DMCA.com Protection Status ब्लैक फंगस क्या है, ब्लैक फंगस के कैसे बचे Black Fungus Kya Hai

Amazon

Translate

ब्लैक फंगस क्या है, ब्लैक फंगस के कैसे बचे Black Fungus Kya Hai

ब्लैक फंगस क्या है, ब्लैक फंगस कैसे होता है, ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है, ब्लैक फंगस के कैसे बचे, ब्लैक फंगस में क्या होता है, ब्लैक फंगस का इलाज क्या है?

Black Fungus Kya Hai, What is Black Fungus in Hindi, Causes of Black Fungus in Hindi, Symptoms of Black Fungus in Hindi, Preventions of Black Fungus in Hindi, Treatment for Black Fungus in Hindi

 

हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आपलोग? खबरिदुनियाँ (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है|

आज हम जानेगे की ब्लैक फंगस क्या है, ब्लैक फंगस कैसे होता है, ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है, ब्लैक फंगस के कैसे बचे, ब्लैक फंगस में क्या होता है, ब्लैक फंगस का इलाज क्या है? ब्लैक फंगस से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में|

 

Black Fungus Kya Hai, What is Black Fungus in Hindi, Causes of Black Fungus in Hindi, Symptoms of Black Fungus in Hindi, Preventions of Black Fungus in Hindi, Treatment for Black Fungus in Hindi

Black Fungus Kya Hai


    ब्लैक फंगस क्या है
    ?

    Black Fungus Kya Hai?

    What Is Black Fungus?

    ब्लैक फंगस का मेडिकल नाम म्यूकॉरमायकोसिस है। जो कि एक दुर्लभ व खतरनाक फंगल संक्रमण है।

    जो लोग डायबिटीज जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं उन लोगों को ये ब्लैक फंगस की बीमारी ज़्यादा हो रही है। ब्लैक फंगस एक तरह के फंगस या फफूंद से फैलती है। इस फंगस के जीवाणु वातावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं। वैसे तो इन बीजाणुओं का कोई ख़ास दुष्प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन जिन लोगों की इम्युनिटी बेहद कमज़ोर है उन्हें ये अपना शिकार बना लेते हैं। ब्लैक फंगस रोग में आँखों की नसों के पास फंगस इंफेक्शन जमा हो जाता है जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है और आंखों की रोशनी चली जाती है। कोरोना से संक्रमित और ठीक हुए मरीजों में भी ब्लैक फंगस के लक्षण देखे जा रहे हैं क्योंकि कोरोना संक्रमितों का इम्युनिटी सिस्टम बेहद कमज़ोर हो जाता है। कमज़ोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए ये जानलेवा साबित हो रहा है। यह संक्रमण अक्सर शरीर में साइनस, फेफड़े, त्वचा और दिमाग पर हमला करता है|

     

     

    ब्लैक फंगस फैलने के क्या कारण है?

    Black Fungus Failne Ke Kya Karan Hai?

    What is the cause of Black Fungus outbreak?

    यह संक्रमण मुकोर (Mucor) नामक कवक से होता है। जो वातावरण में सदा मौजूद रहते हैं।

    नाक में इरिटेशन के साथ स्किन में भी इरिटेशन होती है।

    यह फंगल इन्फेक्शन नाक के जरिए दिमाग और आंखों पर असर करता है। नाक और आंख से होता हुआ यह संक्रमण दिमाग तक जाता है।

    आंखों में सूजन होती है। साथ ही साथ काले धब्बे भी दिखने लगते हैं।

    डायबिटीज वाले पेशेंट कमजोर इम्युनिटी वाले पेशेंट का ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरा है।

    सही समय पर इसका इलाज ना हो पाए तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

    शुरुआत में ही अगर सही से ट्रीटमेंट नहीं कर पाए या इस बीमारी का पता नहीं चल पाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है।

    डॉक्टरों ने बताया है। कि इस बीमारी का इलाज तो है। लेकिन अगर सही समय पर इसका पता चल जाए तो इसे पूरी तरह सही किया जा सकता है।

    यह बीमारी आंखों के पीछे होती है।

    कोरोना की पहली लहर में ही गुजरात में इसके कई केस देखने को मिले थे।

    इस समय रोजाना 15 से 20 केस पिछले दो हफ्तों से सामने आ रहे हैं।

    ऐसे मरीज जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है। और जिन का ब्लड कैंसर का ट्रीटमेंट या फिर लिवर ट्रांसप्लांट हुआ है। या फिर किडनी की समस्या है। उन्हें इनका संक्रमण जल्दी हो सकता है।

    म्यूकार्माइकोसिस (Mucarmycosis) सभी उम्र के लोगों में होता है।

    इस इन्फेक्शन से बचने के लिए हमें बिल्कुल वैसे ही सावधानी बरतनी है जैसे हम कोरोनावायरस से बचाव के लिए करते हैं।

    हमें ज्यादा से ज्यादा अपने शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखना होगा क्योंकि या इंफेक्शन 90% डायबिटीज के मरीजों में पाया गया है।

     

     

    ब्लैक फंगस के क्या लक्षण है?

    Black Fungus Ke Kya Lakshan Hai?

    What are the symptoms of Black Fungus?

    ·         सिर में तेज़ दर्द होना

    ·         आंखों में रेडनेस,आँखों का लाल होना

    ·         आँखों में बार बार पानी आना

    ·         आँखों को आगे पीछे करने में दिक्कत महसूस होना या दर्द होना

    ·         नाक बंद हो जाना

    ·         आंखों, चेहरे और नाक पर सूजन का आना

    ·         नाक के ऊपरी हिस्से पर त्वचा का सड़ जाना, काली पपड़ी जम जाना

    ·         नाक का रंग बदल जाना

    ·         बुखार का होना

    ·         किसी किसी स्थिति में खून की उल्टी भी हो सकती है

    ·         यह इन्फेक्शन नाक से शुरू होकर जबड़े और दिमाग तक पहुँच जाता है जिससे शरीर की कार्यक्षमता कम हो जाती है।

     

     

    ब्लैक फंगस का इलाज क्या है? ब्लैक फंगस से बचने के उपाय?

    Treatment for Black Fungus in Hindi?

    How to prevent from black fungus in hindi?

    अभी हमने जान की ब्लैक फंगस क्या है? अब हम जानेगे की ब्लैक फंगस का इलाज क्या है?  डॉक्टरों और कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये बीमारी ज़्यादातर कमज़ोर इम्युनिटी वाले लोगों को ही अपना शिकार बना रही है इसलिए अपने खान पान में सुधार लाएं। सेहतमंद चीजें खाएं, ऑयली फ़ूड से परहेज करें। सब्जियां और फलों को अच्छे से धोकर खाएं क्योंकि ये फंगस सब्जियों में आसानी से जम जाता है। पर्याप्त व्यायाम करें जिससे आपका इम्यून सिस्टम बेहतर हो सके।

     

    किसे है ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा?

    Who is at greater risk of Black Fungus?

    यह फंगल इंफेक्शन किसी भी उम्र व लिंग के लोगों को हो सकता है। हम अपनी जिंदगी में कई बार इसके संपर्क में आकर ठीक भी हो जाते होंगे और हमें पता भी नहीं लगता। क्योंकि, हमारा इम्यून सिस्टम म्यूकॉरमायकोसिस के खिलाफ आसानी से लड़ सकता है। मगर, जिन लोगों में किसी गंभीर बीमारी या दवाइयों के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, उन्हें इस फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। जैसे-

    ·         एचआईवी या एड्स

    ·         कैंसर

    ·         डायबिटीज

    ·         ऑर्गन ट्रांसप्लांट

    ·         व्हाइट ब्लड सेल का कम होना

    ·         लंबे समय तक स्टेरॉयड का इस्तेमाल

    ·         ड्रग्स का इस्तेमाल

    ·         पोषण की कमी

    ·         प्रीमैच्योर बर्थ, आदि


    म्यूकरमाइकोसिस क्या है?

    What is Mukermycosis?

    Mukermycosis Kya Hai?

    म्यूकोर्मिकोसिस, एक फंगल संक्रमण है | जो व्यक्ति कोरोना वायरस (Covid-19) के रोगी है या रिकवरी हुए है उनके अन्दर इस प्रकार का एक फंगल संक्रमण ज्यादा देखा गया है लेकिन यह किसी भी व्यक्ति को अपने चपेट में ले सकता है | म्यूकोर्मिकोसिस मरीजो को बलैक फंगस का मरीज भी कहा जाता है |

     

     

    अंतिम शब्द :-

    Last Words :-

    इस लेख में ब्लैक फंगस क्या है? What Is Black Fungus In Hindi. के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की बलैक फंगस से बचाव कैसे करें | अगर आप फंगल संक्रमण से दूर रहना चाहते है तो आपको रहन सहन और खान पान पर भी ध्यान देना होगा |

    आपको इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी Doubt आपके मन में है तो आप निचे Comment कर पूछ सकते हैं। यदि आप चाहें की ब्लैक फंगस क्या है (Black Fungus Kya Hai) से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस Post को Social Media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना मत भूलना। यदि आप चाहते हैं की ब्लैक फंगस (Black Fungus) से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना।

    अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे तो अपने फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp) पर जरूर शेयर करे।

    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी बात की कमी या कुछ गड़बड़ी लगी हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं ताकि हम हमारे आर्टिकल में सुधार कर सके और आपको अच्छी जानकारी मिल सके| आप चाहे तो अपने दोस्तों के पास भी यह जानकारी शेयर कर सकते हैं|


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ