DMCA.com Protection Status VFX क्या होता है, VFX का फुल फॉर्म, VFX आर्टिस्ट कैसे बने ?--- VFX Full Form

Amazon

Translate

VFX क्या होता है, VFX का फुल फॉर्म, VFX आर्टिस्ट कैसे बने ?--- VFX Full Form


VFX क्या होता है, VFX का फुल फॉर्म, VFX आर्टिस्ट कैसे बने

VFX Full Form, VFX Kya Hota Hai, VFX Artist Kaise Bane ?



हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग ? खबरिदुनियां (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है |

 

आज हम आपको VFX या VFX आर्टिस्ट के बारे में बताने वाला हूँ | VFX क्या होता है, VFX आर्टिस्ट कैसे बने, VFX के कौशल, VFX में करियर विकल्प, VFX कोर्स, VFX सम्बन्धी संस्थानों, VFX में करियर एवं संभावनाएं और VFX आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?

 

    VFX
    का फुल फॉर्म क्या है ?

    VFX Ka Full Form Kya Hai in Hindi ?

    तो सबसे पहले हम जानेंगे कि VFX Ka Full Form Kya Hai ( Visual effects ). VFX का फुल फॉर्म है Visual effects | Visual effects बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े-बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है यह सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में ऐसी काल्पनिक दुनिया सिन (Fantasy World Seen) को क्रिएट किया जाता है जो असल दुनिया से बिल्कुल ही अलग होता है। |

     

     

    VFX क्या होता हैं ?  

    VFX Kya Hota Hai ?

    Visual effect एक तरह का computer generated image होता है जिसे CGI भी कहते है , जब भी कोई video में आपको ऐसे footage की जरूरत होती है जो की सच में संभव नही है या अगर संभव भी होगा तो बहुत रिस्क होगा ऐसे में film creator Computer से ही ऐसा video बनाते है जिससे लगता है की वाह video एकदम सच है और उसके लिए उनको CGI का इस्तेमाल करना पड़ता है |

    अब आपको एक Example से समझाता हूँ ताकि आप अच्छे से समझ सकेंगे , मान लीजिये की किसी फ़िल्म को स्पेस (Space) मतलब अंतरिक्ष वाली सीन (Scene) की जरूरत है तो क्या ऐसे में फ़िल्म मेकर (Film Maker) को space में जा कर रिकॉर्ड करनी होगी ? जो स्पेस में जाकर सूटिंग करना मुस्किल है | स्पेस में जाना भी किसी के लिए ख़तरे से ख़ाली नहीं है और बहुत ही ज्यादा पैसों की जरुरत होगी | उन पैसो और टाइम को बचाने के लिए ही विजुअल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है | जिससे उनको काफी पैसो की भी बजट होती है, और टाइम की भी |

     

     

    Vfx आर्टिस्ट कैसे बने ?

    VFX Artist Kaise Bane ?

    दोस्तों अब हम जानेंगे की VFX artist kaise bane। आने वाले समय में VFX का कैरियर बहुत ही उज्जवल है क्योंकि दिन प्रतिदिन VFX का इस्तेमाल फिल्मों में बढ़ता ही जा रहा है अगर कोई भी इस फील्ड में आना चाहते हैं तो उसे VFX का कोर्स करना जरूरी है |

    किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से VFX का कोर्स करके फिल्मों में bfx4 टेस्ट का काम कर सकते हैं VFX की अच्छी नॉलेज रखने वाले लोगों को इसके लिए काफी अच्छा पैसा भी दिया जाता है इसके साथ ही प्रतिदिन VFX करने वाले स्पेसलिस्ट की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में यह एक अच्छा करियर विकल्प है |

    1. VFX artist बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छे इंस्टिट्यूट से बीएफ एक्स की डिग्री हासिल करनी होती है बहुत सारे ऐसे पुलिस हैं जो basic classes in art history, drawing, sculpture, animation जैसे प्रोग्राम्स करवाते हैं इसके साथ ही 3D modelling, computer animation, graphics जैसे additional क्लासिक भी करवाते हैं |

    इस फील्ड में महारत हासिल करने के लिए 3 अहम चीजों की जरूरत होती है 1. सबसे पहले तो बीएफ एक्स सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के tools में माहिर होना पड़ेगा |

    2. दूसरा खुद को इस तरह तैयार करना होगा कि किसी भी तरह की वीडियो को देखते ही नजर के सामने ऐसा दृश्य आए जो कि उस मामूली सी वीडियो में photorealistic effect कोक्रिएट करें भव्य और शानदार बना सके |

     

    3. तीसरा VFX artist बनने के लिए composite technique को अच्छी तरह से सीखना बहुत जरूरी है जिसमें blue creen keying, motion tracking, जैसी task शामिल होती है |

    बहुत सारी यूनिवर्सिटीज में भी एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स से रिलेटेड कोर्स कराए जाते हैं। और साथ ही यूनिवर्सिटी द्वारा बहुत से टीवी और फिल्म्स स्टूडियो में internship करने का भी बेहतरीन मौका मिलता है |

     

    VFX Artist Career की शुरुआत आप किसी established VFX company जैसे- Red Chillies Entertainment, Yashraj Films, Reliance Media Works आदि में internship के साथ कर सकते हैं | कई बार इंटर्नशिप के बाद यह कम्पनियां ही freshers को Hire (किराया ) कर लेती हैं |

    इसके अलावा आप अलग-अलग Media houses, news channels, entertainment channels, advertising firms आदि में भी काम कर सकते हैं | अगर आपको animation में रूचि है, तो आप UTV Toons, Maya Entertainment, Crest Animation Studios आदि के साथ काम कर सकते हैं. आप अपना VFX Studio भी खोल सकते हैं |

     

     

    VFX का इस्तेमाल कहाँ होता है ?

    Vfx Ka istemal Kahan Hota Hai ?

    दोस्तों अब हम जानेंगे की vfx ka istemal kahan hota hai . किसी मूवी या वीडियो प्रोडक्शन में किसी सीन को शूट करने में महंगा या खतरनाक हो तो उस सीन को पूरा करने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाता है। बीएफ एक्स से जो भी स्पेशल इफेक्ट ऐड किए जाते हैं वह बिल्कुल असली लगते हैं | और इससे डायरेक्टर का बहुत खर्चा बचता है |

    यह इफेक्ट वीडियो बनाने के साथ में किया जा सकता है या वीडियो एडिट करते समय किया जा सकता है इसलिए वीडियो एडिटिंग में आज के समय में बहुत ज्यादा VFX का इस्तेमाल हो रहा है | हॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर सीन बीएफ एक्स टेक्नोलॉजी से ही बनाए जाते हैं जैसे Titanic, Avengers, Avatar, जैसी फिल्मों में किया गया है |

    आजकल हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी किसी से कम नहीं है क्योंकि अब बॉलीवुड में भी VFX का इस्तेमाल किया जाने लगा है जैसे Krrish, Bahubali, robot, Ravan जैसी फिल्मों में बीएसएफ की वजह से ही यह इतनी वास्तविक और रोमांचक लगते हैं |

    VFX एक सॉफ्टवेयर की मदद से जैसा हम चाहते हैं यह सोचते हैं वैसा ही वीडियो के अंदर सीन क्रिएट कर सकते हैं इस समय कोई भी एक्शन की फिल्में बिना VFX के बनाना असंभव है |

     

     

    VFX कोर्स का नाम

    VFX Course Name 

    1. Diploma in 3D Animation and VFX

    2. Diploma in VFX

    3. Bachelor in Visual Effects 

    4. Bachelor of Arts in Visual Effects 

    5. Bachelor of Science in Animation and VFX

    6. Master of Arts in Animation and VFX

    7. Advanced Program in Visual Effects 

    8. VFX Plus by MAAC

    9. VFX in Film Making by Arena Animation 

    10. BSc in Animation, VFX and Gaming

     

     

    VFX में रोजगार के क्षेत्र :-

    Employment Sector in VFX :-

    इन कोर्सेज को पढ़ने के बाद बहुत सारे फील्ड में काम करने का मौका मिल सकता है जैसे --

    Film and Television Production

    Advertising Agencies

    Game Development

    Web Content Creation

    Educational Programming

    Software creation

     

     

    भारत के टॉप 10 VFX कॉलेज

    India top 10 vfx colleges

    1. National Institute Of Film And Fine Arts

    2. St. Xavier's College

    3. Maya Institute Of Advanced Cinematic (MAAC)

    4. Arena Animation

    5. F X School,

    6. Picasso Animation College,

    7. Mayabious Academy

    8. Toonz Academy

    9. Zee Institute of Creative Art (ZICA)

    10. Whistling Woods International Institute

    इन कॉलेज से डिग्री पूरी पढ़ाई करने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में VFX आर्टिस्ट के पद पर काम कर सकता है और साथ ही इसमें सैलरी भी काफी ज्यादा मिलती है और एक्सपीरियंस होने के साथ-साथ सैलरी में बढ़ोतरी भी होती है |

     

     

    VFX कलाकार का वेतन ?

    Salary of VFX Artist in Hindi ?

    आपने जाना की VFX क्या होता है ? Vfx आर्टिस्ट कैसे बने ? 

    अब आपके मन में ये सवाल आता है की एक VFX Artist Kitna Kamate Hai ? Visual Effects VFX Artist ka Salary Kitna Hota Hai ?

    एक fresher के तौर पर आप 15-20,000 रुपये की मासिक वेतन से शुरुआत कर सकते हैं. Proper experience के बाद आपका annual package 12 लाख या उससे भी अधिक हो सकता है | 

     

    इसके साथ ही अगर आप अपना खुद का VFX Studio खोलते हैं, तो आप किसी कंपनी में नौकरी करने की तुलना में काफी ज्यादा कमा सकते हैं |           


    यह भी पढ़े :-

    ATM से पैसे कैसे निकाले ?

    ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे होता है ?

    Hyperloop क्या है ?

    QR Code क्या होता हैं ?

    नेहा पुरी जीवनी हिंदी


     


     

    VFX Movie Maker Software

    Vfx कोर्स के लिए सीखने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर निम्न है--

    1. Maya Autodesk

    2. Autodesk 3DS Mask

    3. Adobe After Effects

    4. Adobe Creative Cloud

    5.Apple Final Cut Pro

    6. Nuke

    7. Pixar RenderMan

     

    निष्कर्ष Conclusion :-

    इस पोस्ट से रिलेटेड आपका सवाल या कोई सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें |

    इस पोस्ट में VFX या VFX आर्टिस्ट के बारे में बताने वाला हूँ | VFX क्या होता है, VFX आर्टिस्ट कैसे बने, VFX के कौशल, VFX में करियर विकल्प, VFX कोर्स, VFX सम्बन्धी संस्थानों, VFX में करियर एवं संभावनाएं और VFX आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है ? इसकी जानकारी Clearly बताने की कोशिश किया है | मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आया होगा । अगर हाँ तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है |

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ