 में आई फिल्म “बंसी बिरजू” में नजर आये थे |

(1)      श्वेता बच्चन नंदा :- श्वेता बच्चन नंदा की शादी निखिल नंदा से हुई है जिनकी एक बेटी “नव्या नवेली नंदा” और एक बेटा “अगस्त्या नंदा” |

(2)     अभिषेक बच्चन :- अभिषेक बच्चन भी एक अभिनेता है , इनका विवाहअभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन से हुई है जिनकी एक पुत्री है आराध्या “बच्चन” |

अमिताभ बच्चन का ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट (AMITABH BACHCHAN’S BRAND AMBASSADOR LIST) :-


अमित जी फिल्म जगत के ऐसे प्रसिद्ध अभिनेता है जिसे हर कोई अपनी कंपनी के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहता है जिससे उनके नान से ही कंपनी चल जाय | इसके लिए लोग इन्हें मुहं मांगी रकम देने को तैयार है परन्तु इन्होने गुजरात पर्यटन को बदावा देने के लीए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कहने पर यह गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर बने , जिसके लिए इन्होंने एक रुपया भी चार्ज नही किया पूरी तरह से फ्री में किया | और पल्स पोलियो जैसे मुद्दों पर फ्री में कम किया है |

 इन्होने जिस प्रमुख ब्रांड को चुना है उसमे से कुछ लिस्ट इस प्रकार है :-

·          गुजरात टूरिज्म

·          पल्स पोलियो

·          आइसिआइसिआइ बैंक

·          जस्ट डायल

·          कैडबरी

·          तनिष्क लेटेस्ट टीविसी

·          पारकर

·          इको फ्रेंडली क्लीनिंग प्रोडक्ट

·          कलयाण ज्वेलर्स

·          मारुती सुजुकी कार

·          नवरतन तेल

·          जेन मोबाइल

 इसके अलावे और भी कई ब्रांड है जिसके वह एम्बेसडर हैं |
About Amitabh Bachchan Biography

 अमिताभ बच्चन को मिलने वाले अवार्ड्स की लिस्ट (AMITABH BACHCHAN’S AWARDS LIST ) :-


इनको अपने कैरियर में अनगिनत अवार्ड्स मिले है जिसमे इनके अभिनय को सराहनीय मान कर मनोरंजन के चेत्र में सन् 1984 में इन्हें “पद्मश्री” पुरूस्कार से तथा 2001 में “पदम् भूषण” पुरुस्कार से सम्मानित किया गया . उसके बाद सन् 2015 में इन्हें “पदम् आभूषण” से भी सम्मानित किया गया |

इनके कुछ प्रमुख अवार्ड्स उनकी फिल्मो के अनुसार –

अवार्ड्स
जीते गए अवार्ड्स की संख्या
सिविलियन अवार्ड्स
5
होनरी डॉक्टरेट
8
नेशनल होनर्स
12
नेशनल फिल्म अवार्ड्स
5
एशियन फिल्मफेयर अवार्ड्स
1
स्क्रीन अवार्ड्स
11
आइफा अवार्ड्स
5
फिल्मफेयर अवार्ड्स
15
पबॉलीवुड अवार्ड्स
3
अप्सरा फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोडूस गिल्ड अवार्ड्स
4  
इंडियन टेली अवार्ड्स
4 
इंडियन टेलीविज़न अवार्ड्स
1
बिग टेलीविज़न अवार्ड्स
2
स्टार परिवार अवार्ड्स
1
स्टारडस्ट अवार्ड्स
12
बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड्स
5
इंटरनेशनल अवार्ड्स
16
जी सिनें अवार्ड्स
6
इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड्स
7
अन्य अवार्ड्स
अनगिनत

                            

आय और प्रोपटी (INCOMES AND PROPATIES):-


 अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की इतनी बड़ी हस्ती की इनकी आय को सब्दो में बताना बहुत मुस्किल है | आज ये बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओ में से एक है | इनकी कुल सम्पति की जानकारी सिर्फ अनुमान ही लगया जा सकता है पूरी जानकारी किओ भी नही बता सकता अमिताभ बच्चन को छोड़ कर |

इनकी कुल सम्पति की जानकारी इस प्रकार है :-

वार्षिक आय (Annual इनकम )
1 हज़ार करोड़
फिल्म के रोल के लिये (Movies Remuneration)
20 करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement)
5 करोड़
दान के लिये (Donations)
2 करोड़
इनकम टैक्स (Income Tax)
80 करोड़
लक्ज़री कार (Luxury Car )
18 करोड़
निवेश (Investments)
165 करोड़
अन्य अनुमानित आय (Other Income)
500 करोड़ लगभग
(वर्ष 2018 में )
चल सम्पति (Movable Property)
450 करोड़
अचल सम्पति (Inmovable Property)
550 करोड़
ज्वेलरी (Jewellery)
65 करोड़
घड़ियाँ (Watches)
5 करोड़
पेन (Pen)
10 लाख
बैंक बैलेंस (Bank Balance)
8 हज़ार करोड़
                                         
मुंबई में इसके अलावे इनके पास 15 करे , इलाहाबाद , भोपाल , नोएडा , अहमदाबाद और गाँधी नगर में प्रोपर्टी है तथा कई जगह कृषि भूमि भी खरीदी है |

अमिताभ बच्चन के पसंद और नापसंद (LIKE AND DISLIKE 0F AMITABH BACHCHAN) :-


यह बहुत ही सुलघे हुए इन्सान है इनकी पसंद और नापसंद सामान्य लोगो की तरह ही है | उसका विवरण कुछ इस प्रकार है         

पसंदीदा कलर (Favourite Colour)
वाइट
पसंदीदा खाना (Favourite Food)
भिन्डी की सब्जी और रोटी
पसंदीदा मिठाई (Favourite Deserts)
जलेबी , खीर , गुलाब जामुन
पसंदीदा परफ्यूम (Favourite Perfume)
लोमानी
पसंदीदा कार (Favourite Car)
BMW , मर्सडीज
पसंदीदा ऑउटफिट (Favourite Outfit)
कुर्ता-पायजामा
पसंदीदा अस्सेस्सोरिस (Favourite Asserssories)
फिरोजा(Light Blue) कलर का स्टोन वाला ब्रेसलेट
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)
दिलीप कुमार (बॉलीवुड)
पसंदीदा गेम (Favourite  Game)
क्रिकेट
पसंदीदा क्रिक्केटर (Favourite Cricketor )
युवराज सिंह , हरभजनसिंह
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actoress)
वहीदा रहमान
पसंदीदा गायक (Favourite Singer)
लता मंगेशकर और किशोर कुमार
पसंदीदा गाना (Favourite Song)
ओ साथी रे
पसंदीदा फिल्म (Favourite  Film)
कागज के फूल , गंगा जमुना , ब्लैक , सकेयरफेस , गोन विथ डी विंड  
पसंदीदा स्थल (Favourite Place)
लन्दन , स्वीटजरलैंड























About Amitabh Bachchan Biography



अमिताभ बच्चन के कुछ बेस्ट डायलॉग (SOME BEST DIALOGUES OF AMITABH BACHCHAN) :-



                                     


अनिताभ बच्चन के फिल्मो की तरह ही उनके बोले गए डायलॉग भी बहुत पॉपुलर हुए | “शोले” फिल्म का उनका मजाकिया भरा एक सवांद – “तुम्हारा नाम क्या है बसंती” को ही देख लीजिये यह डायलॉग हर किसी के जुबान पर रहता है 

महानायक अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग जो आज भी नए लगते है
                       
    

    फिल्म
             डायलॉग
  मुकदर का सिकंदर
गोवर्धन सेठ समंदर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में डुबकी नही लगाया करते |
  सिलसिला
मैं और मेरी तन्हाई .... अक्सर ये बाते करते है |
  जंजीर
ये तुम्हार बाप का घर नहीं , पुलिस स्टेशन है , इसलिए सीधी तरह खड़े रहो |
  अग्निपथ
पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान , बाप का नाम दीनानाथ चौहान , माँ का नाम सुभाषिनी चौहान ,गावं मंडवा , उम्र 36 साल |
  कालिया
हम जहाँ खड़े होते है , लाइन वही से शुरू होती है |
  कालिया
आपने जेल की दीवारों और जंजीरों का लोहा देखा है , जेलर साहब ,कालिया की हिम्मत का फौलाद नहीं देखे |
  नमक हलाल
I can talk English , i can walk English ,
I can laugh English , because English is a
 very funny language
  नमक हराम
हैं किसी माई के लाल में हिम्मत , जो हमारे सामने आये
  दीवार
आज मेरे पास बंगला है , गाड़ी है , बैंक बैलेंस है क्या है तुम्हारे पास ?
  दीवार
मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता |
  दीवार
जाओ पहले उस आदमी का साईन लेके आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था , पहले उस आदमी का साईन लेके आओ जिसने मेरी माँ को गली देकर नौकरी से निकल दिया था , पहले उस आदमी का साईन लेके आओ जिसने मेरे हाथ पे ये किख दिया था .. ये उसके बाद , उसके बाद मेरे भाई , तुम जहाँ कहोगे मैं वहां साईन कर दूंगा
  लावारिस
अगर अपनी माँ का दूध पिया है तो सामने आ |
  लावारिस

  शंहशाह
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है , नाम है शंहशाह |
  आनंद
आनंद मरा नही आनंद मरते नहीं |
  डॉन
डॉन को पकड़ना मुस्किल ही नहीं नामुनकिन हैं |
  शराबी
मूंछे हो तो नत्थू लाल जैसी वरना ना हो |
  डिपार्टमेंट
मेरी हिस्ट्री जनता नही है तू , मेरे शरीर में हड्डी कम टाँके ज्यादा हैं |
  सरकार
मुघे जो सही लगता है मैं करता हु , फिर चाहे वो भगवान् के खिलाफ हो ,कानून के खिलाफ हो या पुरे सिस्टम के खिलाफ |
 मोहब्बतें
परम्परा , प्रतिष्ठा , अनुसाशन .. ये इस गुरुकुल के तीन स्तम्भ है .ये वो आदर्श हैं जिसने हम आपका आने वाले कल बनाते है |



अमिताभ बच्चन के विवाद (CONTROVERSY OF AMITABH BACHCHAN ):-


इनके जीवन में कई विवाद हुए जिसके वजह से इनके निजी जीवन और करियर पर बहुत बुरा असर हुआ उनमे से कुछ विवाद इस प्रकार है

(1)      पनामा पेपर्स विवाद :- सबसे पहली बार सन् 1993 में पनामा पेपर्स विवाद में इनका नाम आया | जिसमे ,ऐसा कहा गया की यह विदेशी शिपिंग कंपनी में डाइरेक्टर के पद पर थे , पर इन्होने इस बात से इंकार किया थ विवाद आज भी चल रहा है

(2)      बोफोरसतोप  घोटाला :- दूसरी बार इनका नाम 1996 में बोफोरस तोप घोटाला में आया | जिसमे उनपे ये आरोप था बोफोरस तोप खरीदने के लिए भारत ने स्वीडन कंपनी से सौदा किया , जिसमे कुछ लोग सामिल थे , जिन्हें कमिसन भी मिला इसमें कमिसन लेने वाले में एक स्वीडन अख़बार ने इनका भी नाम सामिल कर लिया तथा आरोप लगाया | यह मुद्दा लन्दन सरकार के समक्ष चला , जिसमे साडी जाँच के बाद निर्दोस साबित हुवे तथा अख़बार कंपनी को इनसे माफी मांगनी पड़ी |



इसके अलावा और भी कई विवाद है जिसमे यह गहरे गए जैसे – 1995 का ABCL कंपनी मामला , 2007 का UP का दम कैम्पेन मामला , 2017 में पिंक मूवी के बाद महिला मुद्दे के सम्बंधित विवाद में इनको घसीटा गया |





सोशल मिडिया पर अमिताभ बच्चन (AMITABH BACHCHAN ON SOCIAL MEDIA):- 

अमिताभ बच्चन फिल्मो में ही नही सोशल मीडिया पर भी अपना जादू बिखेडा है यह आय दिन अपना पोस्ट  सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स तक पहुचाया करते है | ये FacebookInstagram  , twitter  जैसे सोशल मीडिया पर है |  Facebook पर इनके पेज को 30 Millions like ,  Instagram पर 13 millions Followers और twitter  पर 37 Millions+ Followers है |





इस पोस्ट के माध्यम से आप सबको मिस्टर अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है | I HOPE की मेरी ये पोस्ट आप सबको जरुर पसंद आया होगा , इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और MOUTH PUBLISH करे जिससे दुसरे भी मेरी पोस्ट पढ़ सके |



एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Sandar ����✋��
बेनामी ने कहा…
Sandaaaar
Prakash keshri ने कहा…
Bahut badhiya information diya bhai ...
बेनामी ने कहा…
Salman khan ka biopic likho
बेनामी ने कहा…
amit ji ka love afair puri likhte to or maza atta padne me
Jordan ने कहा…
Nice yarr constant Acha hai

Par agar size thodi badi Hoti tho or acha Lagta.