DMCA.com Protection Status हाथी के बारे में रोचक जानकारी Elephant के बारे में जानकारी Facts about Elephant

Amazon

Translate

हाथी के बारे में रोचक जानकारी Elephant के बारे में जानकारी Facts about Elephant

What are elephants natural habitat?

What are facts about the Indian elephant?

हाथी के जीवन के बारे में रोचक जानकारी Facts about Elephant :-

elephant baby and mother facts baby elephant videos for kids 20 facts about elephants little known facts about elephants 10 facts about elephants african elephants facts for children elephant fun fact amazing facts about elephants

Facts-about-Elephant




हाथी ज़मीन पर रहने वाला सबसे बड़ा स्तनपायी (Mammal) प्राणी है। मुख्य रूप से हाथी एशिया और अफ्रीका महाद्वीप के बड़े-बड़े मैदानों में पाए जाते हैं। हाथी की तीन प्रजातियाँ होती हैं। उनमें से केवल दो प्रजातियाँ ही जीवित हैं : ऍलिफ़स तथा लॉक्सोडॉण्टा तथा तीसरी प्रजाति मॅमथस है | वर्तमान समय में हाथियों की केवल दो प्रजातियां जीवित हैं, ऍलिफ़्स (Elephas) तथा लॉक्सोडॉण्टा (Loxodonta). इनके इलावा एक ओर भी प्रजाति मॅमथस थी जो कि अब विलुप्त हो चुकी है. ऍलिफ्स प्रजाति अफ्रीका में पाई जाती है और लॉक्सोडॉण्टा भारत में |






     Elephant’s Skin :-


  • हाथी की त्वचा स्लेटी रंग की होती है। जिस पर झुर्रियाँ पायी जाती हैं। एक व्यस्क हाथी की त्वचा की मोटाई 3 सेंटीमीटर तक होती है। आश्चर्य की बात यह है कि यह त्वचा बेहद कोमल होती है और मक्खी, मच्छर, कीड़े, मकोड़े आदि इसे आसानी से भेद सकते हैं। कुछ हाथी सफ़ेद रंग के भी होते हैं जिन्हें एल्बिनो कहा जाता है। इन हाथियों को पवित्र माना जाता है और इनसे कोई काम नहीं लिया जाता।



     Elephant’s Ears :-


  • अफ्रीकन हाथियों के कान भारतीय हाथियों से बड़े होते हैं । अफ्रीकन हाथियों के कानों का उपयोग वेटिंलेशन के लिए किया जाता है ।

  • हाथी के शरीर का सबसे मुलायम हिस्सा उनके कान के पीछे होता है जिन्हें knule कहते हैं । हाथीयों को संभालने वाले महंत अपने पैरों का उपयोग करके knukle के जरिए हाथियों को निर्देश देते हैं ।

  • हाथी के कान सुनने के अलावा शरीर का तापमान कण्ट्रोल करने में भी काम आते है । हाथी बार बार अपने कान हिलाकर शरीर की गर्मीबाहर निकालता हैं ।

  • इतने बड़े कान होने के बाद बावजूद भी हाथी की सुनने की क्षमता कम होती है ।






      Elephant’s Trunk :-


  • एक हाथी का बच्चा अकसर आराम के लिए अपनी सूँड चूसता है |

  • हाथी की सूंढ़ में 50000 से भी ज्यादा स्नायु होते है । हाथी अपनी सूंढ़ से एक छोटी सी सुई को भी उठा सकता है।

  • एक व्यस्क हाथी अपनी  सूंढ़  में लगभग  लीटर पानी भर लेता हैं|

  • हाथी की सूंढ़ ऊपरी होंठ और नाक से जुड़ी होती है ।

  • एक हाथी पानी की गंध को 4.5 किलोमीटर की दूरीसे सूंघ सकता है ।




 
यह भी पढ़े ⇓

Amitabh Bachchan Biography

Salman Kkhan Biography

Face App Kya Hai ? Ye Kaise Use Kare

50 facts about dogs

     Elephant’s Teeth :-


  • हाथी के दाँत उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते हैं |






     Elephant’s Legs :-

  • हाथी अपने पैरों का उपयोग सुनने के लिए भी करते हैं । जब हाथी चलते हैं तो जमीन में एक विशेष प्रकार का कंपन पैदा होता है । इस कंपन से हाथी दूसरे हाथियों के बारे में जान लेते हैं ।

  • हाथी एक एक अकेला ऐसा जानवर है, जो की कूद नही सकता और जिसके चार घुटने होते है ।

  • हाथी आमतौर पर 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलते हैं ।

  • हाथी भी मनुष्यों की तरह Right  या  left handed होते हैं ।






     Elephant’s Eyes :-


  • हाथी की आँख छोटी होती है और उसकी दृष्टि भी कमजोर होती है।





     Elephant’s Age :-


  • हाथियों का जीवन काल औसतन  70 साल तक का ही होता है ।




     Elephant’s Height And Weight :-


  • जवान अफ्रीकन हाथी का वजन लगभग 6,160 किलोग्राम तक होता है और भारतीय हाथियों का 5000 किलोग्राम तक ।

  • जवान अफ्रीकन हाथी की लंम्बाई 13 फीट तक बढ़ जाती है और भारतीय हाथियों की 10 फीट ।

  • नव जन्में हाथी की लंम्बाई लगभग 83 सेंटीमीटर और वजन 112 किलोग्राम तक का होता है |






     Elephant’s Eat :-


  • हाथी दिन के 16 घंटे सिर्फ खाने में ही बिता देते हैं । हाथी लगभग एक दिन में 120 किलो तक भोजन खा जाते हैं ।

 

     Elephant’s Voice :-

  • हर हाथी की गरज़ भी हम मनुष्यों की आवाज की तरह भिन्न होती है ।

  • अगर किसी झुंड का एक हाथी मर जाए तो सारा झुंड अजीब-अजीब तरह से गरज़ कर शौक मनाता है ।

    

     Elephant’s Sleep :-

  • हाथी लेट कर नही बल्कि खड़े होकर ही सोते हैं । 

  • चूँकि हाथी दिन के 16 घंटे सिर्फ खाने में ही बिता देते हैं इसलिए हाथी दिन में बहुत कम सोते हैं | बस ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे ।





     Elephant’s Born :-

  • मादा हाथी हर 4 साल में एक बच्चे को जन्म देती है । मादा हाथी का गर्भकाल औसतन 22 महीने तक का होता है । 1 प्रतिशत मामलों में जुडवा बच्चे जन्म लेते हैं । नव जन्में हाथी की लंम्बाई लगभग 83 सेंटीमीटर और वजन 112 किलोग्राम तक का होता है |

  • हाथियों में यौवन अवस्था आमतौर पर 13 या 14 साल की आयु में आ जाती है ।

  • नर हाथी 12 से 15 साल की आयु के बीच झुंड़ छोड़ देते हैं । 



   Elephant Baby Facts :-

      बेबी हाथी तथ्य

  • गर्भकाल: 18 - 22 महीने

  • जन्म वजन: के बारे में २५० पाउंड

  • ऊंचाई: लगभग 3 फीट लंबा

  • लगभग 99% बछड़े रात में पैदा होते हैं |

  • बछड़ों उनके माथे पर घुंघराले काले या लाल बालों के साथ पैदा होते हैं |

  • बछड़ों एक दिन में लगभग 3 गैलन दूध पीते हैं |



 
What age do Elephants grow tusks? How do elephants brush their teeth? What are facts about African elephants? What are facts about Indian elephant? Are elephants pack animals? How strong are elephants? What are elephants natural habitat? What are facts about the Indian elephant?
Add caption


       Facts about Elephant 

       हाथी के बारे में रोचक जानकारी 

       Elephant के बारे में जानकारी 


  1. हाथी साफ सुथरा रहना पसंद करते हैं, और हर रोज नहाते हैं ।. हाथी लंम्बे समय तक पानी में तैर सकते हैं

  2. हाथी कभी भी आपस में नही लड़ते.अगर किसी हाथी को कोई चोट लगती है तो दूसरा  हाथी उसकी सहायता जरूर करता है ।

  3. जानवरों में  हाथियों का दिमाग सबसे बड़ा होता है ।

  4. मादा हाथी बहुत बड़े झुंड़ो में रहती हैं जिन का नेतृत्व एक बूढ़ी मादा हाथी करती है ।

  5. अब तक दुनिया में प्राप्त हुए भिन्न जीवाश्मों से पता चला है कि आज से 5 करोड़ साल पहले हाथियों की करीब 170 प्रजातीयां विकसित थी। यह जीवाश्म ऑस्ट्रेलीया और अंर्टाकटिका को छोड़ सभी महाद्वीपों में पाए गए हैं ।






What age do Elephants grow tusks?hathi dant kay roop mein jana jata hai
hathi dant joe prakar
hathiyon kay dant set
hathi dant kay liye
hathi kay danton kaa upayog
african hathi dant
hathi kay danton key chaviyan
african hathiyon tathyadant

How do elephants brush their teeth?

Are elephants pack animals?

How strong are elephants

elephant teeth known as elephant teeth which type

elephants teeth sets

    elephant teeth for

    uses of elephant teeth

    african elephant teeth

    images of elephant teeth

    african elephants facts teeth






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ