Video Editor Kaise Bane, Video Editing Me Career kaise Banaye ?
वीडियो एडिटर कैसे बने? वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनाये?
हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग ? खबरिदुनियां (KhabariDuniyaaa) में आपका स्वागत है |
आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया और मनोरंजन जगत का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है | ऐसे समय में विडियो एडिटिंग करियर में एक अच्छा विकल्प बन रहा है | एक विडियो एडिटर के रूप में आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है , इसमें आपको मोशन पिक्चर, केवल और ब्रोडकास्ट विजुअल मिडिया इंडस्ट्री के लिए साउंडट्रैक, फिल्म और विडियो का एडिटिंग का काम करना होता है | इसमें कई छोटे-छोटे विडियो क्लिप को जोड़ कर एक बड़े विडियो को बनाया जाता है | यदि आप भी विडियो एडिटिंग का काम करना चाहते है तो आज हम इस पोस्ट में आपको विडियो एडिटिंग में करियर बनाने के विषय में बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |
Video Editor Kaise Bane |
वीडियो एडिटिंग क्या होता है ?
Video Editing Kya Hota Hai ?
Video editor बनने से पहले हमें इसकी बारे में जानना होगा कि वीडियो एडिटिंग आखिर होता क्या है तो वीडियो एडिटिंग में किसी भी फिल्म या किसी वीडियो जो सूट होता है उसको एडिट करके बहुत सारे वीडियो को उसमें जोड़कर और एक बेहतरीन वीडियो बनाकर जरूरत के हिसाब से उसे एडजस्ट करके डिजाइन करता है जिसके लिए वह घंटों तक उसमें कार्य करता है ।
वीडियो editor वह सारे काम करता है जिसकी वजह से जो वीडियो हम देखते हैं वह हमें आकर्षक लगता है टीवी में आप जितने भी तरह के वीडियो टीवी शोज, मूवीस या विज्ञापन देखते हैं वह सब वीडियो एडिटर का ही कमाल होता है चाहे आप कोई भी वीडियो देखें सब वीडियो एडिटिंग का ही कमाल है ।
विडियो एडिटर वीडियो को अपने तरीके से कितना परफेक्ट बनाता है किस तरह से उस में एनिमेशन डिजाइन डालता है और उसे स्पेशल विडियो मे बदलता है वीडियो एडिटिंग ही कहलाता है ।
विडियो एडिटिंग कितने प्रकार के होता है ?
Types of Video Editing
Video Editing दो तरह की होती है - Linear और Non-linear | Linear Editing में एक Tape से दूसरे Tape पर जरूरी हिस्सों को Copy किया जाता है |
वहीं Non-linear या Digital Editing में Computer Technology की सहायता से On-screen Editing होती है | Digital Editing बहुत Simple व Flexible होती है इसमें समय के साथ Money की भी बचत होती है | आज के समय में Video Editing के इसी Method का उपयोग किया जाता है |
वीडियो एडिटर बनने के लिये शैक्षणिक योग्यता
Qualification for video editor
वीडियो एडिटिंग में करियर बनाने के लिए किसी विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है | वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में कोई भी प्रवेश कर सकता है बहुत अच्छी रचनात्मकता और बहुत सारी कल्पना के साथ | हालांकि एक अच्छे संगठन में काम करने में सक्षम होने और अन्य उम्मीदवारों से आगे बढ़ने के लिये आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी |
वीडियो एडिटिंग के कोर्स में 12वीं के बाद ही प्रवेश लिया जा सकता है | इस फील्ड में डिग्री, डिप्लोमा तथा शॉर्ट-टर्म कोर्स उपलब्ध हैं | अगर आप किसी टीवी चैनल में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है | वीडियो एडिटिंग का कोर्स आज कई निजी संस्थान करा रहे हैं | अच्छे संस्थान से कोर्स करने पर कैंपस प्लेसमेंट में ही नौकरी मिल सकती है | इस कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है |
वीडियो एडिटिंग का कोर्स :-
Video Editing Course :-
वीडियो एडिटिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए ऐसे बहुत सारे कोर्स है जिसे आप कर सकते हैं
Certificate in video editing
Diploma in video editing and TV production
Multimedia and animation
Mass Communication
Diploma in post production
Diploma in audio and video production
Certificate course in non linear editing
एडिटिंग कोर्स कंहा से करे ?
Video Editing Course Kahan Se Kare ?
वीडियो एडिटिंग का कोर्स करने के लिए कुछ अच्छे संस्थान हैं
वीडियो एडिटिंग का कोर्स करने के लिए कुछ अच्छे संस्थान हैं जिनमें --
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया बैंगलोर
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, नोयडा
NRAI स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
एफिटवर्क्स स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आरके फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
वीडियो एडिटिंग कोर्स की फीस और अवधि :-
Video Editing Course Fees :-
डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग :-
अगर आप वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 20 से 30 हजार रुपये होती है। ये 3 से 6 महीने का कोर्स होता है। वंही डिप्लोमा कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख तक होती है। ये 6 महीने से 1 साल का कोर्स होता है।
मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन कोर्स में बैचलर, डिग्री और डिप्लोमा भी होता है। इसमे डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसकी फीस 50 हजार से 70 हजार प्रतिबर्ष होती है। वंही बैचलर डिग्री कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। इसके फीस 50 से 70 हजार प्रतिबर्ष होती है।
मास कम्युनिकेशन
इसके अलावा आप मास कम्युनिकेशन कोर्स करके भी वीडियो एडिटर बन सकते है। ये कोर्स भी डिग्री डिप्लोमा में उपलब्ध है। इसके डिप्लोमा की अवधि 2 बर्ष होती है। इसकी फीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है। बैचलर डिग्री कोर्स 3 साल का होता है। इसकी भी फीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करते है, तो इसकी फीस 5 से 10 हजार प्रतिबर्ष होगी।
रोजगार के क्षेत्र
Employment
Sector
फ़िल्म और टीवी की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्युसन
फ़िल्म प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्युसन या थिएटर संबंधी पर्सनल या फैमिली बिजनेस
पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो
कॉरपरेट एप्लायर (कॉरपरेट ट्रेनिंग विडियो )
फ़िल्म, टीवी और म्यूजिक प्रोडक्शन
विज्ञापन
खुद का पोस्ट प्रोडक्शन हाउस खोल सकते हैं।
आप शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग की एडिटिंग कर सकते है। आजकल तो हरकोई अपनी शादी की वीडियो कैसेट बनवाता है |
आज के समय मे यूट्यूब वीडियो काफी प्रचलन में में है। आप यूट्यूब वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं ।
वीडियो एडिटिंग कितनी सैलरी मिलती है ?
Video Editing Me Salary Kitni Milti Hai ?
वीडियो एडिटर की सैलरी काफी अच्छी होती है | टीवी, मूवी और सभी इंटरनेट वेब वीडियो एडिटर जैसे बड़े पैमाने पर मीडिया के हर क्षेत्र में ऑडियो-विज़ुअल मीडिया में वृद्धि के साथ आजकल उच्च मांग में हैं |
आप किसी प्राइवेट सेक्टर में ही कार्य करते हैं तब भी आपको 20,000 से 25,000 तक सैलरी मिल जाती है | टीवी, मूवी, इंटरनेट वेब वीडियो एडिटिंग जैसे क्षेत्र में अगर काम करते हैं तो इस पर आपको बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है क्योंकि इस सेक्टर में वीडियो एडिटर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है अगर आप अपने कार्य के साथ और अनुभवी होते जाते हैं तो यह सैलरी 50,000 से 10,0000 प्रतिमाह भी हो सकती है |
Free Video Editing Software for PC (2021)
OpenShot
VSDC Free Video Editor
Movie Maker
Lightworks
Shotcut
Blender
HitFilm Express
DaVinci Resolve
VideoPad
iMovies
Quick
Magisto
Splice
KineMaster
Best Free Video Editing Apps for Android (2021)
निष्कर्ष (Conclusion) :-
इस पोस्ट से रिलेटेड आपका सवाल या कोई सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
इस पोस्ट में Video Editor Kaise Bane, Video Editing Me Career kaise Banaye ? इसकी जानकारी Clearly बताने की कोशिश किया है । मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आया होगा । अगर हाँ तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ।
Related
पोस्ट
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे होता है ?
0 टिप्पणियाँ